Skip to main content

केस मिलने के बाद 5 एरिया कंटेनमेंट जाेन घोषित, स्क्रीनिंग और थर्मल स्क्रीनिंग होगी

विकास नगर, जसबीर कॉलोनी नूरवाला, दलबीर नगर, गांधी कॉलोनी मॉडल टाउन और बरसत रोड चंदौली गांव में पिछले 3-4 दिनाें में काेराेना वायरस के पाॅजिटिव केस मिले है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें कंटेनमेंट जाेन बनाने की सिफारिश की थी। जिसकाे गुरुवार काे डीसी धर्मेंद्र सिंह ने कोविड-19 के तहत कमेटी की सिफारिश पर कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी किए हैं। इन क्षेत्र में केस मिले थे।

जानिए... कहां से कहां तक हाेगा कंटेनमेंट जाेन
डीसी ने बताया कि विकास नगर में सतबीर सिंह के मकान से लेकर राकेश के मकान तक गली नंबर- 1, जसबीर कॉलोनी नूरवाला में राज सिंह के मकान से लेकर सतीश के मकान तक, न्यू दलबीर नगर में इमरान के मकान से लेकर पावर हाउस तक, गांधी कॉलोनी मॉडल टाउन में नरेश के मकान से लेकर सुशील के मकान तक, गांव चन्दौली बरसत रोड पर मारवाड़ कार्पेट फैक्ट्री के 24 कमरे जोकि दीपक पंवार निवासी चन्दौली के हैं को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

सील कर पुलिस नाका लगाए जाएंगे
डीसी ने सिविल सर्जन को कंटेनमेंट जोन के हर घर के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग अाैर थर्मल स्क्रीनिंग करने और संबंधित टीम को सख्त दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे इसकी पूर्णतया पालना करें। सभी संबंधित स्टाफ को सुरक्षात्मक व दूसरे उपकरण उपलब्ध करवाएं जाएं। इन कंटेनमेंट जोन को निगम आयुक्त द्वारा पूरी तरह से सैनिटाइज करवाया जाए। इन एरिया में लाेगाें की आवाजाही रोक कर एरिया को सील कर पुलिस नाका लगाया जाए। लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता द्वारा बैरिकेडिंग करवाई जाए। लगातार बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति की बहाली, एम्बुलेंस और दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती, निगम द्वारा लोगों में अफवाह इत्यादि रोकने और भ्रम की स्थिति ना पैदा होने के लिए लगातार घोषणा करवाई जाए। आवश्यक वस्तुओं के रेट निर्धारित कर उनकी पूर्ति बहाल की जाए, मेडिकल स्टाेर, दूध व राशन का प्रबंध किया जाए। इन कंटेनमेंट व बफर जोन में एसडीएम पानीपत ओवरऑल इन्चार्ज रहेंगे।

  • जसबीर कॉलोनी के लोग बोले- सभी काे सतर्क रहने की जरूरत है
  • कॉलोनी के जशपाल सिंह ने कहा कि हम अपने कामकाज नियमित कर रहे हैं, क्याेंकि जाे लाेग काेराेना पॉजिटिव मिले हैं, वे हमारी काॅलाेनी में नहीं आए। इसलिए हमें घबराने की जरूरत ही नहीं हैं।
  • गुलशन ने कहा कि सभी काे सतर्क रहने की जरूरत है। हलांकि हम सब अपने कामकाज सामान्य दिनाें की भांति ही कर रहे हैं। अगर काेई संक्रमित अादमी मिलता है ताे प्रशासन पूरा अलर्ट रहता है।
  • दर्शन सिंह ने कहा कि बाहर से आने वाले लाेग ही संक्रमित मिल रहे हैं। हमारे परिवार अब तक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हम आगे से भी पूरी तरह से अलर्ट रहेंगे। प्रशासन का हर तरह से सहयाेग करेंगे। हमारा सभी लाेगाें से आग्रह भी है कि वे सतर्क रहें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After receiving the case, 5 area containers will be declared, screened and thermal screened.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gy9IWP

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...