
राजकीय महिला कॉलेजों की छात्राओं को जल्द ही पढ़ने की ओर बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। रूसा ने राजकीय महिला कॉलेज को एक करोड़ रुपए की ग्रांट दी है। लगभग 99 लाख 41 हजार रुपए में हरियाणा पुलिस आवास निगम की ओर से छात्राओं के लिए 7 माह में नई बिल्डिंग तैयार करेगा, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। काफी सालों बाद छात्राओं की नई बिल्डिंग के निर्माण के लिए कॉलेज को अप्रूवल मिली है। छात्राओं को नई बिल्डिंग में सात कक्षाएं, छात्राओं के लिए एक बड़ा कॉमन रुम बनेगा। छात्राओं को नई बिल्डिंग से काफी सुविधाएं प्राप्त होगी। इसके साथ ही प्रिसिंपल व क्लर्क स्टॉफ रुम के कमरे रिपेयर होगी, जो काफी साल पुराने के बने हुए थे।
कॉलेज में पुराने की जगह मिलेंगे नए उपकरण
राजकीय महिला कॉलेज में पुराने हो चुके कंप्यूटर की जगह लगभग 90 से 100 नए कंप्यूटर, लैब इक्यूमेंट, जेनरेटर व लाइट की सुविधा के लिए करीब एक करोड़ रुपए की ग्रांट रुसा ने दे दी है। कॉलेजों के पुराने हो चुके उपकरण को जल्द ही बदला जाएगा। छात्राओं को नए उपकरण मिलेंगे, जिससे छात्राओं को शिक्षा में काफी लाभ मिलेगा।
पंडित चिरंजीलाल शर्मा कॉलेज में जल्द बनेगा मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम
पंडित चिंरजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के कार्यक्रम की सुविधा के लिए तैयार किए जा रहे मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम जल्द ही बनकर तैयार होगा। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से करोड़ों रुपए में मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम तैयार किया जा रहा है। करीब 1200 विद्यार्थी एक साथ कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। इसके साथ ही कॉलेज पर 38 लाख रुपए में कॉलेज के स्टॉफ के कमरों को निर्माण कार्य हुआ है। कॉलेज में साइंस ब्लॉक को बढ़ाने व मास कम्युनिकेशन का स्टूडियों बनाने की जरूरत है।
रुसा ने राजकीय महिला कॉलेज को एक करोड़ रुपए की ग्रांट अप्रूवल कर दी है। लगभग 99 लाख 41 हजार रुपए में हरियाणा पुलिस आवास निगम की ओर से छात्राओं के लिए सात माह में नई बिल्डिंग तैयार करेगा, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। -अनुराधा पुनिया, प्रिंसिपल, राजकीय महिला कॉलेज करनाल।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J8Z908