Skip to main content

ग्रामीण बोले- गांव की पंचायती जमीन पर नही बनने देंगे सीईटीपी प्लांट, एसडीओ बोले- आपकी ही समस्या थी कि खराब हो रहा है गांव का पानी

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण वाजिदपुर सबोली की करीब साढ़े तीन एकड़ पंचायती जमीन में सीईटीपी लगाने का प्रयास कर रही है। इस संदर्भ में गांव में पंचायत हुई। जिसमें एचएसवीपी के एसडीओ भी पहुंचे। पंचायत ने गांव में सीईटीपी प्लांट लगाने का विरोध किया और कहा कि वे इस प्लांट के लिए पंचायत की एक इंच जमीन भी नही देंगे। एसडीओ देवेंद्र मलिक ने पंचायत में बताया कि इस प्लांट के लिए सबोली की ग्राम पंचायत 5 बार प्रस्ताव पास कर सरकार को भेज चुकी है। विभाग इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनके गांव में प्लांट लगाने का प्रयास किया जाता है तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

सरपंच ने कहा- पंचायत गांव के साथ है

सरपंच सतपाल सिंह सबोली ने कहा कि पूरा गांव जो फैसला लेगा, वे उनका समर्थन करेंगे। सरकार की तरफ से प्रस्ताव मांगा गया था, इसी वजह से पंचायत ने प्रस्ताव पास कर भेज दिया। अब गांव इसके खिलाफ है तो वे भी अपने गांव के लोगों के साथ हैं और अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है।

नही है पानी निकासी की सुविधा

सबोली व नाथूपुर गांव औद्योगिक क्षेत्र रूप के विकसित हो रहा है। यहां सैकड़ों की संख्या में केमिकल, गत्ता, ऑटो पार्ट्स व दवाइयों की इंडस्ट्री है। इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी निकासी की है। यहां निकासी की व्यवस्था नही होने से उद्योगपति व ग्रामीण दोनों परेशान है।

प्लांट से गांव का भला होगा : एसडीओ

एचएसवीपी के एसडीओ देवेंद्र मलिक भी जेई ज्ञानचंद व जेई विक्रम के साथ पंचायत में पहुंचे। एसडीओ देवेंद्र मलिक ने कहा कि ग्राम पंचायत सबोली की पंचायती जमीन में 6 एमएलडी क्षमता का प्लांट लगाने का प्रपोजल है। इस प्लांट में कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के 46,49 सेक्टर का गंदा पानी ट्रीट किया जाएगा। इस प्लांट के लिए सबोली गांव की पंचायत 2014,15,16,17,2020 में प्रस्ताव पास कर चुकी है। विभाग इसी प्रस्ताव पर काम कर रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत में नाराजगी जताई है। इसे भी सरकार को अवगत कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oP6TF8

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

कोसली विधायक ने गिनाए एक साल के काम, बोले- नपा भी जल्द बनेगी

कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में कोसली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाए। विधायक लक्ष्मण यादव मंगलवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में एक साल के दौरान 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के 8 माह संकट का समय रहा। उस समय परियोजनाओं से ज्यादा जीवन का सवाल था। कहा कि कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोसली-भाकली के बीच विवाद सुलझा रहे हैं। क्षेत्र में जल्द नगर पालिका बनने की उम्मीद है। बरोदा चुनाव में भाजपा की जीत का दाव किया। विधायक ने कहा कि कृष्णावती नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा क

पुणे निगम ने अंतिम संस्कार का जिम्मा अलग-अलग धर्मों से जुड़े एनजीओ को सौंपा, विपक्ष ने मुस्लिम एनजीओ को राष्ट्रविरोधी बताया तो परमिशन कैंसिल

पुणे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अंतिम संस्कार पर विवाद शुरू हो गया है।कोरोना संक्रिमतोंकी मौत होने के बाद उनका परिवार शवछोड़कर भाग रहा है। इस परेशानी से बचने के लिएपुणे नगर निगम ने अलग-अलग धर्म के शवों के अंतिम संस्कार का जिम्मा उनसे संबंधित एनजीओ को सौंप दिया। हिंदू कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार का जिम्माएसए इंटरप्राइज को दिया है। जबकि मुस्लिम मरीज के शव को दफनाने का कामपॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) कोऔर ईसाई डेड बॉडीजका काम अल्फा के पासहै।लेकिन विपक्ष ने मुस्लिम एनजीओ को राष्ट्रविरोधी बताकर उसका विरोध शुरू कर दिया। परिवार वाले शव छोड़कर चले जाते हैं नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी कल्पना बलिंवत बताती हैं कि शवों के अंतिम संस्कार का काम इन संस्थाओं को देने के पीछे वजह यह थी किकोरोना से मरने वालों की लाशें परिवार वालेछोड़कर भाग जाते थे, फोन स्विच ऑफ कर देते थे।एनओसी देने के लिए भी अस्पताल नहीं आते थे। पूरा विभाग दिन-रात परिवार को मनाने में ही लगा रहता था। शहर में 25 रेड जोन,हजारों मरीज और दर्जनभर अस्पतालों की व्यवस्था को देखना आसान नहीं था। यही नहीं निजी अस्पताल व