
कोराना के पेशेंट बढ़ने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है और जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जहां एक ओर सैंपल लेने के लिए अब कियोस्क चैंबर की व्यवस्था कर ली गई है, वहीं दूसरी ओर शनिवार से सैंपल जांच के लिए मशीन भी शुरू हो जाएगी। मशीन को इंस्टाल करने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है।
लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब बाहर से आने वालों की संख्या बढ़ गई है और कोरोना के नये मरीज मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वालों के भी बड़ी संख्या में सैंपल लेने पड़ रहे हैं। इसलिए एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को बचाव रखने के लिए नया चैंबर मंगवा लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दो नये चैंबर सिरसा भेजे हैं। इनमें से एक बॉक्स को सिविल अस्पताल सिरसा और दूसरे बॉक्स को डबवाली अस्पताल में स्थापित किया गया है।इन बॉक्स में बैठकर अब डॉक्टर आशंकित का सैंपल लेंगे। इससे डॉक्टर को संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। बाॅक्स के बाहर दो दस्ताने लगाए गए हैं, मरीज को बाहर ही बैठाया जाएगा और बाहर से ही उसका सैंपल ले लिया जाएगा।
मशीन इंस्टाल करने को कंपनी के इंजीनियर बुलाया
सिविल सर्जन की डिमांड पर सिरसा में कोरोना टेस्ट के लिए पोर्टेबल मशीन सिरसा आ चुकी है। शनिवार को इस मशीन को लैब में स्थापित किया जाएगा। इंस्टाल करने के लिए कंपनी के इंजीनियर को भी बुलाया गया है। इंजीनियर आज मशीन इंस्टाल करके सैंपल जांच का ट्रायल भी करके दिखाएगा।
अब 12 घंटे चलेगी ओपीडी
सिविल अस्पताल में फ्लू ओपीडी को अभी तक इसे 24 घंटे संचालित किया जा रहा था। लेकिन अब इसका समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक किया गया है। फ्लू ओपीडी में शुक्रवार को 150 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अब तक 8 हजार 354 लोगों की जांच फ्लू ओपीडी में की जा चुकी है।
जांच के साथ-साथ बचाव भी जरूरी: सिविल सर्जन
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर फ्रंट लाइन पर काम कर रहे हैं। इसलिए हमारा फर्ज है कि इनका भी ख्याल रखा जाए और बचाव भी जरूरी है। इसीलिए कियोस्क चैंबर की व्यवस्था की गई है ताकि वायरस से बचा जा सके। '' -डॉ. सुरेंद्र, सिविल सर्जन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cdDZac