Skip to main content

शेल्टर होम से 27 लोगों को पश्चिम बंगाल के लिए बस से किया रवाना

समालखा हाई सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम से शनिवार को 27 प्रवासियों को वेस्ट बंगाल के लिए बस में बैठाकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया गया। जानकारी देते हुए शेल्टर होम इंचार्ज साहब सिंह रंगा ने बताया कुछ प्रवासी शुक्रवार की रात पहुंचे थे और कुछ प्रवासी शनिवार को वेस्ट बंगाल जाने के लिए शेल्टर होम पहुंचे थे। सभी ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ था। जिन्हें शनिवार को सभी की स्क्रीनिंग करवाकर बस में बैठाकर गुरुग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि जिले से प्रवासी मजदूरों का जाना लगातार जारी है। सरकार ने लोगों को अपने घर जाने के लिए बस और ट्रेनों की व्यवस्था की है। काफी संख्या लोग तो पैदल ही अपने घर के लिए चले गए।

बिहार और यूपी के लिए सरकार की ओर से ट्रेन और बसों का इंतजाम भी किया गया, लेकिन पानीपत जिले में प्रवासियों की संख्या अिधक होने से ये इंतजाम कम पड़ गए हैं। जिससे काफी संख्या में लोग तो पैदल ही अपने राज्यों की ओर चले गए हैं। अभी भी प्रशासन की ओर से ट्रेनें बिहार के लिए चल रही हैं। 1 जून से रेलवे कुछ ट्रेनें चला रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
27 people left for West Bengal by bus from shelter home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zL5CKs

Popular posts from this blog

पड़ोसी राज्यों से पहले वीआईपी ट्रीटमेंट फिर शुरू; विधायकों की गाड़ियों पर लगेगी झंडी

लाल बत्ती हटने के बाद वीआईपी कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी की अब दूर से पहचान हो सकेगी। जल्द मंत्रियों की तरह अब इन गाड़ियों पर भी झंडी लगेगी। अभी गाड़ी में कौन बैठा है, इसकी जानकारी विधायक की ओर से न दिए जाने तक न तो किसी कर्मचारी-अधिकारी को होती है और न ही आम आदमी को। इसलिए अब एमएलए लिखी झंडी गाड़ी पर लगेगी तो माननीयों को कुछ वीआईपी ट्रीटमेंट शुरुआत में ही मिलने लग जाएगा। इन झंडियों का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसे स्पीकर ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर ये झंडियां लग जाएंगी। विधायकों को हालांकि अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर जारी किया है, जो गाड़ियों के शीशे पर लगा है। पुलिस कर्मचारी हो या अन्य कोई, इस पर जल्दी नजर नहीं जाती। इसलिए कई उन्हें पार्किंग से लेकर रास्ते तक में रोक लिया जाता है। इससे कई बार विधायकों व पुलिस की बहस होने की खबरें भी आती रहती हैं। विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की मांग थी। इसके अलावा गाड़ी की मांग भी की जाती रही है, जिसके लिए सरकार इनकार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों आगे...