
सीआरएसयू के छात्र कल्याण विभाग एवं भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान दिल्ली की ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर विचार मंथन ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर राजबीर सोलंकी ने की। इस अवसर पर भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान दिल्ली के संस्थापक अध्यक्ष राम कृष्ण गोस्वामी मौजूद रहे।
कुलपति प्रो. आरबी सोलंकी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता एवं शक्ति का प्रतीक थे। साेलंकी ने इस कार्यक्रम में जुड़े सभी प्रतिभागियों को आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति में अपनी सफलता के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के लिए सेवा की भावना का भी होना बहुत जरूरी है तभी पटेल जी के सपनों का भारत बनाया जा सकता है।
राम कृष्ण गोस्वामी ने कहा कि पटेल जी का आजादी के बाद देसी रियासतों के भारत में विलय का योगदान बेमिसाल है। इसी वजह से उनको लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है। पटेल के द्वारा ही हैदराबाद, कश्मीर और जूनागढ़ रियासतों का भारत में विलय करवाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kN0fNg