
दिल्ली से लौटे एक परिवार ने कहा है कि वे नागरिक अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनके सैंपल नहीं लिए जा रहे। जमालपुर शेखां निवासी बिंद्र सिंह ने कहा कि उसकी सास की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी व बच्चा 13 मार्च को दिल्ली के पहाडग़ंज एरिया में गए थे। उसने बताया कि वे 22 मई को वहां से वापस लौटे हैं तथा 23 मई को उन्होंने नागरिक अस्पताल में आकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का आग्रह किया। जिस पर उन्हें कहा गया कि रविवार व सोमवार की छुट्टी है इसलिए मंगलवार को आ जाना। उसने कहा कि आज जब वह मंगलवार को यहां आए तो उन्हें कहा गया कि अब उनकी जांच कल होगी। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
एसएमओ डॉ. एचएस सागु ने कहा कि रविवार को तो सैंपल लिए नहीं जाते लेकिन सोमवार को 17 लोगों के सैंपल लिए गए हैं लेकिन वे नहीं आए। मंगलवार को सैंपल वाली मोबाइल वैन नहीं आई जिस कारण उनके सैंपल नहीं लिए जा सके। इसलिए उन्हें बुधवार को बुलाया गया है।
3155 की हेल्थ स्क्रीनिंग व 20 सैंपल लिए : हेल्थ इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि विभाग की 17 टीमों ने डॉ. लवप्रीत के नेतृत्व में सतपाल व सज्जन आदि ने मंगलवार को कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में 589 घरों में 3155 लोगों की हेल्थ स्क्रीनिंग की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान 13 घरों में 23 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया तथा 20 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
भट्टूकलां| क्षेत्र में विभिन्न राज्यों से आए 11 लोगों के मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपलिंग का कार्य डॉ. मनू राठी की टीम ने किया। यहां महाराष्ट्र, झारखंड व राजस्थान में काम कर रहे 11 लोग अपने घर वापस लौटे है। क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आए इन लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। भट्टूमंडी के कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार स्क्रीनिंग कर रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों ने 270 घरों के 1340 लोगों की स्क्रीनिंग की। टीम द्वारा कोविड-19 सबंधी लक्षण जैसे बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ के बारे में लोगों से जानकारी प्राप्त की जा रही है।
28 दिनों तक की जाएगी हेल्थ स्क्रीनिंग
^कंटेनमेंट व बफर जोन में 4 जून तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों की स्क्रीनिंग का काम करेगी।'' - डॉ. सुरेंद्र, नोडल अधिकारी कंटेनमेंट जोन भट्टूमंडी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zBL72C