
शहरी विधायक प्रमाेद विज ने कमिश्नर ओम प्रकाश, पब्लिक हेल्थ की सीवर शाखा के एक्सईएन रूपेश कुमार समेत अधिकारियाें काे साथ लेकर आदर्श नगर व वीवर्स काॅलाेनी में फैली गंदगी व गंदे की पानी की समस्या से पैदा हाे रहे हालात दिखाए। विज ने विशेष रूप से कहा कि वीवर्स काॅलाेनी में लंबे समय से चली आ रही गंदे पानी की निकासी की समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश दिए। विधायक विज ने कहा कि यह समय संकट का है। ऐसे में जनता काे सरकार व जिला प्रशासन से बहुत सहयाेग की उम्मीद है।
विज शनिवार की सुबह ही सरकारी अमले के साथ आदर्श नगर पहुंच गए। विधायक काे देख लाेगाें ने हैरानी के साथ खुशी भी जताई। विज के साथ नगर निगम कमिश्नर ओम प्रकाश, एसई महिपाल, एक्सईएन रूपेश कुमार व एसडीओ भूपेंद्र सिंह भी साथ रहे। साथ ही वीवर्स काॅलोनी में गंदे पानी के निकासी की समस्या काे भी देखा।
समस्या जटिल हाेने से माैके पर बुलाए अधिकारी
विज ने कहा कि वीवर्स काॅलाेनी में गंदे पानी की समस्या लाॅक डाउन से पहले से चली आ रही है। इस जटिल समस्या के समाधान काे नगर निगम कमिश्नर व इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों काे मौके पर बुला स्थाई समाधान के रास्ते तलाश किए। इस दाैरान ढाबा, हलवाई व बेकरी एसोसिएशन दुकानों का समय बढ़वाने में मदद करने पर विधायक विज काे सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद अश्वनी, सुनील सोनी, पवन लाकड़ा, राजेश वर्मा, संदीप धनखड़, अनुराग जैन, प्रदीप मनुजा, पवन गोयल, हरीचंद नारंग, देवेंद्र छोकरा व अशोक कैलाशी माैजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MeJ5Z8