Skip to main content

पीपली खेड़ा के सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश, पंचायत अकाउंट से निकले हैं 70 लाख 76 हजार 300 रुपए, हसनपुर, टिकौला, कामी के सरपंच पर हो चुका है केस दर्ज

मुरथल बीडीपीओ कार्यालय के ग्राम सचिव सुरजीत की आत्महत्या के बाद पीपली खेड़ा गांव में भी करीब 70 लाख 76 हजार तीन सौ रुपए निकलने का मामला उजागर हुआ था। बीडीपीओ कार्यालय मुरथल की तरफ से आरोपी सरपंच को नोटिस दिए गए हैं। सरपंच के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर तत्कालीन डीसी डॉ. अशंज सिंह को अवगत कराया गया था। अब इस मामले में डीसी श्यामलाल पूनिया ने कड़ा संज्ञान लिया है। आरोपी सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। उधर, हसनपुर, टिकौला गांव के आरोपी सरपंचों को गिरफ्तार करने के लिए मुरथल थाना की पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पीपली खेड़ा गांव से निकले हैं 70 लाख 76 हजार 300 रुपए
पंचायतों के घोटालों की लिस्ट में अब पीपली खेड़ा गांव का नाम भी जुड़ गया है। पीपली खेड़ा गांव की पंचायत से भी ब्लैकलिस्ट हुई फर्म को 70 लाख 76 हजार 300 रुपए ट्रांसफर हुए हैं। यहां बताया जा रहा है कि पीपली खेड़ा की पंचायत से एफएफसी व न्यू स्कीम के पैसे निकाले गए हैं। पीपली खेड़ा के सरपंच को बीडीपीओ कार्यालय मुरथल की तरफ से नोटिस दिए गए हैं। सरपंच ने न तो पैसे जमा कराए हैं और न ही वह नोटिस का कोई जवाब दिया। बीडीपीओ कार्यालय की तरफ से अब डीसी को अवगत कराया गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए बीडीपीओ को सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।

फरार सरपंचों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है पुलिस
हसनपुर गांव की पंचायत से 1 करोड़ 67 लाख व टिकाैला गांव की पंचायत से 45 लाख 19 हजार रुपए का घोटाला होने की पुष्टि हुई थी। हसनपुर गांव के सरपंच जयनारायण व टिकौला की सरपंच सुमन के खिलाफ मुरथल थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। दोनों सरपंच फरार हैं। हसनपुर गांव के सरपंच जयनारायण ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। जो कोर्ट ने खारिज कर दी थी। मुरथल पुलिस दोनों सरपंचों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।

कसा शिकंजा : इन सभी के खिलाफ है मुकदमा दर्ज
हसनपुर के सरपंच जयनारायण, मृतक ग्राम सचिव मृतक सुरजीत, आईडीबीआई बैंक धतूरी के मैनेजर दीपक, फ्रेंडस फीलिंग स्टेशन, मलिक इंटरप्राइजेज, ओम आंतिल बिल्डिंग मेटिरियल सप्लायर, चिंरजीलाल सेल्स, सौरभ कंट्रक्शन, गंगा इंटरप्राइजेज, साइन इंटरप्राइजेज, श्रीबालाजी इंटरप्राइजेज, शिव ट्रेडिंग कंपनी, व नेशनल सबमर्सिबल पंप के संचालकों के खिलाफ अमानत में खयानत व धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दो आरोपी अटायल गांव निवासी सुरेंद्र व हुल्लाहेड़ी निवासी संजीव उर्फ बंटी पुत्र कप्तान को गिरफ्तार हो चुके हैं। अन्य फर्म अभी फरार हैं।

उनके पास ग्राम सचिव डीसी के आदेश का हवाला देते हुए एक शिकायत पत्र लेकर आया था। कोई कागज अधूरा होने की वजह से वह वापस ले गया। जैसे ही शिकायत आएगी, मुकदमा दर्ज किया जाएगा। -जयप्रकाश, एसएचओ थाना बड़ी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Orders to register a case against the sarpanch of Pipli Kheda, 70 lakh 76 thousand 300 rupees have come out from the panchayat account, the case has been filed on the sarpanch of Hasanpur, Tikaula, Kami


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XHimtA

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D...

बच्चे पैंगोंग झील के पास बेखौफ घूम रहे, पर्यटकों के लिए भी खुल गया फिंगर-4 के नजदीक का यह गांव, लोग बोले- अब सब नॉर्मल

(मोरुप स्टैनजिन) चीन के साथ जारी तनाव के बीच लद्दाख के आखिरी रहवासी गांव मान-मेराक में अब जिंदगी पहले जैसी हो गई है। सभी प्रकार की पाबंदियां हटा ली गई हैं। संचार व्यवस्था बहाल हो गई है और पर्यटकों के लिए भी अब कोई रोक-टोक नहीं है। 2 महीने पहले यहां दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं। तनाव के गवाह रहे फिंगर-4 इलाके के पास स्थित पैंगोंग झील अब फिर से बच्चों और स्थानीय लोगों से गुलजार है। यहां आसपास के लोगों से बात करो तो कहते हैं- इंडियन आर्मी ने चीनियों को पीछे खदेड़ दिया है। अब डरने जैसी कोई बात नहीं है। 'सर्दियों में लोग पहले की तरह अपने मवेशी फिंगर फोर तक ले जा सकेंगे' एरिया काउंसलर (स्थानीय जनप्रतिनिधि) स्टैनजिन कॉनचॉक के मुताबिक, 15-16 जून गलवान घाटी की घटना के 2 महीने बाद तक यहां के लोगों ने सेना की सख्त पहरेदारी में जिंदगी गुजारी है। लेकिन, अब जीवन सामान्य हो रहा है। सेना और स्थानीय लोग मिलकर सड़क और भवनों के निर्माण में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं क्योंकि सर्दियां शुरू होते ही काम करने में दिक्कत आएगी। स्टैनजिन ने बताया, हमने नोटिस किया है कि चीनी पीछे हट रहे हैं। इं...

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...