Skip to main content

सिरसा में होगा कोरोना टेस्ट, एक घंटे में आएंगी दो रिपोर्ट

अब सिविल अस्पताल सिरसा में ही कोरोना का टेस्ट हो पाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सिरसा अस्पताल को कोरोना टेस्ट करने के लिए पोर्टेबल मशीन देने का फैसला लिया है। इस मशीन की सहायता से अब एक घंटे में 2 सैंपल की रिपोर्ट निकाली जा सकेगी। इमरजेंसी वाले मरीजों की जांच के लिए सैंपल हिसार या रोहतक भेजने की जरूरत नहीं होगी। मशीन गुरुवार को सिरसा पहुंच जाएगी।कोरोना अब समाज में पैर पसार चुका है और सोशल स्प्रेड होने के कारण केस भी बढ़ने लगे हैं। नया केस मिलते ही उनके संपर्क में आने वालाें के भी सैंपल लेकर जांच शुरू करनी पड़ती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने सिरसा में कोरोना जांच के लिए नई मशीन भेजने का फैसला किया है। सिविल सर्जन ने मशीन लेकर आने के लिए साधन भी भेज दिया है। गुरुवार को मशीन सिरसा पहुंच जाएगी। हालांकि छोटी पोर्टेबल मशीन होने के कारण इसकी केपेसिटी कम होगी और एक घंटे में केवल 2 सैंपल की रिपोर्ट आ पाएगी। अच्छी बात ये है कि अब एक दिन में 40 से ज्यादा सैंपल की जांच सिरसा अस्पताल में ही हो पाएगी।

सिविल अस्पताल प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
कोरोना के लिए सैंपल की जांच करने के लिए लैब में खास सावधानियां रखनी पड़ती है। इसलिए विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। मशीन छोटी है और एक घंटे में केवल दो सैंपल की रिपोर्ट निकाली जा सकेगी। इसलिए अस्पताल प्रशासन इस मशीन को दो से तीन शिफ्ट में काम करने के लिए कर्मचारियों का शैड्यूल बनाएगा। लैब तैयार करना शुरू कर दिया गया है। मशीन सिरसा आते ही चालू कर दिया जाएगा। विशेष ट्रेनिंग भी टेक्नीशियन को दिलानी पड़ेगी।

अब तक 1793 की हो चुकी जांच
कोरोना महामारी फैलने के बाद अब तक जिला भर से 1793 लोगों की जांच हो चुकी है। इनमें से 11 लोग पॉजिटिव आ चुकी है जबकि 1612 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। बुधवार को 148 नये लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। अब 160 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है। इसके अलावा बणी गांव में पॉजिटिव मिले प्रभु के संपर्क में आने वाले 122 लोगों की रिपोर्ट भी पेंडिंग है। इस समय सिविल अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में 25 को दाखिल किया गया है।

हां, हमें मशीन मिल जाएगी
^हमने कोरोना जांच के लिए मशीन की डिमांड भेजी थी। इसे स्वीकार कर लिया गया है। अब हमें पोर्टेबल मशीन मिल जाएगी। मशीन गुरुवार को सिरसा पहुंच जाएगी। इससे जांच की राह आसान होगी।'' -डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन, सिरसा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yHCUcY

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...