Skip to main content

बहनोई व उसका बेटा निकले मुख्य आरोपी 5 गिरफ्तार, 9 रुपये लाख भी किए बरामद

रोडी थाना के गांव अलीकां के पास गुरुवार दोपहर को हुई 9 लाख रुपये की लूट को सीआईए सिरसा और रोड़ी पुलिस की टीम ने केवल 12 घंटे की अवधि में ही सुलझा लिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल पांचों लोगों को गिरफ्तार करके 9 लाख रुपये की राशि भी बरामद कर ली है।


खास बात यह रही कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि शिकायतकर्ता बलदेव सिंह निवासी मानसा का ही बहनोई और उसका बेटा है। दोनों ने मिलकर लूट की वारदात का प्लान बनाया और अपने साथियों को साथ लेकर वारदात की थी। डीएसपी, सीआईए व रोड़ी थाना प्रभारी ने संयुक्त रुप से बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण ने मौका पर पंहुच इस वारदात को शीघ्र अति शीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा व रोड़ी थाना की पुलिस टीमों का गठन किया था।

आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा पर हत्या का केस

लूट में शामिल आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ गिटा निवासी नागोकी हत्या के मामले में जिला जेल में सजा काट रहा था और फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था । वह बसंत सिंह उर्फ वीरु का दोस्त है। इसलिए वारदात में वह शामिल हुआ। गुरजीत पर बड़ागुढ़ा थाना में 23 अप्रैल 2015 को हत्या का केस दर्ज हुआ था और वह जेल से 13 अप्रैल 2020 को पैरोल पर आया हुआ था ।

9 लाख देख बाप-बेटे के मन में आ गई थी बेइमानी

रोडी थाना प्रभारी बताया कि 30 साल पहले बलदेव ने नागोकी में एक एकड़ खरीदी थी। उस पर बलदेव के बहनाई नक्षत्र और उसके भाइयों ने कब्जा कर लिया। बलदेव ने इस विवाद को मिटाने के लिए ही अपने चारों सालों से कहा कि इस जमीन के वे पैसे ले और जमीन बेच दे। जब वह गाड़ी में पैसे लेकर निकलने लगा तो नक्षत्र और उसके बेटे वीरू के मन में बेईमानी आ गई और लूट की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Brother-in-law and his son turned out to be the main accused 5 arrested, recovered 9 lakh rupees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MdW2Cl

Popular posts from this blog

पड़ोसी राज्यों से पहले वीआईपी ट्रीटमेंट फिर शुरू; विधायकों की गाड़ियों पर लगेगी झंडी

लाल बत्ती हटने के बाद वीआईपी कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी की अब दूर से पहचान हो सकेगी। जल्द मंत्रियों की तरह अब इन गाड़ियों पर भी झंडी लगेगी। अभी गाड़ी में कौन बैठा है, इसकी जानकारी विधायक की ओर से न दिए जाने तक न तो किसी कर्मचारी-अधिकारी को होती है और न ही आम आदमी को। इसलिए अब एमएलए लिखी झंडी गाड़ी पर लगेगी तो माननीयों को कुछ वीआईपी ट्रीटमेंट शुरुआत में ही मिलने लग जाएगा। इन झंडियों का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसे स्पीकर ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर ये झंडियां लग जाएंगी। विधायकों को हालांकि अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर जारी किया है, जो गाड़ियों के शीशे पर लगा है। पुलिस कर्मचारी हो या अन्य कोई, इस पर जल्दी नजर नहीं जाती। इसलिए कई उन्हें पार्किंग से लेकर रास्ते तक में रोक लिया जाता है। इससे कई बार विधायकों व पुलिस की बहस होने की खबरें भी आती रहती हैं। विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की मांग थी। इसके अलावा गाड़ी की मांग भी की जाती रही है, जिसके लिए सरकार इनकार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों आगे...