
विकास नगर, जसबीर कॉलोनी नूरवाला, दलबीर नगर, गांधी कॉलोनी मॉडल टाउन और बरसत रोड चंदौली गांव में पिछले 3-4 दिनाें में काेराेना वायरस के पाॅजिटिव केस मिले है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें कंटेनमेंट जाेन बनाने की सिफारिश की थी। जिसकाे गुरुवार काे डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कोविड-19 के तहत कमेटी की सिफारिश पर कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। इन क्षेत्र में केस मिले थे।
जानिए... कहां से कहां तक हाेगा कंटेनमेंट जाेन
डीसी ने बताया कि विकास नगर में सतबीर सिंह के मकान से लेकर राकेश के मकान तक गली नंबर- 1, जसबीर कॉलोनी नूरवाला में राज सिंह के मकान से लेकर सतीश के मकान तक, न्यू दलबीर नगर में इमरान के मकान से लेकर पावर हाउस तक, गांधी कॉलोनी मॉडल टाउन में नरेश के मकान से लेकर सुशील के मकान तक, गांव चन्दौली बरसत रोड पर मारवाड़ कार्पेट फैक्ट्री के 24 कमरे जोकि दीपक पंवार निवासी चन्दौली के हैं को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
सील कर पुलिस नाका लगाए जाएंगे
डीसी ने सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन के हर घर के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग अाैर थर्मल स्क्रीनिंग करने और संबंधित टीम को सख्त दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे इसकी पूर्णतया पालना करें। सभी संबंधित स्टाफ को सुरक्षात्मक व दूसरे उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएं। इन कंटेनमेंट जोन को निगम आयुक्त द्वारा पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया जाए। इन एरिया में लाेगाें की आवाजाही रोक कर एरिया को सील कर पुलिस नाका लगाया जाए। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा बैरिकेडिंग करवाई जाए। लगातार बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति की बहाली, एम्बुलेंस और दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, निगम द्वारा लोगों में अफवाह इत्यादि रोकने और भ्रम की स्थिति ना पैदा होने के लिए लगातार घोषणा करवाई जाए। आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित कर उनकी पूर्ति बहाल की जाए, मेडिकल स्टाेर, दूध व राशन का प्रबंध किया जाए। इन कंटेनमेंट व बफर जोन में एसडीएम पानीपत ओवरऑल इन्चार्ज रहेंगे।
- जसबीर कॉलोनी के लोग बोले- सभी काे सतर्क रहने की जरूरत है
- कॉलोनी के जशपाल सिंह ने कहा कि हम अपने कामकाज नियमित कर रहे हैं, क्याेंकि जाे लाेग काेराेना पॉजिटिव मिले हैं, वे हमारी काॅलाेनी में नहीं आए। इसलिए हमें घबराने की जरूरत ही नहीं हैं।
- गुलशन ने कहा कि सभी काे सतर्क रहने की जरूरत है। हलांकि हम सब अपने कामकाज सामान्य दिनाें की भांति ही कर रहे हैं। अगर काेई संक्रमित अादमी मिलता है ताे प्रशासन पूरा अलर्ट रहता है।
- दर्शन सिंह ने कहा कि बाहर से आने वाले लाेग ही संक्रमित मिल रहे हैं। हमारे परिवार अब तक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हम आगे से भी पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। प्रशासन का हर तरह से सहयाेग करेंगे। हमारा सभी लाेगाें से आग्रह भी है कि वे सतर्क रहें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gy9IWP