
कोरोना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और यहां अधिकारियों ने बेशक लॉक डाउन के दौरान बीमारी पर कंट्रोल कर लिया लेकिन अब दिल्ली, मुंबई और गुड़गांव से आ रहे ट्रेवलर कोरोना को बढ़ा रहे हैं। चार दिन के भीतर जिला में कोरोना के 6 नये मामले सामने आ गए जिनमें से 3 रेड जाेन एरिया से कोरोना लेकर आए हैं। इतना ही नहीं शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुंबई से 22 लोग सिरसा पहुंचे।
सैंपलिंग की जा रही
स्वास्थ्य विभाग ने सभी के सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है। लाॅक डाउन के दौरान सभी जिलाें की सीमाएं सील थी, और लोकल स्तर पर जिला प्रशासन ने कंट्रोल कर बीमारी का फैलाव रोक दिया। लेकिन अब लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद बाहर से आने वाले लोग कोरोना लेकर आ रहे हैं। पिछले चार दिनों के दौरान जिला में 6 नये कोरोना के केस सामने आए। इनमें से 3 वे लोग हैं जो रेड जाेन एरिया से आए हैं और तीनों कोरोना पॉजिटिव मिल गए हैं। एक पुलिस कर्मचारी गुड़गांव से आया है, जबकि दूसरा युवक पूना से जबकि तीसरा भी गुड़गांव से आया है जो बैंक मैनेजर है।
लोगों को घर भेजा जाना बढ़ा सकता है दिक्कत
शुक्रवार को मुंबई से सिरसा 22 लोग पहुंचे हैं। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सिरसा आते ही सभी को सिविल अस्पताल लाया गया और फ्लू ओपीडी में जांच के बाद सैंपल भी लिए गए हैं। सैंपल लेने के बाद हाथ पर मोहर लगा दी गई और घर भेज दिया गया। लेकिन प्रशासन की लापरवाही ये रही कि सैंपल लेने के बाद घर जाने के लिए स्वतंत्र कर दिए।
ट्रेवलर्स पर नजर रखना बना समस्या, खुद बताएं
सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र नैन ने डीसी को पत्र भेजकर नियमों की अनदेखी करने वालाें के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वालाें को अब स्वयं ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचना देगी होगी।
लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई करेंगे
अब बाहर से आने वालों को स्वयं अपनी सूचना देनी होगी और जांच करवानी होगी। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाहर से आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।'' डॉ. सुरेंद्र नैन, सिविल सर्जन, सिरसा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cmtdi0