
मॉडल टाउन के बफर जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचाव की जानकारी दी। पानी की टंकी व कुलर को चेक कर पानी बदलने के बारे में लोगों को जागरूक किया। स्वास्थ्य कर्मी कशमीरी लाल, बलवान सिंह, राकेश, सचिन, राममूर्ति, सुनीता, संतोष, इंदु, यशवंती व दर्शना की टीम ने लोगों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताएं। उन्होंने कहा कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर खड़े हुए साफ पानी में पनपता है, इसलिए पानी से भरे हुए बर्तनों व टंकियों को ढककर रखना चाहिए। कूलर को खाली करके सुखाना बहुत जरूरी है। डेंगू मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो बदन को पूरी तरह ढक सके।
क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से आए 5 लोगों के बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपलिंग का कार्य डॉ. मनू राठी की टीम ने किया। स्वास्थ्य विभाग ने 14 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया है। भट्टूमंडी के कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार स्क्रीनिंग का काम कर रही है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने 326 घरों के 1573 लोगों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग का काम किया। टीम द्वारा कोविड-19 सबंधी लक्षण जैसे बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X9qkg8