
जिला के गांव बणी से पुलिस की गिरफ्त में कोरोना पॉजिटिव शराब तस्कर के संपर्क में आए दो जज, 11 पुलिस कर्मचारियों और जेल से 84 कैदियों सहित जेल अधीक्षक, स्टाफ सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
पुलिस ने गांव बणी निवासी प्रभु को शराब तस्करी के मामले में अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया और उसके बाद ऐलनाबाद स्थित न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया। चार दिन बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने पॉजिटिव मिले तस्कर के संपर्क में आए दो जज, 11 पुलिस कर्मचारियों, जेल अधीक्षक सहित 80 से ज्यादा कैदियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
सौ से ज्यादा टीमें का अभियान जारी, 225 की रिपोर्ट निगेटिव
शनिवार को 225 लोगों की रिपोर्ट आई जो सभी की निगेटिव रही। स्वास्थ्य विभाग की 100 से ज्यादा टीमें जिला भर में अभियान चला रही हैं। इसके तहत लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इस समय सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 24 लोग उपचाराधीन है।
पड़ोसियों ने दी बाहर से आए व्यक्तियाें की सूचना
गुरुनानक नगर में कुछ लोग बाहर से आए तो इसकी सूचना व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर पर दी। पर हेल्थ कर्मचारियों ने उनकी जांच करने की बजाय उन्हें अस्पताल आकर जांच करवाने को कह दिया। हालांकि नियम है बाहर से आने वालाें को न केवल अपने आने की सूचना देनी होगी।
संक्रमितों के संपर्क में आए लागों की जांच का स्टेटस
कंगनपुर रोड निवासी पवन के संपर्क में आए 116 लोगों की जांच की गई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। सी-ब्लॉक निवासी सुनील के संपर्क में आए सभी 21 लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आ चुकी है। गांव बणी निवासी कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति प्रभु के संपर्क में आए सभी 152 की रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है। डबवाली में रह रही मोगा की महिला शकुंतला के संपर्क में आए सभी 62 व्यक्तियां की रिपोर्ट निगेटिव है। रोहिड़ांवाली निवासी करण सिंह के संपर्क में आए 8 में से 6 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 2 की पेंडिंग है। पनिहारी के अरशांत के संपर्क में आए 24 में से 3 की रिपोर्ट निगेटिव, 24 पेंडिंग है। फतेहपुरिया निवासी सुखराम के संपर्क में आए 27 में से 18 निगेटिव। ऐलनाबाद निवासी दुर्गेश कुमार के संपर्क में आए 4 के सैंपल लिए गए थे और रिपोर्ट पेंडिंग। फतेहपुरिया से पॉजिटिव मिले सुखराम को आग्रोहा रेफर किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhBCPh