
जिले में गुरुवार को तीन और लोगों ने कोरोना को हराया। लेकिन बापाैली गांव का पंच दिल्ली में कोरोना पाॅजिटिव मिला है। सीएमअाे डाॅ. संतलाल वर्मा ने बताया कि बापौली के केस काे पानीपत जिले में जाेड़ा है। वहीं 28 अाैर 29 मई काे 165 रिपाेर्ट निगेटिव मिली हैं। उधर, ग्रुरुवार को ठीक हाेने वालों में एक केस छोटूराम चौक और एक हरिसिंह कॉलोनी से है। जो 17 मई को पॉजिटिव मिले थे। तीसरा केस 19 मई का है, जाेकि हरिसिंह नगर काॅलाेनी का है। इन तीनाें केस की ट्रैवल हिस्ट्री थी, इसमें 17 मई के दाेनाें युवक मुंबई से ताे वहीं 19 मई काे मिलने वाला युवक दिल्ली से आया था। अब तीनाें ठीक हाेकर अपने घर लाैट आए हैं, 14 दिनाें तक हाेम क्वारेंटाइन भी रहेंगे। अब कुल 59 केसाें में 36 केस ठीक हाे गए हैं वहीं 3 की माैत हाे चुकी है।
आंख की पुतली फटने पर 17 मई काे बड़े बेटे के पास गुड़गांव गया था पंच
बापौली गांव के पंच की कुछ दिन पहले आंखों की पुतली फट गई थी। जांच कराने पर डाॅक्टराें ने इलाज दिल्ली के गुरुनानक अस्पताल या फिर एम्स में कराने के लिए कहा। 17 मई को गुड़गांव अपने बड़े बेटे के पास गया और 18 मई को गुरु नानक अस्पताल में आंखों की जांच कराई, लेकिन डॉक्टरों ने उसे एम्स में इलाज कराने की बात कही। फिर वह 19 मई को एम्स अस्पताल में गया तो वहां डॉक्टरों ने उसका आंख का ऑपरेशन से पहले कई जांच की और काेराेना का सैंपल भी लिया। रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उसकाे वहीं एडमिट कर लिया गया। इसके बाद गुरुवार काे पानीपत स्वास्थ्य विभाग काे सूचना मिली। स्वास्थ्य विभाग की टीम बापौली सीएचसी इंचार्ज डाॅ. सोमबीर के नेतृत्व में व्यक्ति के घर पहुंची। उसकी पत्नी और छाेटे बेटे काे जांच के लिए अस्पताल में लाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X9YpfV