
हांसी रोड पर रामराय-गुलकनी गांवों के बीच सड़क पर पलटी तूड़े की ट्राली से देर रात मोटरसाइकिल टकरा गई। इससे मोटरसाइकिल सवार कोर्ट कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक सफीदों कोर्ट में प्यादा के पद पर कार्यरत था और बिहार का रहने वाला था। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सफीदों की नूरसर तालाब कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय संतोष मोटरसाइकिल से गुरुवार देर रात सफीदों से गुलकनी की तरफ जा रहा था। रामराये गांव के पास सामने तूड़े से भरी ट्रॉली पलटी हुई थी। संतोष मोटरसाइकिल ट्रॉली से टकरा गई, जिससे उसको गंभीर चोटें आईं। रात भर वह वहीं पड़ा रहा। सुबह किसी तरह सूचना पुलिस तक पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने राजथल गांव के विकास की शिकायत पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आशंका जताई जा रही है क सामने से किसी वाहन की लाइट लगने के कारण संतोष पलटी ट्राली को देख नहीं पाया। बाइक की रफ्तार तेज होने से गंभीर चोटें आईं जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HSYhwv