15 दिन तक फाइनल लेयर डालने के साथ पूरा होगा बाईपास के दूसरे फेज का निर्माण, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

शहर के चारों ओर बाईपास के चौड़ा करने के दूसरे फेज का काम लगभग 15 दिनों में पूरा हो जाएगा। काम लगभग पूर्ण होने वाला था कि लाॅकडाउन के कारण पीडब्ल्यूडी को काम रोकना पड़ा। अब हफ्ते में बाईपास निर्माण का काम चालू कर दिया जाएगा। जोकि फाइनल लेयर डलने के बाद पूर्ण हो जाएगा।
दूसरे फेज का बाईपास चालू होने से शहर में लोगों को जाम से निजात मिल सकेगी। क्योंकि जैसे ही बाईपास का निर्माण पूर्ण होगा तो शहर के बीच से गुजरने वाले भारी वाहनों को बाईपास से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इसके साथ शहर में भारी वाहनों के कारण होने वाले हादसों पर लगाम लग सकेगी। बता दें कि पीडब्ल्यूडी ने एक फेज का कार्य पूर्ण करके करनाल रोड से लेकर सफीदों रोड तक तीन किलोमीटर के बाईपास को चालू कर दिया था।
वहीं अब 18 करोड़ रुपए की लागत से दूसरे फेज का काम भी पूर्ण होने वाला है। अब बाईपास के दूसरे फेज में बनने वाली सड़क पर फाइनल लेयर डालना बाकि है। जल्द ही पीडब्ल्यूडी फाइनल लेयर डालकर बाईपास को भी चालू कर देगा। इसके निर्माण के बाद कैथल से जींद, सफीदों, पानीपत और करनाल की ओर से आने जाने वाले वाहन बाईपास से डायवर्ट हो सकेंगे। पहले फेज में बने बाईपास को चालू हुए करीब हुए छह महीने हाे चुके हैं।
अभी से टूटना शुरू : पहले फेज में पीडब्ल्यूडी द्वारा करनाल रोड स्थित नई अनाज मंडी से लेकर डेरा बलबीर सिंह से आगे मोड़ तक बाईपास का निर्माण किया गया था। करीब छह से सात माह पूर्व पहले फेज वाले बाईपास को चालू कर दिया गया था। लेकिन अभी से उस बाईपास में गहरे गड्ढे बन गए हैं। बाईपास के निर्माण के दौरान ठेकेदार ने जमीन की खुदाई करके नीचे से दलदल को नहीं निकाला। जिस कारण अब यह समस्या आ गई है। बाईपास में कई जगह हुए इन गड्ढाें के कारण कई हादसें भी हो चुके हैं। लोगों ने इसे ठीक करवाए जाने की मांग की है।
गड्ढे ठीक करने के दिए गए हैं निर्देश : अश्विनी
करीब 15 दिन में दूसरे फेज के बाईपास पर फाइनल लेयर डालकर काम पूर्ण कर लिया जाएगा। बाईपास को जल्दी चालू कर दिया जाएगा। वहीं पहले फेज के बाईपास में कई जगह दलदल की वजह से गड्ढे हुए हैं। ठेकेदार को निर्देश दे दिए हैं, वह उसकी खुदाई करके वहां पत्थर डालकर दोबारा से निर्माण करेगा। -अश्विनी शर्मा, जेई, पीडब्ल्यूडी, असंध
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M063mP