
हांसी शहर में सड़कों की सफाई अब मशीन से होगी। सड़कों को चमकाने के लिए सरकार ने नगर परिषद को रोड स्वीपिंग मशीन दी है। मशीन के साथ ड्राइवर, ऑपरेटर भी भेजे गए हैं। परिषद ने जींद चौक के समीप सफाई कर मशीन का ट्रायल लिया। ट्रायल सफल रहा। आगामी दिनों में औपचारिक मुहूर्त करवाने के बाद मशीन को काम में लाया जाएगा।मशीन, ड्राइवर व ऑपरेटर का खर्च सरकार वहन करेगी। सरकार द्वारा पिछले वर्ष सभी नगर निगम, परिषदों को यह मशीनें देने की घोषणा की गई थी। जिसके तहत हांसी को यह मशीन मिली है। शहर को पहली बार इस तरह की हाईटेक मशीन मिली हैं। मशीन द्वारा सड़कों की सफाई आसानी से हो सकेगी। इसे केवल सड़कों की सफाई में ही उपयोग किया जाएगा।
बताया जाता है कि इस मशीन से शहर की बड़ी व चौड़ी सड़कों, रेलवे ओवरब्रिज आदि पर सफाई का कार्य हो सकेगा। रोड स्वीपिंग मशीन से एक बार में कम से कम दस फीट का कचरा साफ होगा। मशीन को चलाने के लिए परिषद द्वारा पूरा रोड मैप भी तैयार किया जाएगा। रोड स्वीपिंग मशीन से सड़कों की सफाई के साथ -साथ कचरे का भी उठाव होगा। यह मशीन ईंट-पत्थर भी उठा सकती है। मशीन में तीन बड़े -बड़े साइज के ब्रश लगे हैं। एक सेंटर में दो मशीन के अगल- बगल जो सड़कों की सफाई करते रहते है। दोनों तरफ लगे झाड़ू गोल- गोल घूम कर कचरे को सड़क के बीचों -बीच लाते है और बीच का झाडू सड़कों से कचरे को डम्प टैंक में एकत्र कर लेगा है। मशीन में वाटर टैंक और स्प्रिकर लगा है। जरूरत पड़ने पर स्प्रिकर से सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं रोड स्वीपिंग मशीन के पीछे एक वैक्यूम क्लीनर लगा है जिससे ओवर ब्रिज के फुटपाथ या शहर के अन्य फुटपाथों की सफाई होगी। मशीन का हेल्पर इस वैक्यूम क्लीनर को पकड़कर आॅपरेट करेगा।
इसलिए मशीन उपयोग
शहर में झाड़ू से सड़कों की सफाई के दौरान काफी संख्या में धूल कण उड़ते हैं। जिससे सड़कों से गुजरने वाले लोगों व दुकानदारों को परेशानी होती है। इस वजह से वायु प्रदूषण की समस्या बनी रहती थी। जो लोगों की सेहत के लिए हानिकारक है। लेकिन अब यह मशीन सूक्ष्म धूलकण को भी खींच लेगी। इस मशीन से सफाई के दौरान धूल कण नहीं उड़ेंगे। इससे राहत मिलेगी।
मिट्टी की समस्या ज्यादा
शहर में सड़कों के किनारों पर मिट्टी की परतें जमा हैं। परतें भी धीरे-धीरे मोटी होती जा रही हैं। जिससे सड़क के किनारे पूरी तरह से मिट्टी में दबे नजर आते हैं। वहीं डिवाइडरों के साथ में भी मिट्टी जमी हुई है। इस मशीन से ऐसी सड़कें अच्छे से साफ हो जाएंगी।
सफल रहा ट्रायल : एक्सईएन
^रोड क्लीनिंग मशीन हांसी को मिल गई है। प्रदेश सरकार द्वारा यह मशीन दी गई है। इसका ट्रायल करवाया है, जो सफल रहा। आगामी दिनों में मशीन को चला देंगे।'' -मनदीप धनखड़, एक्सईएन, नगर परिषद।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TMSg7d