
अर्जुन स्टेडियम में बन रहे खेल सुविधा केंद्र में अब 3.94 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। इसके तहत केंद्र में चार सीसीटीवी इंटर कम्युनिकेशन सिस्टम लगाए जाएंगे। इससे इन कैमरों की इतनी अच्छी क्वालिटी हाेगी कि दूर से ली गई फोटो को भी काफी नजदीक से देखा जा सकता है और यह सिस्टम खेल विभाग के मुख्यालय के साथ जोड़ा जाएगा।
इसके तहत 10 टेलीफोन के माध्यम से आपस में जुड़ जाएंगे और कहीं भी बैठकर खेल सुविधा केंद्र की गतिविधि को देखा जा सकता है। 3.50 करोड़ के एस्टीमेट बजट खेल सुविधा केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। अभी फिलहाल बजट नहीं आने के कारण निर्माण कार्य अधर में अटका हुआ है। 80 फीसदी तक काम पूरा कर लिया गया है। इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था।
अभी तक पीडब्ल्यूडी फेसिलिटी सेंटर का अधिकतर कार्य पूरा कर चुका है। अभी तक 3 मंजिला बिल्डिंग में 18 रूम व एक ग्राउंड तैयार कर लिए गए हैं। अर्जुन स्टेडियम में यह बिल्डिंग बनने के बाद काफी हद तक खेलों का सुधार भी होगा। इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए एस्टीमेट बजट साढ़े तीन करोड़ रुपए जारी किया है।
अर्जुन स्टेडियम में बन रहे खेल सुविधा केंद्र में 4 सीसीटीवी इंटर कम्युनिकेशन सिस्टम 10 टेलीफोन सिस्टम के साथ लगेंगे। कार्य तीन माह में पूरा होगा। समरवीर सिंह, जेई पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट जींद।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kOiW2Y