
ईरान की तरफ से आए पश्चिमी विक्षोभ और विंड पैटर्न के चेंज होने से गरमी से राहत मिली है। 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली उत्तरी-पूर्वी हवाओं और एक एमएम हुई बारिश से दो दिन में अधिकतम तापमान 43 डिग्री से लुढ़क 29.8 तक आ गया है। वहीं, रात 9 बजकर 8 मिनट पर आए भूकंप के झटके से लोग दहशत में आ गए। भूकंप की तीव्रता 4.6 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र रोहतक रहा।
25 मई से शुरू हुए नौतपा ने पहले 3 दिन लोगों के पसीने छुड़वा दिए लेकिन नौतपा का असर ईरान से आए पश्चिमी विक्षोभ और विंड पैटर्न के बदलाव ने बेअसर कर दिया। बुधवार रात से मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया। दक्षिणी हवाओं को चलना बंद हो गया। पूर्वी-उत्तरी हवाओं का चलना शुरू हो गया। देर शाम गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो गई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. ओपी दुबे के मुताबिक 2 जून तक गरज-चमक के संग बारिश के आसार बन रहे हैं। 60 से 70 किमी. प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चल सकती हैं।
गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रात 9 बजकर 8 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसका रिएक्टर स्केल 4.6 रहा। केंद्र हरियाणा के रोहतक में था। गहराई जमीन के अंदर 14 किमी रहा। इस कारण लोग दहशत में अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। जिला प्रशासन के अनुसार जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AiuSI3