
रांवर गांव में आवर्धन नहर टूटने से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक लगभग350परिवारों को नुकसान हुआ है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने एक बार फिर सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान किसी कारण छह परिवार सर्वे से वंचित रह गए थे।इन सभी परिवारों को ग्रामीणों ने सर्वे टीम में जोड़ने की गुहार लगाई।
विधायक ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि इन सभी लोगों को सर्वे रिपोर्ट में दाखिल किया जाए,ताकि कोई परिवार मुआवजे से वंचित न रहें। मंगलवार को विधायक हरविंद्र कल्याण सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा के लिए रांवर गांव में पहुंचे। गौरतलब है कि बीती17मई कोआवर्धननहर की पटरी टूटने से पानी गांव में घुस गया था। जिस कारण ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद से ही विधायक लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे और स्वयं स्थिति का जायजा ले रहे थे। विधायक हरविंद्र कल्याण ने अधिकारियों के साथ विभागीय टीम द्वारा करवाए गए सर्वे की समीक्षा की। यह सर्वे चार टीमों द्वारा किया गया है। इसमें350परिवारों के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की गई है।
इस रिपोर्ट को लेकर कुछ ग्रामीण संतुष्ट नहीं थे। जिसको देखते हुए विधायक ने दोबारा सर्वे करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद दोबारा रिपोर्ट और विधायक ने समीक्षा की। जिसमें छह परिवार किसी कारणवश शामिल नहीं किए गए।
ग्रामीणों ने विधायक से इन लोगों के बारे में जानकारी दी। विधायक कल्याण ने स्वयं इन घरों के नुकसान की स्थिति का जायजा लिया और सभी को सर्वे में शामिल करवाया। इस रिपोर्ट को सरकार को भेजा जाएगा,ताकि कोई मुआवजे से वंचित न रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TJJRS9