Skip to main content

कबड्‌डी के 85 किलो भार वर्ग में भाई रूपा और 68 किलो भार वर्ग में फक्कड़ झंडा की टीम रही विजेता

उपमंडल के गांव धर्मपुरा में ग्राम पंचायत व युवा क्लब धर्मपुरा की ओर एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब औैर राजस्थान की कुल 73 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन दिखाते हुए भाई रूपा पंजाब और फक्कड़ झंडा पंजाब की टीमों ने खिताब अपने नाम किया।

कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान ग्राम सरपंच वीर सिंह ने जीवन में खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि खेलों से इंसान का शारीरिक व मानसिक रूप से विकास होता है। खेलों से शरीर सुंदर, मजबूत , चुस्त और फुर्तीला बनता है। ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर युवाओं में खेलों के प्रति खेल भावाना पैदा होती है और युवा नशों से अपने आपको दूर रखकर भविष्य में आगे जाकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर सकते है। वहीं युवा क्लब के सदस्य डॉ. बहादुर सिंह ने बताया कि एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की कुल 73 टीमों ने भाग लिया।

कबड्डी प्रतियोगिता दौरान 68 किलोग्राम और 85 किलोग्राम वर्ग के खेल मुकाबले करवाए गए। प्रतियोगिता में बेहतर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 85 किलोग्राम वर्ग में भाई रूपा पंजाब और चौंके पंजाब की टीमों ने जबकि 68 किलोग्राम वर्ग में फक्कड़ झंडा पंजाब और झन्नीर पंजाब की टीमों ने फाइनल में जगह बनार्ई। 68 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए फक्कड़ झंडा की टीम ने खिताब अपने किया।

इसी तरह 85 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भाई रूपा पंजाब की टीम विजेता बनी। कबड्डी प्रतियोगिता में मंगा माखा, शमशेर रामां पंजाब और दीप नथेहां ने कमेंटेटर की भूमिका अदा की और पंजाबी कविताओं, शायरी, डायलॉक आदि मनोरंजक तरीके से दर्शकों का मनोरंजन किया। अंत में ग्राम पंचायत धर्मपुरा और युवा क्लब धर्मपुरा की ओर से विजेता व उप-विजेता टीमों और खिलाडिय़ों को विशेष इनाम व ट्राफियां देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. बहादुर सिंह, डॉ. सतनाम सिंह, जसकरण सिंह फौजी, गुरतेज सिंह, डॉ. जगदीश सिंह, डॉ. स्वर्णजीत सिंह, संदीप सिंह, प्रगट सिहं सहित कई क्लब सदस्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In the 85 kg weight category, brother Rupa and in the 68 kg weight class, the team of Fakkad flag was the winner.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TBc3Gb

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

कोसली विधायक ने गिनाए एक साल के काम, बोले- नपा भी जल्द बनेगी

कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में कोसली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाए। विधायक लक्ष्मण यादव मंगलवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में एक साल के दौरान 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के 8 माह संकट का समय रहा। उस समय परियोजनाओं से ज्यादा जीवन का सवाल था। कहा कि कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोसली-भाकली के बीच विवाद सुलझा रहे हैं। क्षेत्र में जल्द नगर पालिका बनने की उम्मीद है। बरोदा चुनाव में भाजपा की जीत का दाव किया। विधायक ने कहा कि कृष्णावती नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा क

कोरोना काल में आयुर्वेदिक दवाओं की मांग बढ़ी, 4 माह में जिले के लोग पी गए 2 लाख काढ़ा पाउच, 80 हजार खाई गिलोय की गोली

कोरोनाकाल में कोरोना संक्रमण से बचाव व उपचार के लिए लोगों का एलोपैथी दवाओं की बजाय आयुर्वेदिक दवाओं पर ज्यादा भरोसा बढ़ा है। आयुष विभाग में आए काढ़ा पाउच की लगातार डिमांड बढ़ रही है। जून से लेकर अब तक जिले में 2 लाख काढ़ा पाउच को उबालकर लाेग पी चुके हैं। इसी तरह से गुडुची घनवटी (गिलोय की गोली) की भी खपत जो पहले नाममात्र की होती थी अब काफी बढ़ चुकी है। 80 हजार गिलोय गोली को लोग अब तक आयुष विभाग से ले जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग ने इम्युनिटी बूस्टर के तौर पर विभिन्न जड़ी बूटियों से तैयार काढ़ा पाउच तैयार कर जून माह में प्रदेश भर के जिलों में भेजा था। जिस समय काढ़ा पाउच की सप्लाई भेजी गई थी। उस दौरान भीषण गर्मी थी। लेकिन लोगों ने इसकी परवाह न करते हुए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आयुष विभाग से खूब काढ़ा पाउच लेकर गए। इसी तरह से गिलोय गोली भी लोगों द्वारा खूब ली गई। शुरुआत में घर-घर जाकर बांटे गए थे काढ़ा पाउच : जून में जब पहली बार आयुष विभाग का काढ़ा आया तो अधिकारियों व कर्मचारियों ने घर-घर जाकर, दफ्तरों में काढ़ा पाउच लोगों को बांटे। अब बदले मौसम में और बढ़