
हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने स्थानीय लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कर्मियों की ड्यूटियां निर्धारित की। उपायुक्त ने कहा कि एक नवंबर को हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य पर जिले में पांच जगहों पर आठ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
इन खेल प्रतियोगिताओं को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जींद के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम में सोनीपत के सांसद रमेशचंद्र कौशिक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और विजेता खिलाड़ियाें को सम्मानित भी करेंगे। एक नवंबर काे सांसद सुबह 11 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे। यहां कुश्ती हॉल में कार्यक्रम के लिए मंच लगाया जाएगा। इस हॉल में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।
इसी प्रकार से नरवाना के नवदीप स्टेडियम में होने वाली खेल प्रतियोगिता में विधायक एवं खादी एवं ग्रामों उद्योग के चेयरमेन रामनिवास सुरजाखेड़ा मुख्य अतिथि होंगे। अन्य जगहों पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में संबंधित उपमंडल के एसडीएम बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेल प्रतियोगिताओं को सुबह 9 बजे से पहले ही शुरू करवाना सुनिश्चित करें ताकि खेलों के परिणाम जल्द आ सकें और विजेता खिलाड़ियाें को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित करवाया जा सके।
इस अवसर जिला नगर आयुक्त डॉ. सुशील कुमार, नगराधीश होशियार सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बाल कृष्ण द्विवेदी, जींद रोडवेज के महाप्रबंधक बिजेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी विनोद बाला, सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि डीसी कॉलोनी में स्थित बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। करसिंधु के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में हैंडबाॅल और कबड्डी खेल प्रतियोगिताएं होंगी। नरवाना के नवदीप स्टेडियम में हॉकी, बॉक्सिंग तथा एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इसी प्रकार से भंभेवा के आर्य स्कूल में फुटबाॅल (लड़कियों) की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kN02ts