
कृषि विभाग की ओर से गांव भटसाना में कृषि मेले का आयोजन किया गया। मेले की अध्यक्षता कृषि उप निदेशक डॉ. जसविंद्र सिंह ने की। डीडीए डॉ. जसविंद्र ने किसानों से जैविक खेती, बायोगैस संयंत्र के साथ समेकित खेती करने पर बल दिया। मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे एचएयू बावल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने पर्यावरण संतुलन, मिट्टी-पानी के संचय बारे किसानों को संतुलित खादों के प्रयोग पर बल दिया।
उन्होंने बताया कि किसान गेहूं की एचडी-2967, डब्ल्यूएच-1105 व जौ की बीएच-393 किस्म बावल केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं। केवीके बावल के वरिष्ठ संयोजक डॉ. जोगिंद्र सिंह ने फसल विविधीकरण के साथ खुंब उत्पादन, बागवानी, मधुमक्खी पालन द्वारा किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं। कीट वैज्ञानिक डॉ. बलबीर सिंह ने सरसों की मुख्य फसल में लगने वाले रोग व बिमारियों के बारे में किसानों को बताया। सहायक कृषि अभियंता दिनेश शर्मा ने जिले में कृषि मशीनरी पर सब्सीडी के लिए किसान एग्री हरियाणा की वेबसाइट पर अप्लाई करें। साथ ही किसानों को पराली न जलाने बारे भी आह्वान किया गया।
जिला बागवानी अधिकारी सत्यवीर शर्मा ने किसानों को अमरुद, बेर, नींबू प्रजाति के बाग लगाने के बारे में बताया। पशु चिकित्सक डॉ. धर्मपाल ने किसानों को पशु बीमा, पशु क्रेडिट कार्ड योजना व टीकाकरण आदि के बारे में बताया। उपमंडल कृषि अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना व अन्य विभागीय योजना के बारे में किसानों को अवगत करवाया।
इस मौके पर डॉ. भागिंद्र, खंड कृषि अधिकारी रेवाड़ी डॉ. विजेंद्र, डॉ. अशोक, डॉ. संजय, डॉ. सुधीर, डॉ. संदीप, सरपंच युधिष्ठिर, सुभाष, नवीन, जगपाल व धर्मेंद्र सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37Xi5t0