Skip to main content

Posts

धान के बजाय अन्य फसल लगाने पर सरकार देगी 7000 प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान

क्षेत्र में किसानों ने धान की नर्सरी की तैयारी शुरू कर दी है। जिसके चलते इन दिनों बीज विक्रेताओं की दुकानों पर बीज लेना भी शुरू कर दिया है। मानसून आने से पहले की किसानों ने धान की रोपाई आदि का कार्य करने के लिए खेत तैयार कर नर्सरी लगाना शुरू कर दिया है। किसान जितेंद्र ने बताया कि मैंने 19 मई के आसपास धान की पौध तैयार करना शुरू कर दिया था। जिसके छोटे-छोटे पौधे अभी निकलने शुरू हुए है। वहीं धान का सीजन आते ही जल बचाने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जागरूकता मुहिम भी चलाई जाती है, क्योंकि धान की खेती करने में पानी की अधिक खपत होती है। जिसके अंतर्गत किसानों को अगेती धान की रोपाई करने के नुकसान बताने के लिए कृषि विभाग गांव-गांव में किसानों को समझाने के लिए हर साल अभियान चलाया जाता हैं। जिसमें उन्हें पानी बचाने के प्रति प्रेरित किया जाता है। नियमानुसार न तो किसान निर्धारित समय से पहले धान की नर्सरी तैयार कर सकता है और नही धान की रोपाई कर सकता है। इसके लिए सरकार द्वारा किसान 1 जून के बाद धान की सीधी बिजाई तो कर सकते लेकिन अगर किसान को नर्सरी से रोपाई करनी है तो 15 जून के बाद ही कर सकते हैं।

बरसाती नाले से नहीं काटे साै से ज्यादा सीवर कनेक्शन, सफाई के लिए कल की डेडलाइन, एयरफोर्स स्टेशन के पास नाला अब भी ब्लॉक

25 मई से शुरू हुए नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी से शुक्रवार की शाम को हुई तेज बरसात ने निजात दिला दी। जिला के ऐलनाबाद, रानियां और सिरसा में जमकर मेघा बरसे और 23 एमएम बरसात रिकार्ड की गई। बरसात से शहर में जलभराव हो गया। शहर के निचले इलाके पानी से भर गए। करीब पांच घंटे बाद पानी की निकासी हो पाई। तेज बरसात के कारण दिन का अधिकतम तापमान भी 45 डिग्री से 9 डिग्री गिरकर 36 डिग्री पहुंच गया। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। जिससे रात को ठंडी बयार चली। लोगों ने ठंडे मौसम का पूरा आनंद लिया। अब तक भीषण गर्मी से तन बदन झुलसा हुआ था। लू के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। बीमार होने भी शुरू हो गए थे। इसके अलावा बिजली की खपत भी बढ़ गई थी। नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सिरसा में रेड अलर्ट जारी था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार और रविवार को भी बरसात हो सकती है। अगले दो तीन दिन गर्मी से अब राहत मिलने की पूरी संभावना है। यहां बता दें कि बुधवार की शाम से मौसम बदला था। तेज आंधी के साथ रात को हल्की बरसात हुई थी। ऐलनाबाद में पूरे दिन रहे बादल, शाम को 4 बजे बरसात

आज से कियोस्क चैंबर से लिए जाएंगे कोरोना के सैंपल

कोराना के पेशेंट बढ़ने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है और जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जहां एक ओर सैंपल लेने के लिए अब कियोस्क चैंबर की व्यवस्था कर ली गई है, वहीं दूसरी ओर शनिवार से सैंपल जांच के लिए मशीन भी शुरू हो जाएगी। मशीन को इंस्टाल करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ गई है और कोरोना के नये मरीज मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वालों के भी बड़ी संख्या में सैंपल लेने पड़ रहे हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को बचाव रखने के लिए नया चैंबर मंगवा लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दो नये चैंबर सिरसा भेजे हैं। इनमें से एक बॉक्स को सिविल अस्पताल सिरसा और दूसरे बॉक्स को डबवाली अस्पताल में स्थापित किया गया है।इन बॉक्स में बैठकर अब डॉक्टर आशंकित का सैंपल लेंगे। इससे डॉक्टर को संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। बाॅक्स के बाहर दो दस्ताने लगाए गए हैं, मरीज को बाहर ही बैठाया जाएगा और बाहर से ही उसका सैंपल ले लिया जाएगा। मशीन इंस्टाल करने को कंपनी के इंजीनियर बुलाया सिविल सर्जन की डिमांड पर सिरसा में कोरो

ऐलनाबाद वार्ड 10 में गुड़गांव से लौटा युवक पॉजिटिव नाई की दुकान पर भी गया और दाेस्त से भी मिला था

शहर में कोरोना ने दस्तक दे दी है। शहर के वार्ड 10 में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस मिला है। कोरोना पॉजिटिव युवक गुरुग्राम में ओबीसी बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है और गत 25 मई को अपने परिवार के साथ ऐलनाबाद स्थित अपने घर वापस लौटा था। 27 मई को संक्रमित युवक का टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया। गुड़गांव से लौटने पर जहां एक ओर नाई से बाल कटवाए वहीं दूसरी ओर एक दोस्त से भी मिला। कोरोना से ग्रस्त युवक को सिरसा के सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। गुरुग्राम से संक्रमित के साथ आई उसकी पत्नी, मां तथा एक बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा युवक के चार अन्य परिवारजन पिता,2 भाई व भाभी को भी जांच के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल ले जाया गया है। वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, इलाका सील स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस ने वार्ड का नक्शा तैयार किया और घर के साथ लगती वार्ड 10 की गली कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। वहीं इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया है। वार्ड 10 को बफर जोन के दायरे में रखा गया है। डीएसपी ने गली वासियों को बताया कि वे घरों से बाहर न निकले। कंटेनमेंट जोन 28 दिनों के लिए सी

बहनोई व उसका बेटा निकले मुख्य आरोपी 5 गिरफ्तार, 9 रुपये लाख भी किए बरामद

रोडी थाना के गांव अलीकां के पास गुरुवार दोपहर को हुई 9 लाख रुपये की लूट को सीआईए सिरसा और रोड़ी पुलिस की टीम ने केवल 12 घंटे की अवधि में ही सुलझा लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल पांचों लोगों को गिरफ्तार करके 9 लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली है। खास बात यह रही कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि शिकायतकर्ता बलदेव सिंह निवासी मानसा का ही बहनोई और उसका बेटा है। दोनों ने मिलकर लूट की वारदात का प्लान बनाया और अपने साथियों को साथ लेकर वारदात की थी। डीएसपी, सीआईए व रोड़ी थाना प्रभारी ने संयुक्त रुप से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण ने मौका पर पंहुच इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की पुलिस टीमों का गठन किया था। आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पर हत्या का केस लूट में शामिल आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा निवासी नागोकी हत्या के मामले में जिला जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था । वह बसंत सिंह उर्फ वीरु का दोस्त है। इसलिए वारदात में वह शामिल हुआ। गुरजीत पर बड़ागुढ़ा थाना में 23 अप्रैल 2015 को हत्या का केस दर्ज हुआ था और वह जेल

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रही महिला से बाइकर्स ने छीनी नकदी

कस्बा डिंग मंडी में पीएनबी बैंक से नगदी निकलवाकर घर जा रही एक महिला से बाइक सवार तीन लोगों ने 99 हजार की नगदी छीन ली और फरार हो गए। हालांकि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। इसलिए पुलिस ने दो आरोपियों की पहचान भी कर ली है। पुलिस ने उनकी तालाश शुरू कर दी है।पंजाब नेशनल बैंक की डिंग मंडी से महिला लछमा देवी दोपहर बाद 99 हजार रुपये की नकदी लेकर बाहर आई। बैंक से करीब एक एकड़ दूर ही निकली थी कि इस दौरान पैदल आए युवक ने थैला झपट लिया और कुछ दूरी पर पहले से खड़े मोटरसाइकिल सवार के साथ फरार हो गया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहले से ही खड़े थे। जैसे ही युवक ने थैला छीना उन्होंने मोटरसाइकिल स्टार्ट कर लिया और तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। हालांकि महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तीनों आरोपित नहीं पकड़े जा सके। इस संबंध में डीआईजी डा. अरुण सिंह ने बताया कि लूट मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3euNp2u

गुड़गांव, महाराष्ट्र और दिल्ली से आ रहे संक्रमित अब मुंबई से लौटे 22 लाेगों ने बढ़ाई हमारी चिंता

कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और यहां अधिकारियों ने बेशक लॉक डाउन के दौरान बीमारी पर कंट्रोल कर लिया लेकिन अब दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव से आ रहे ट्रेवलर कोरोना को बढ़ा रहे हैं। चार दिन के भीतर जिला में कोरोना के 6 नये मामले सामने आ गए जिनमें से 3 रेड जाेन एरिया से कोरोना लेकर आए हैं। इतना ही नहीं शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुंबई से 22 लोग सिरसा पहुंचे। सैंपलिंग की जा रही स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। लाॅक डाउन के दौरान सभी जिलाें की सीमाएं सील थी, और लोकल स्तर पर जिला प्रशासन ने कंट्रोल कर बीमारी का फैलाव रोक दिया। लेकिन अब लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद बाहर से आने वाले लोग कोरोना लेकर आ रहे हैं। पिछले चार दिनों के दौरान जिला में 6 नये कोरोना के केस सामने आए। इनमें से 3 वे लोग हैं जो रेड जाेन एरिया से आए हैं और तीनों कोरोना पॉजिटिव मिल गए हैं। एक पुलिस कर्मचारी गुड़गांव से आया है, जबकि दूसरा युवक पूना से जबकि तीसरा भी गुड़गांव से आया है जो बैंक मैनेजर है। लोगों को घर भेजा जाना बढ़ा सकता है दिक्कत शुक्रवार को मुंबई से सिरसा 22 लोग पहुंचे हैं। इनमें पुरुष