
असंध शहर के चारों ओर बन रहे बाईपास के दो फेज का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। जिसमें पहला फेज करनाल रोड से सफीदों बाईपास से कुछ आगे तक है। वहीं दूसरा फेज डेरा बलबीर सिंह से लेकर कैथल रोड तक है, लेकिन कैथल रोड से लेकर रत्तक रोड तक तीसरे फेज के बाइपास में जमीन की कमी के कारण पेंच अटका हुआ था। इसी को लेकर पीडब्ल्यूडी निर्माण नहीं कर पा रहा था, लेकिन अब पीडब्ल्यूडी ने सिंचाई विभाग से अंडरग्राउंड ड्रेन और ऊपर बाईपास निर्माण की अनुमति मांगी है।
इसको लेकर विभाग ने सिंचाई विभाग की सभी शर्तों को पूरा कर अपनी फाइल विभाग को करनाल भेज दी है। वहीं सिंचाई विभाग के मुख्यालय से एनओसी आने के बाद पीडब्ल्यूडी एस्टीमेट तैयार कर टेंडर लगाएगा। विभाग द्वारा रतक रोड से लेकर कैथल रोड तक 3150 मीटर लंबाई की अंडरग्राउंड ड्रेन बनाई जाएगी। ड्रेन के ऊपर बाईपास का निर्माण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी सिंचाई विभाग के अनुसार ड्रेन का डिजाइन तैयार करवाएगा, ताकि पानी निकलने में भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए।
दो एकड़ जमीन पर कीमत को लेकर था विवाद
रतक रोड से लेकर कैथल रोड तक बाईपास निर्माण में पीडब्ल्यूडी को बाइपास के चौड़ाकरण के लिए करीब 5 एकड़ की जमीन की जरूरत है, लेकिन इसमें से 2 एकड़ जमीन पर कीमत को लेकर विवाद था। मालिक द्वारा इस जमीन की ज्यादा कीमत मांगी जा रही है, लेकिन नई लैंड परचेज पॉलिसी के तहत विभाग मालिक को कलेक्टर रेट का डबल कीमत दे सकता है, परंतु जमीन के मालिक इस रेट में जमीन देने को तैयार नहीं था। इसलिए तीसरे फेज का निर्माण में देरी हुई। जल्द एनओसी मिलने के बाद जल्द ही काम चालू होने की संभावना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3muIm6b