मास्क न पहनने पर 4 लोगों पर लगाया 500-500 रुपये का जुर्माना ट्रैफिक इंचार्ज ने 71 वाहनों के काटे चालान तो एक किया इंपाउंड

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने मास्क पहनने व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति बगैर मास्क के पाया गया तो उसका चालान काटा जाएगा। जिला में बढ़ रहे कोरोना केस को लेकर जिला प्रशासन सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। लोग बाजारों में बगैर मास्क लगाकर घूम रहे हैं। जबकि दुकानदार भी मास्क न लगाकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। वहीं दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नजर आने लगी है। जिससे सोशल डिस्टेसिंग टूट रही है। सरकार के आदेशों की पालना कराने के लिए एसडीएम जयवीर यादव शहर के बाजारों में निकले। इस दौरान उनके साथ ट्रैफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह, शहर थाना प्रभारी व नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर जोगेंद्र मौजूद थे।
कोरोना के बचाव को लेकर लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। क्योंकि मुंह पर मास्क न लगाकर खुद व दूसरों की जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं। जिला में कोरोना केसों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। वहीं एसडीएम ने सरकार के आदेश की पालना करते हुए बाजारों में निकले। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क पहने लोगों की वीडियोग्राफी भी करवाई।बिना मास्क पहने लोगों व दुकानदारों के नगर परिषद के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जोगेंद्र ने 4 लोगों के चालान काटे। इसके अलावा ट्रेफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बिना हेल्मेट, आरसी, पॉल्यूशन व बीमा न होने वाले 71 लोगों की बाइकों के चालान काटे और एक बुलेट बाइक को इंपाउंड भी किया।
बाजार में नगर परिषद टीम ने चलाया अभियान
बाजारों में बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों व दुकानदारों के एसडीएम जयवीर यादव व नगर परिषद टीम ने 4 लोगों के 500-500 रुपये के चालान काटे। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर दुकान के अंदर कोई भी ग्राहक बगैर मास्क पाया गया तो उसी दुकान का चालान करने के साथ-साथ आगे से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीएम ने सदर बाजार, पुराना सिविल अस्पताल रोड, एमसी मार्केट, रोड़ी बाजार में निरीक्षण किया।
महिलाओंको चंतावनी दे मास्क किए वितरित
बाजारों में निरीक्षण दौरान एसडीएम जयवीर यादव ने बगैर मास्क पहनने व दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों से वीडियोग्राफी भी करवाई। बाजार में अधिकांश ऐसे युवक थे जो सामान लेने के लिए बाजारों में बिना मास्क ही पहुंच गए थे। मौके पर ही युवकों का चालान काटा गया और उन्हें चालान की रसीद दी गई। वहीं कुछ बुजुर्ग व महिलाओं को चेतावनी देकर मास्क दिये और कहा कि यदि भविष्य में बिना मास्क के बाजार में निकले तो 500 रुपये का चालान कर दिया जाएगा।
दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी
ट्रेफिक पुलिस थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बगैर हेल्मेट, आरसी, बीमा व पॉल्यूशन के बाइक सवारों के 71 चालान काटे। इस दौरान उन्होंने एक बुलेट बाइक को भी इंपाउंड किया। थाना प्रभारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नियमों की उल्लंघना नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा बाजारों में दुकानों के बाहर सामान रखकर बैठे दुकानदारों को भी अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी।
न्यू हाउसिंग बोर्ड चौक पर रेहड़ीवालों ने लगाया बाजार
रेहड़ीवालों को मार्केट कमेटी की ओर से काॅलोनियों में फल व सब्जी बेचने की परमिशन दी हुई है। लेकिन रेहड़ी वाले गलियों में न घूमकर बरनाला रोड स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड चौक पर ही बाजार लगाकर बैठ गए हैं। रेहड़ी वालों का कहना है कि उन्हें कॉलोनियों में घूमकर फल व सब्जी बेचने की परमिशन मिली हुई है, लेकिन जब सारा बाजार खुल गया है तो उन्हें कॉलोनियों में जाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा की प्रशासन को चाहिए कि अब पहले की तरह शहर में फल व सब्जी बेचने की अनुमति दी जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xeh3TI