बरसाती नाले से नहीं काटे साै से ज्यादा सीवर कनेक्शन, सफाई के लिए कल की डेडलाइन, एयरफोर्स स्टेशन के पास नाला अब भी ब्लॉक

25 मई से शुरू हुए नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी से शुक्रवार की शाम को हुई तेज बरसात ने निजात दिला दी। जिला के ऐलनाबाद, रानियां और सिरसा में जमकर मेघा बरसे और 23 एमएम बरसात रिकार्ड की गई। बरसात से शहर में जलभराव हो गया। शहर के निचले इलाके पानी से भर गए। करीब पांच घंटे बाद पानी की निकासी हो पाई। तेज बरसात के कारण दिन का अधिकतम तापमान भी 45 डिग्री से 9 डिग्री गिरकर 36 डिग्री पहुंच गया।
इसके अलावा न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई। जिससे रात को ठंडी बयार चली। लोगों ने ठंडे मौसम का पूरा आनंद लिया। अब तक भीषण गर्मी से तन बदन झुलसा हुआ था। लू के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। बीमार होने भी शुरू हो गए थे। इसके अलावा बिजली की खपत भी बढ़ गई थी। नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण सिरसा में रेड अलर्ट जारी था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार और रविवार को भी बरसात हो सकती है। अगले दो तीन दिन गर्मी से अब राहत मिलने की पूरी संभावना है। यहां बता दें कि बुधवार की शाम से मौसम बदला था। तेज आंधी के साथ रात को हल्की बरसात हुई थी।
ऐलनाबाद में पूरे दिन रहे बादल, शाम को 4 बजे बरसात हुई
पिछले एक सप्ताह से निरंतर आग उगल रहे सूर्य देव के कारण गर्मी झेल रहे ऐलनाबाद शहर के लोगों ने शुक्रवार को हुई बारिश से राहत ली है। नौतपा के पांचवे दिन शुक्रवार सांय करीब 4 बजे हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। उपमंडल प्रशासन के अनुसार 22 एमएम बारिश दर्ज की गई। अतिरिक्त अनाज मंडी में शैड से बाहर आढतियों की दुकानों के आगे पड़ी गेहूं एक बार फिर बारिश में भीग गई।
उठान नहीं होने से मंडियों में हजारों क्विंटल गेहूं भीगा
अभी अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद का कार्य चल रहा है। उठान धीमा होने के कारण अभी भी मंडियों में बाहर खुले में गेहूं पड़ा है। रानियां, ऐलनाबाद और सिरसा की मंडियों में हजारों क्विंटल गेहूं से भरे बैग पड़े थे। वे एक बार फिर भीग गए।
ओलों से खराब फसल की गिरदावरी के दिए जाएंगे निर्देश
शुक्रवार देर शाम रानियां में तेज हवाओं के साथ बरसात हुई । जहां बरसात होने से गर्मी से निजात मिली है वहीं ओलावृष्टि होने की वजह से किसानों की नरमे की फसल को भी नुकसान हुआ है। रानियां के कानूनगो महेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम 15 एमएम बरसात दर्ज की गई है ओलावृष्टि से खराब होगी किसानों की फसलों के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए जाएंगे।
15 वर्ष पहले 6 करोड़ से बना बरसाती नाला पड़ा है बेकार
शहर के हिसार रोड और डबवाली रोड पर करीब 15 वर्ष पूर्व 6 करोड़ रुपये की लागत से बरसाती नाले का निर्माण किया गया था। हर वर्ष बरसाती सीजन से पहले इस नाले की सफाई करवानी हाेती है ताकि बरसात के समय सड़कों पर पानी न ठहरे। लेकिन इस वर्ष अभी तक भी पीडब्ल्यूडी विभाग इस बरसाती नाले की सफाई नहीं करवाया पाया है। इसलिए डीसी ने इसके सफाई के निर्देश दिए हैं और 31 मई तक की डेडलाइन भी जारी की है।
बरसाती नाले में ये हैं खामियां
- कई लोगों ने गैरकानूनी तरीके से सीवरेज कनेक्शन भी कर लिए हैं। इस वजह से इस नाले में रोजाना सीवरेज का पानी भी समाने लगा है।
- कुल मिलाकर यह बरसाती नाला सीवरेज का बड़ा नाला बन कर रह गया।
- बरसाती नाला तो बना दिया लेकिन नाले से पानी निकासी का प्रबंध ही नहीं किया।
- एयरफोर्स स्टेशन के पास नाला बंद कर दिया गया है जहां से पानी आगे जाने का कोई प्रबंध नहीं है।
शहर के इन इलाकों में हुआ जलभराव
- बस स्टैंड, हिसार रोड।
- अंबेडकर चौक, परशुराम चौक।
- बेगू रोड, एमसी कॉलोनी।
- खैरपुर, बरनाला रोड।
- सूरतगढ़िया बाजार, नोहरिया बाजार।
- शिव चौक, जनता भवन रोड।
- बरनाला रोड, बाल भवन के पास।
- पुरानी कचहरी रोड।
- अग्रसैन कॉलोनी
कहां कितनी हुई बरसात
- सिरसा 23mm
- ओटू 15mm
- पंजूआना 09mm
- ऐलनाबाद 22mm
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZRhC7F