
नगर निगम का अफसर बनकर एक ठग किराना दुकानदार से सस्ते दाम में राशन दिलाने के बहाने 15 हजार रुपए की ठगी करके भाग गया। उसने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों के लिए राशन आया था, जो काफी मात्रा में बचा है। ठग ने ये राशन बहुत ही कम रेट में उपलब्ध कराने की बात कही तो दुकानदार झांसे में आ गया। 15 हजार रुपए का ऑर्डर ले लिया। वह दुकानदार के साथी को निगम ऑफिस में ले जाने के बहाने अपने साथ ले गया और फिर उसे रास्ते में उतारकर भाग गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ठग नजर आ रहा है। हालांकि अभी उसने पुलिस को शिकायत नहीं दी।
भारत नगर के कमल रोहिल्ला ने बताया कि घर में ही उसकी सोनू के नाम से किराना की दुकान है। 27 मई को पिता दुकान पर बैठे थे। सुबह करीब 11 बजे काले रंग की स्कूटी पर एक युवक आया। उसने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। आते ही पिता से बोला कि वह नगर निगम से आया है। लॉकडाउन में सरकार ने गरीबों के लिए सूखा राशन भेजा था, जो काफी मात्रा में बचा हुआ है। ठग ने सस्ते दाम पर राशन दिलाने की बात कही। जिसमें चीनी 25 रुपए, गेहूं 10 रुपए किलो, सरसो व रिफाइंड तेल 50 रुपए लीटर में दिलाने की बात कही। तब पिता ने उससे माल लेने के लिए ऑर्डर दे दिया। जिसके 15 हजार रुपए बने।
3 घंटे तक इंतजार किया, पर लौटकर नहीं आया ठग
कमल ने बताया कि ठग ने पिता को कहा कि किसी को साथ भेज दो, वह निगम दफ्तर से चालान बनवाकर गोदाम से माल दिला देगा। तब पिता ने मकान में किराए पर रहने वाले संदीप को 15 हजार रुपए देकर ठग के साथ भेज दिया। ठग व संदीप स्कूटी से किला के नीचे आया। ठग ने कहा कि वह चालान बनवाकर आ रहा है, यहीं रुकना। संदीप से रुपए लेकर ठग चला गया। 3 घंटे तक इंतजार करने के बाद भी आरोपी ठग नहीं लौटा तब संदीप दुकान पर पहुंचा और आपबीती बताई। तब दुकानदार को ठगी का पता चला। कमल ने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ठग व उसकी स्कूटी रिकॉर्ड हुई है। वह ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने गया था, लेकिन हो नहीं पाई। अब थाने जाकर शिकायत देगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Map5qm