
वार्ड आठ के कंटेनमेंट जोन को छोटा करने के बाद अब उमरा गेट के समीप गली में बनी गंगा मार्केट के दुकानदारों ने प्रशासन से बैरियर हटाने की मांग की है। दुकानदारों ने गली के आखिरी छोर पर बैरियर लगाने की मांग की ताकि वह दुकानें खोल सकें। इसके लिए दुकानदार एसडीएम से भी मिले। लेकिन छूट नहीं मिली। दुकानदार महेंद्र कुमार, प्रवीन गोयल, अमित मदान, कपिल सैनी, बलदेव चुघ, ओमप्रकाश, मोनू, खेमचंद व अन्य ने बताया कि उमरा गेट के ऊपर चढ़कर यहां गली में गंगा मार्केट है। जिसमें 15 के करीब दुकानें हैं।
ज्यादातर लोगों ने दुकानें किराए पर ली हुई हैं, जिनका किराया 7 से 20 हजार रुपए तक का है। यहां पर सिर्फ दुकानें हैं, मकान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मार्केट कंटेनमेंट जोन में आ गई थी। जिसके चलते मार्केट बंद रही। मंगलवार को प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन को छोटा कर दिया। प्रताप बाजार में कई गलियों से बैरियर हटा लिए गए। जिससे वहां के दुकानदारों को राहत मिली। लेकिन यहां से बैरियर नहीं हटाया गया। जिसके चलते दुकानें अभी तक बंद हैं।
उन्होंने बताया कि इस मांग को लेकर वह एसडीएम से मिले थे। वह शाम को मौके पर आए। उन्हें बताया कि बैरियर को पीछे कर दें, ताकि कारोबार किया जा सके और गली पीछे से बंद हो जाए। दुकानदारों की इस मांग पर शाम को एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत मुआयना करने के लिए गए। उन्होंने निरीक्षण कर बैरियर हटाने से मना कर दिया। वहीं दुकानदारों का कहना है कि कारोबार न होने के चलते वह दुकानों के इतने किराए भुगतान करने में असमर्थ है। लॉकडाउन के चलते पहले 40 दिन तक वैसे ही कारोबार बंद रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X7myn8