Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Dainik Bhaskar

भारत का तीसरा विकेट गिरा, लियोन ने रहाणे को आउट किया, पंत-पुजारा क्रीज पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टेस्ट के 5वें दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 407 रन का टारगेट दिया। जवाब में 5वें दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट गंवा दिए हैं। नाथन लियोन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर टीम इंडिया को दिन का पहला झटका दिया। वे 4 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें... पंत को पहली पारी में बैटिंग के दौरान ही कोहनी में चोट लगी थी। इसके बावजूद वे बैटिंग करने उतरे हैं। भारत को अभी भी मैच जीतने के लिए 250+ रन बनाने हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल चौथे दिन ही आउट हो कर पवेलियन लौट गए थे। It took Nathan Lyon only four balls to strike at the start of day five! #OhWhatAFeeling @Toyota_Aus | #AUSvIND pic.twitter.com/SLA75YbZGB — cricket.com.au (@cricketcomau) January 10, 2021 इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने दूसरी पारी 6 विकेट गंवाकर 312 रन पर घोषित कर दी थी। पहली पारी में 94 रन की लीड मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने 406 रन की बढ़त ली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत

विधायक व प्रधान ने संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाया

भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शनिवार काे विधायक डाॅ. कमल गुप्ता और जिला प्रधान कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने मंडल कार्यकर्ताओं काे संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ाया। सब्जी मंडी मंडल प्रशिक्षण शिविर काे बताैर मुख्य वक्ता विधायक डाॅ कमल गुप्ता ने संबाेधित किया। अध्यक्षता सुनील वर्मा ने की। डॉ. गुप्ता ने कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में क्या भूमिका होनी चाहिए, विषय पर विस्तार से समझाया। सिटी मंडल के प्रशिक्षण शिविर में अध्यक्षता सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने अध्यक्षता की। जिला प्रधान कैप्टन भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जाे सपना संजोया था, वह सपना अब सच होने लगा है। अर्बन मंडल के प्रशिक्षण शिविर में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई मुख्य वक्ता थे तथा अध्यक्षता कै. नरेन्द्र शर्मा ने की। प्रशिक्षण सह प्रभारी सुजीत कुमार ने सोशल मीडिया के प्रभारी उपयोग विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर संयोजक रामचन्द्र गुप्ता, प्राे. मनदीप मलिक, कर्णसिंह रानोलिया तथा प्रवीण जैन ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में जिला महामंत्री प्रवीण पाेपली, पार्षद भूपसिंह रोहिल्ला, बाबूलाल

आर्य नगर में गंगवा का विरोध, बरवाला में भाजपा कार्यकर्ता व किसान आमने-सामने

तीन कृषि कानूनों पर किसान और भाजपा आमने सामने आ गए हैं, वहीं पुलिस-प्रशासन काे बीच बचाव कर कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शनिवार का दिन पूरे जिले में किसान आंदाेलन काे लेकर हलचल भरा रहा। आज विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा की गाड़ी का आर्य नगर में घेराव हुआ और किसी ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका। इस दौरान यहां जमकर नारेबाजी हुई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने बीच बचाव कर काफिले को रवाना किया। किसानों के रोष को देखते हुए शनिवार के डिप्टी स्पीकर के कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा। बरवाला में धक्का मुक्की की नौबत ढाई घंटे पहले ही कार्यक्रम समाप्त बरवाला में किसानाें ने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का जमकर विराेध किया। इस दाैरान पुलिस बल काे बीच बचाव कराना पड़ा तथा दाेनाें में धक्का मुक्की हुई। भाजपा के बरवाला मंडल का प्रशिक्षण शिविर शनिवार सुबह ब्राह्मण धर्मशाला में आरंभ हुआ। शिविर शाम 4 बजे तक चलना था लेकिन किसानों द्वारा मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन के बाद शिविर को करीबन डेढ़ बजे ही समाप्त कर दिया गया। किसान व विभिन्न संगठनों का बाडो पट्टी टोल पर सर छोटूराम की पुण्यतिथि पर कार

रिफाइनरी से वसूले हर्जाने से 8 गांवों में बदलेंगे ट्यूबवेल, 2.43 लाख पौधे लगेंगे

ऑक्सीजन नष्ट करने, पर्यावरण, भूजल और पब्लिक के हेल्थ को नुकसान पहुंचाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के फैसले के बाद रिफाइनरी ने जो 25 करोड़ का हर्जाना जमा कराया था, उससे अब सुधार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। पेयजल सुधारने के लिए रिफाइनरी के आसपास के 8 गांव के ट्यूबवेल बदले जाएंगे। हवा के लिए आसपास 2.43 लाख पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही पब्लिक को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त एंबुलेंस लगाई जाएगी। पानीपत विकास एवं पंचायत ऑफिसर ने तो पौधरोपण के लिए आसन कलां में 34 एकड़ में जमीन खाली होने की जानकारी भी दी है। एनजीटी की बनाई कमेटी ने रिफाइनरी पर 659.30 करोड़ रुपए का हर्जाना लगाया था। इस पर अंतिम फैसला इन सुधार कार्यक्रम को देखते हुए लिया जाएगा। इससे पहले एनजीटी ने रिफाइनरी से 25 करोड़ रुपए हर्जाना जमा करवाया था। क्या-क्या और कैसे सुधार कार्यक्रम चलाए जाएंगे, इसके लिए डीसी धर्मेंद्र सिंह, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. नरेंद्र शर्मा और हरियाणा स्टेट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) के रिजनल ऑफिसर कमलजीत सिंह की एक कमेटी ब

पार्षद दुष्यंत भट्‌ट से 35 लाख की ठगी, 2012 में जमीन के लिए बयाना दिया था

भाजपा के पार्षद दुष्यंत भट्‌ट से 35 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। भट्‌ट ने 2012 में यमुनानगर में जमीन के लिए बयाना दिया था। बाद में पता चला कि आरोपियों ने पहले ही किसी और को जमीन बेच रखी थी। मामला कोर्ट में चल रहा था। इसलिए भट्‌ट ने अब एसपी यमुनानगर को शिकायत दी तो महिला सहित तीन के खिलाफ केस सेक्टर-17 हुडा थाना यमुनानगर में केस दर्ज किया गया है। दुष्यंत भट्‌ट ने एसपी को शिकायत दी थी कि 2012 में अम्बाला के साहा निवासी अशोक कुमार ने उसे बताया था कि गांव पाबनी निवासी रचना देवी व जगदीप सिंह अपनी जमीन बेचना चाहते हैं। उनकी गांव में जमीन है। तब उन्होंने उसे गांव में जमीन और उसके कागजात दिखाए। उन्होंने कहा था कि यह जमीन उनके नाम है और इस पर कोई लोन भी नहीं है। दस्तावेज और जमीन देखने के बाद उसने 74 कनाल जमीन का सौदा 2 करोड़, 77 लाख, 50 हजार में किया था। तब 35 लाख रुपए बयाने के तौर पर दे दिए थे। तय तारीख पर नहीं कराई रजिस्ट्री आरोप है कि तय तारीख पर रजिस्ट्री नहीं कराई। वहीं, बाद में उसे पता चला कि जो जमीन उसे बेची गई वह जमीन गांव गढ़ी मुंडो निवासी राजकुमार को पहले बेची गई है। उसक

26 जनवरी को शहर के 7 बड़े प्रोजेक्ट की घोषणाएं करेंगे मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर

मुख्यमंत्री मनोहरलाल 26 जनवरी को यहां शिवाजी स्टेडियम में ध्वजारोहण करने आ रहे हैं। इस दौरान वह शहर से जुड़े 7 बड़े प्रोजेक्ट की घोषणाएं करेंगे। मुख्यमंत्री 25 जनवरी की शाम को ही पानीपत पहुंच जाएंगे। जहां पर दोनों विधायकों शहरी प्रमोद विज और ग्रामीण महीपाल ढांडा से विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे। उम्मीद है कि शहर के साथ ग्रामीण एरिया से जुड़े प्रोजेक्ट की घोषणा भी करेंगे। हाली झील तिकोना पार्क से सैनी कॉलोनी होते हुए जीटी रोड तक रेलवे ओवरब्रिज की बड़ी घोषणा होगी। इसके साथ ही बरसत रोड से सनौली रोड के बीच पुराने शहरों में 40 साल पुरानी पानी की पाइप लगाने की घोषणा भी होगी। 62 करोड़ का डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) भी बन चुका है। शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि एक सप्ताह बाद वह सीएम से मिलकर इन प्रोजेक्ट के बारे में अग्रिम जानकारी भी दे देंगे। विज ने कहा कि कोई अड़चन न रहे, इसलिए पहले ही सभी प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी रिपोर्ट संबंधित विभागों से तैयार करवा चुके हैं। वहीं, परंपरा से अलग इस बार सीएम किसी के यहां चाय पर नहीं जाएंगे। इन प्रोजेक्ट की घोषणाएं करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर...

2020 में हत्या के 26%, गैर इरादतन हत्या के 90% केस बढ़े, घरों में चोरी की 62% वारदात अनट्रेस रहीं

साल 2020 में हत्या के 26 प्रतिशत, गैर इरादतन हत्या के 90 प्रतिशत, आईटी एक्ट के 61 प्रतिशत और जिंदा व मृत लावरिस नवजात बच्चे मिलने 37.5 प्रतिशत केस बढ़ गए। वहीं, सबसे ज्यादा अनट्रेस रिपोर्ट चोरी केस में दी गई। यानी घरों-ऑफिस-दुकानों में हुई चोरी की 62 प्रतिशत और वाहन चोरी की 70 प्रतिशत वारदातों में पुलिस अपराधियों को नहीं ढूंढ़ पाई। हां यह जरूर है कि काेरोना के कारण 3 माह के लॉकडाउन के चलते 2020 में 13.7 प्रतिशत अपराध का ग्राफ गिरा। यानी 2019 मे आईपीसी की विभिन्न धाराओं में दर्ज 6530 केसों के मुकाबले 2020 में 893 एफआईआर कम दर्ज हुई। महिलाओं के विरुद्ध अपराध, हत्या की कोशिश, डकैती, लूट, ठगी, चोरी, अपहरण, गुमशुदगी, जैसी कई वारदात घटी हैं। जबकि हत्या, गैर इरादतन हत्या के अलावा गैंगरेप, स्नेचिंग, मारपीट, दलितों पर अत्याचार आदि के केस बढ़े हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार 2020 में 5637 केस दर्ज किए गए। 1354 (24 प्रतिशत) केस अनट्रेस रहे। यानी अपराधियों का सुराग नहीं लगने के कारण पुलिस ने केस बंद कर दिया। जबकि 1346 (23.8 प्रतिशत) केस में अपराधियों को जेल पहुंचाया गया। पुलिस जांच में 1026 (18.2 प्र

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के आरोपी से डेढ़ लाख रुपए बरामद

एसपी का गनमैन बता नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने के आरोपी बिहोली के राकेश पुत्र महेंद्र से ठगी के डेढ़ लाख रुपए बरामद किए हैं। उसने नौकरी लगवाने के बहाने दो लोगों से ठगी की थी। दोनों केस में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी राकेश ने अपने आपको आरपीएफ नासिक में एसपी का गनमैन बताते हुए सेक्टर 11-12 न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी राजकुमार शर्मा पुत्र रामदयाल से उसके बेटे को रक्षा मंत्रालय में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए ठगे थे। बापौली में केस दर्ज हुआ था। सीआईए-3 ने आरोपी को 5 जनवरी को सनौली रोड पर तांसा वाला बांध से गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए थे। 8 जनवरी को आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दूसरे केस में गिरफ्तार कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया। आरोपी ने अपने ही गांव के रहने वाले दलीप पुत्र घनश्याम से रेलवे विभाग गोरखपुर में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 3 लाख 20 हजार रुपए ठगे थे। इस केस में उससे 45 हजार रुपए बरामद हुए। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने की दुकानाें से बाहर सामान और अस्पतालों के सामने वाहन न खड़ा करने की अपील

यातायात पुलिस की टीम ने शनिवार काे शहर के सबसे व्यस्त सनाैली राेड पर दुकानाें बाहर सामान व अस्पतालों के सामने वाहन खड़े नहीं करने की अपील की। दुकानदाराें काे हाथ जाेड़कर आग्रह किया कि सड़क पर बहुत बाहर तक सामान रखने के कारण जाम लगता है। अस्पतालों के बाहर भारी मात्रा में वाहन खड़े हाेने से आने जाने वालाें काे गुजरने में परेशानी हाेती है। अस्पताल संचालकाें की अपनी खुद की जिम्मेदारी बनती है कि वे पार्किंग व्यवस्था का प्रबंध करें। सिटी थाना एरिया ट्रैफिक इंचार्ज दलबीर सिंह ने बताया सनाैली राेड शहर का सबसे लंबा व व्यस्त रास्ता है। एक अनुमान के अनुसार प्रत्येक मिनट 50 से ज्यादा वाहन इस सड़क से गुजरते हैं। इस पर जाम भी सबसे ज्यादा रहता है। इसका प्रमुख कारण दुकानदार बहुत ज्यादा बाहर तक सामान रखते हैं। इसके अलावा इस पर अस्पताल भी बहुत ज्यादा हैं। इनकी पार्किंग व्यवस्था बेहतर नहीं हाेने के कारण सड़क पर वाहन खड़े रहते हैं। टीम में शामिल हैड कांस्टेबल समेत समेत 6 जवानों काे साथ लेकर दाेपहर 2 बजे संजय चाैक से जागरूकता अभियान शुरू किया था। शिव चाैक तक दाेनाें तरफ के दुकानदाराें व अस्पताल संचालकाे

शहर में 2178 स्ट्रीट वेंडरों को स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज के दिए गए 10-10 हजार

स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 2178 स्ट्रीट वेंडरों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। इस पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। नगर निगम की मदद से शहर के स्ट्रीट वेंडरों को यह मदद दिलाई गई है। शनिवार को रेलवे रोड देवीलाल काॅम्प्लेक्स स्थित नगर निगम कार्यालय में शहरी परियोजना अधिकारी राकेश कादियान ने इसकी जानकारी दी। शहर में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर कोई भी व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। कादियान ने कहा कि स्व-निधि योजना के तहत खासकर स्ट्रीट वेंडरों को बिना ब्याज के 10 हजार रुपए की मदद दी जा रही है। इस राशि का 7 प्रतिशत ब्याज केंद्र सरकार तथा 2 प्रतिशत ब्याज हरियाणा सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए पानीपत नगर निगम के लाल बत्ती चौक कार्यालय में प्रतिदिन स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेगा। 1467 लोगाें ने आवेदन किया, 2.50 लाख रुपए मिल रहे वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए शहर के 1467 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें से पात्र लोगों को 2.50 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।

कपड़ा फैक्ट्री में आग लगने से मशीनें व माल जलकर हुआ खाक

जीटी राेड पर संजय चाैक के पास आईसीआईसीआई बैंक के पीछे स्वास्तिका राेड पर साई कृपा टेक्सटाइल में संदिग्ध परिस्थतियाें में आग लगने से कच्चे व तैयार माल के साथ मशीनें भी नष्ट हाे गईं। दमकल विभाग की एक के बाद एक पहुंची 6 गाड़ियाें ने 6 घंटे में आग पर काबू पाया। समालखा निवासी आलाेक गुलियानी पिता अशाेक चंद्र गुलियानी ने बताया कि उनकी कपड़ा बनाने की फैक्ट्री है। इसमें रात में भी काम चलता था। वह शुक्रवार शाम काे अपने घर चले गए थे। रात 12:58 बजे मजदूराें ने फाेन करके फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी। वह तुरंत घर से पानीपत के लिए निकल पड़े। रात एक बजे दमकल विभाग काे भी फाेन मिलाकर मदद मांगी। फाेन करने के तुरंत बाद ही पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। विभाग की 6 गाड़ियाें ने शनिवार सुबह 7 बजे बजे तक आग काबू पाया। फैक्ट्री मालिक आलाेक गुलियानी ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी है। आग लगते ही फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर सकुशल बाहर निकल गए। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today पानीपत. साई कृपा टेक्सटाइल में संदि

दस साल बाद पैमाइश में निगम को मिली खुद की जमीन, डेयरी कॉम्प्लेक्स में अब बढ़ेंगे प्लाट

कन्हेली रोड स्थित डेयरी कॉम्प्लेक्स से जुड़े डेयरी संचालकों के लिए खुशखबरी है। अब इस प्रोजेक्ट को और बेहतर ढंग से विकसित करने का पूरा प्लान सिरे चढ़ने जा रहा है। इसके विस्तार का नक्शा 10 साल बाद जमीन की पैमाइश से निकला है। पैमाइश के बाद तय हुआ है कि कॉम्प्लेक्स के साथ लगती 8 एकड़ जमीन पर नगर निगम का अधिकार है। पहले ये जमीन कन्हेली पंचायत के अधीन थी। जमीन की कमी के कारण ही डेयरी कॉम्प्लेक्स के विस्तार का प्रोजेक्ट अटका था। अब निगम के अधिकारी वाली जमीन में 4 एकड़ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा। बाकी जमीन में डेयरी संचालकों के लिए प्लाट काटे जाएंगे। इस पहल से शहर में चल रही डेयरियों को बाहर किए जाने की उम्मीद को मजबूती मिली है। क्योंकि इस कॉम्प्लेक्स में मात्र 270 प्लाट कट पाए हैं। जबकि नगर निगम के मुताबिक शहर के विभिन्न मोहल्लों में 585 डेयरियां संचालित हैं। कन्हेली रोड स्थित डेयरी कॉम्प्लेक्स में फिलहाल जहां पर गोबर गैस प्लांट का निर्माण चल रहा है। यह 8 एकड़ जमीन का नया भूखंड उसी के साथ लगता है। यहां पर अम्रुत योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाना है। प्रोज

दो डाॅक्टर व एक छात्र सहित 10 में मिला कोरोना संक्रमण, रिकवरी 98.11%, एक्टिव केस 80

कोरोना की वैक्सीन आने की कवायद के बीच अभी कोरोना का दंश थम नहीं रहा है। जिले में शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय की टीम ने 764 के सैंपल एकत्रित किए। ऐसे में शनिवार काे 10 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को सामने आए 10 नए मरीजों में दो डॉक्टर, एक प्रिसिंपल, दो गृहिणी, एक छात्र, 52 वर्षीय प्राइवेट कर्मचारी, तेज कॉलोनी में 28 वर्षीय युवक, कलानौर में 75 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। मरीजों के ठीक होने के बढ़ते आंकडे के चलते अब हम 100 फीसदी से मात्र दो कदम ही दूर रह गए हैं। कोविड रिकवरी दर बढ़कर अब 98.11 फीसदी पर पहुंच गई है। जिले में अब तक कोविड केस 12170 तक जा चुके हैं। हालांकि इनमें से अब सिर्फ 80 मरीज ही संक्रमित बचे हैं। इसी के चलते कोविड केसों की सक्रियता दर 4.83 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं अब सक्रिय केसों के 68 मरीज होम आइसोलेशन में भेजे गए हैं। इसके अलावा गंभीर श्रेणी के 12 मरीज पीजीआईएमएस के कोविड सेंटर में भर्ती किए गए हैं। जिले में अब कोविड से मौत का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया है। कोरोना काल ही बात करें तो अब तक जिले में 12,170 कोरोना संक्रमित केस मिल चुके हैं। इनमें से 11941 मर

फार्म भरने के पांच साल बाद 61% ही दे पाए ग्राम सचिव की परीक्षा, दाेपहर की पाली में ज्यादा आए

फार्म भरने के बाद पांच साल बाद हुई ग्राम सचिव की परीक्षा के पहले दिन ठंड के माैसम ने परीक्षार्थियों की भी परीक्षा ली। इसी का परिणाम रहा कि पहले दिन 63 फीसदी स्टूडेंट्स ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। हालांकि दो दिन में 20 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा देनी है। इसमें एक दिन शिफ्ट में 5285 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। शनिवार को सुबह की शिफ्ट में सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा करवाई गई। इसमें 5285 परीक्षार्थियों में से 3136 परीक्षार्थियों ने समय पर पहुंचकर परीक्षा दी। यानि सुबह की शिफ्ट में 60 फीसदी ही परीक्षा दे पाए। इसके बाद दोपहर की पाली में दोपहर तीन बजे से साढ़े 4 बजे तक परीक्षा करवाई गई। इसमें 5285 में से 3305 परीक्षार्थी ही परीक्षा दे पाए। जोकि मात्र 63 फीसदी ही है। कोरोना काल में करवाई गई परीक्षा को लेकर हालांकि प्रशासन की ओर से हर संभव कदम उठाए गए थे। हर कमरे में सेनिटाइजर रखवाया गया और मास्क की व्यवस्था की गई। यहां तक कि खांसी-जुकाम के लक्षणों वाले परीक्षार्थियों को भी अलग से बिठाया गया। हालांकि महिला परीक्षार्थी गहनों को लेकर परेशान ही रही। खासतौर से नोज पिन क

डेयरी कॉम्प्लेक्स की सड़क से कीचड़ की सफाई शुरू

डिप्टी मेयर अनिल कुमार व पार्षदों की ओर से निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को फटकार मिलने के बाद कन्हेली रोड डेयरी कांप्लेक्स परिसर की सड़कों पर फैले कीचड़ की सफाई शनिवार काे शुरू हो गई है। गत गुरुवार को ही जेसीबी लगाकर सीवर लाइन बिछाने के लिए खोई गई सड़क पर बरसात के चलते जमा हुए कीचड़ की सफाई चालू करवाई गई। कॉम्प्लेक्स की मुख्य सड़क की सफाई पहले कराई जा रही है। साथ ही सीवर लाइन बिछाने का बचा कार्य भी शुरू कराया गया है। जनप्रतिनिधियों के निरीक्षण के दौरान यहां के डेयरी संचालकों ने शिकायत की थी कि बार बार सड़क तोड़े जाने के चलते उनका अपने प्लाॅट तक पहुंचना भी मुश्किल है। ऐसे में पशुओं के लिए चारा पानी का इंतजाम भी मुश्किल हो गया है। अगले सप्ताह बुधवार को कन्हेली रोड डेयरी कॉम्प्लेक्स में अम्रुत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाएगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today बरसात के दाैरान बनी हुए कीचड़ काे जेसीबी से साफ करते कर्मचारी। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iazkdP

स्टेशन का जीएम ने 20 मिनट में किया दौरा, कर्मचारियों ने गिनाईं समस्याएं

दिल्ली से रोहतक और जींद सेक्शन पर शनिवार को निरीक्षण करने के लिए उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल दोपहर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर 20 मिनट तक रुककर उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। जीएम पद संभालने के बाद उनका ये रोहतक स्टेशन पर पहला दौरा रहा। इनकी ओर से स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, पार्किंग परिसर का निरीक्षण किया। एनआरएमयू रोहतक शाखा के कार्यकर्ताओं ने महा प्रबंधक उत्तर रेलवे के रोहतक आने पर कर्मचारियों की समस्याओं के विषय में ज्ञापन दिया। इसमें महाप्रबंधक की ओर से जल्द कर्मचारियों की समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया। इसमें रोहतक शाखा के अध्‍यक्ष जगत सिंह व शाखा सचिव सुरेंद्र सैनी उप-प्रधान वीरेंद्र बुमराह व सह-सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा व शाखा के डेलीगेट्स सीसी मेंबर व बीसीएम मेंबर उपस्थित रहे। इसके अलावा मौके पर डीआरएम, स्टेशन सुपरिटेंडेंट, सीएमआई पंकज राजपाल, टीआई बलबीर सिंह, क्रू कंट्रोलर ईश्वर, जीआरपी एसएचओ नरेंद्र सिंह, आरपीएफ निरीक्षक आरके ओझा सहित दिल्ली मंडल के अधिकारी मौजूद रहे। रेलवे कर्मचारियों ने गिन

पीड़ित महिलाओं के लिए सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करेगा वन स्टॉप सेंटर : डीसी

महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने वन स्टॉप सेंटर योजना लागू की है। महिला आश्रम में वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है, जहां पर पीड़ित महिलाओं को सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 181 भी जारी किया गया है जिस पर महिला उत्पीड़न के बारे में सूचना देकर सुविधाएं प्राप्त कर सकती है। योजना के तहत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, 5 दिन का अस्थाई आश्रय रहना व खाना आदि सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि योजना के तहत घरेलू हिंसा, मारपीट, दुष्कर्म, लैंगिक उत्पीड़न, भावनात्मक उत्पीड़न, बाल विवाह, महिला तस्करी, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक, साइबर क्राइम, लावारिस महिलाएं आदि को शामिल किया गया है। वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है। वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक व मानसिक तौर पर तक सशक्त करने के लिए उनका मार्गदर्शन किया जाता है। डीसी ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में पीडि़त महिलाओं को पुलिस मेडिकल कानूनी व मानसिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती ह

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल 12 को करेंगे चीनी मिलों में गुड़ शक्कर बनाने के लिए बनाई गई जैग्गरी यूनिटों की शुरुआत

महम, पलवल और कैथल चीनी मिलों के लिए वर्ष 2021-22 का पिराई सत्र ऐतिहासिक होने जा रहा है। क्योंकि इन चीनी मिलों में पहली बार गुड़ व शक्कर बनाए जाएंगे। प्रदेश की किसी भी चीनी मिल में इस तरह के प्रयास पहले कभी नहीं किए गए। इन तीनों चीनी मिलों में पारंपरिक तरीके से गुड़ तैयार किया जाएगा। यह गुड़ पूरी तरह से केमिकल फ्री होगा। जल्द ही इन मिलों के बाहर गुड़ व शक्कर की बिक्री होते हुए दिखाई देगी। क्योंकि चीनी मिल प्रबंधन ने गुड़ व शक्कर बनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। मिल के फैक्ट्री एरिया में जहां पर चीनी तैयार होती है। उसके पास ही गुड़ शक्कर बनाने के लिए महम चीनी मिल में जैग्गरी यूनिट तैयार की है। यहां पर गुड़ शक्कर बनाने की रिहर्सल भी पूरी कर ली गई है। इस यूनिट की क्षमता 2 टन उत्पादन प्रतिदिन की है। दुकान बनाई जाएगी महम चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह ढांडा ने बताया कि जानकारी अनुसार 12 जनवरी को सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल मुख्यालय से जैग्गरी यूनिटों का शुभारंभ करेंगे। महम चीनी मिल यूनिट को चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि गुड़ व शक्कर बेचने के लिए महम चीनी म

एआईडीवाईओ ने टिकरी बाॅर्डर पर निकाला जुलूस, जिले में सर छोटूराम की पुण्यतिथि मनाई

किसानों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। मकड़ौली टोल प्लाजा पर बैठे किसानों ने टोल प्लाजा को निशुल्क करवा रखा है, जिसके कारण वाहन लगातार बगैर टोल टैक्स दिए गुजर रहे हैं। यहां पर दो किसानों की ओर से भूख हड़ताल की जा रही है। इसके अलावा किसानों का दिल्ली के बॉर्डर पर रवाना होने का सिलसिला भी जारी है। वहीं अब रविवार को करनाल में हो रही सीएम मनोहर लाल की रैली को लेकर भी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसानों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। अब ट्रैक्टर लेकर धरने के लिए दिल्ली रवाना होंगे जसिया गांव में बने छोटूराम धाम पर शनिवार को सर छोटूराम की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर हवन किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय महासचिव अशोक बलहारा ने कहा कि सर छोटूराम ने किसानों के कल्याण के लिए एपीएमसी का गठन किया था। जो कि मोदी सरकार खत्म करने पर आमादा है। सभी ने संकल्प लिया कि 26 जनवरी को सभी ट्रैक्टर लेकर किसानों के धरने के लिए दिल्ली कूच करेंगे। इस दाैरान दिल्ली कूच की भी रणनीति तैयार की। इस मौके पर महासचिव कृष्णलाल हुड्‌डा, जिला प्रधान जयवीर कुंडू, उमेद रिठा, अशोक जसिया प अन्य मौजूद रहे। कृषि

विद्यार्थी पहले दिन से ही योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत में जुट जाएं : तोमर

कड़ी मेहनत, नियमित अध्ययन और दृढ़ संकल्प ही सफलता की कुंजी हैं। इसलिए जरूरी है कि विद्यार्थी पहले दिन से ही योजनाबद्ध तरीके से पूरी ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करने जुट जाएं। यह विचार सूरत के कमिश्नर व इमसार एलुमनी अजय सिंह तोमर ने शनिवार काे एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसार) की ओर से आयोजित ऑनलाइन इंडक्शन प्रोग्राम में नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों से संवाद करते हुए व्यक्त किए। इमसार निदेशक प्रो. राजकुमार ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ विश्वविद्यालय एवं इमसार की ओर से आयोजित की जाने वाली विभिन्न शैक्षणिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। आईआईएम, लखनऊ के प्रो. सुरेश कुमार जाखड़ व ब्रिगेडियर विजय मेहता ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत की। प्रोफेशनल थिंकर व मोटीवेटर डाॅ. शंकर गोयनका ने विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने और पूरी दृढ़ता से उन सपनों को पूरा करने के लिए जुट जाने के लिए प्रेरित किया। प्राध्यापक डाॅ. संजय नांदल ने कॅरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की गतिव