
सीएम सिटी के बाजार की सड़कों पर वाहनों की एंट्री जाम की समस्या पैदा करती है। त्योहारी सीजन में जहां मार्केट एरिया की सड़कों पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा, वहीं दिवाली के बाद इस क्षेत्र को नोन व्हीकल जोन बनाया जाएगा। सिटी के मुख्य बाजार क्षेत्र की सड़कों को सुबह नौ बजे से रात को नौ बजे तक नोन व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा, ताकि यहां पर आने वाले ग्राहकों को जाम की समस्या को न झेलना पड़े और व्यापारियों को भी बेवजह के यातायात से होने वाली समस्या से निजात मिल जाए।
फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से शहर में पांच स्थानों पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है, लेकिन बहुत से लोग अपनी गाड़ियों को सिक्योरिटी पर संदेह के चलते यहां पार्क करने से कतराते हैं। इसी के मद्देनजर अस्थाई पार्किंग को ठेके पर दिया जाएगा, ताकि पार्किंग में खड़ी की जाने वाले गाड़ियों की सिक्योरिटी बनी रहे।
इसके अलावा प्रशासनिक देखरेख में ऐसी योजना पर भी काम किया जा रहा है, जिसके अनुसार पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों और दुकानदार व व्यापारियों को पार्किंग से लेकर बाजार तक ई रिक्शा में सफर की सुविधा मिल जाए, क्योंकि बहुत से दुकानदारों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के संज्ञान में यह बात लाई गई है कि पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद उन्हें पैदल चलना पड़ता है, जोकि उनके लिए व्यवसायिक दृष्टि से सही नहीं है। कुछ ई रिक्शाओं को पार्किंग से लेकर बाजार तक सफर में लगाया जाएगा। इसके लिए उन्हें पास बेस्ड टोकन लेना होगा।
सड़कों पर वाहनों की पार्किंग से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है, जिससे सड़क पर बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न होती है। सब्जीमंडी चौक से देवी मंदिर मोड़ तक अधिक जाम की समस्या पैदा होती है। वाहनों को रेंग कर गुजरना पड़ता है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों को उठाने की कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह कार्रवाई नाकाफी रहती है। सड़कों पर नाजायज पार्किंग का खामियाजा हर रोज शहर के लोग जाम के रूप में भुगतते हैं।
अभी शहर में 5 जगह है अस्थाई पार्किंग, लोगों को रहता है चोरी होने का डर
शहर में फिलहाल पांच जगह पुरानी सब्जीमंडी, श्री महावीर दल अस्पताल के पीछे, पुरानी अनाजमंडी, रामलीला ग्राउंड और पुराने नगर निगम कार्यालय में अस्थाई तौर पर पार्किंग चल रही हैं, लेकिन सिक्योरिटी पर संदेह के चलते बहुत से लोग यहां पर अपने वाहनों को पार्क करने से बचते रहते हैं। इसलिए लोग सड़क किनारे ही गाड़ी खड़ी करके बाजार से समान खरीदने लगते हैं। कई लोग तो सड़क किनारे ही गाड़ी को खड़ी करके बाजार में शॉपिंग के लिए चले जाते हैं।
रात 9 बजे के बार ओपन रहेंगी सड़कें
प्रशासन की ओर से बाजारू क्षेत्र की सड़कों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए कर्ण गेट व घंटाघर से लगती सड़कों पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। रात को नौ बजे के बाद यह सड़कें वाहनों के लिए ओपन होंगी। कौन-कौन सी सड़कों पर यह प्रतिबंध रहेगा, इसके लिए प्रशासन प्लानिंग बना रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oHoPBg