Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

चुनाव में रूसी दखल के सवाल पर बचाव में दिखे जकरबर्ग, सुनवाई में स्नैक्स खाते रहे बेजोस, पिचई से पूछा-सूचनाएं चुराकर अपनी क्यों बताता है गूगल

टेक टाइटंस अमेजन, फेसबुक, गूगल और एपल के सीईओ अमेरिकी कांग्रेस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए। ये ऑनलाइन मार्केट में ताकत का बेजा इस्तेमाल, कारोबारी प्रतिस्पर्धा खत्म करने के आरोपों पर सुनवाई का सामना कर रहे हैं। 4 घंटे से ज्यादा चली सुनवाई के दौरान दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस स्नैक्स खाते रहे। दो घंटे तक वह सवाल टालते रहे। इसी तरह सांसदों के डेटा सिक्योरिटी को लेकर तीखे सवालों पर बाकी को भी जवाब नहीं सूझा। कमेटी की जांच में पाया गया कि ये कंपनियां विस्तार के लिए प्रतिस्पर्धियों को दबा रही हैं। सभी ने दलील दी कि उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। 5 घंटे सुनवाई: कठघरे में 360 लाख करोड़ रु. की कंपनियों के अधिकारी, सांसदों के तीखे सवालों का नहीं सूझा सीधा जवाब इंस्टाग्राम खरीदने संबंधी 8 साल पुराने ईमेल पर पैनल ने घेरा फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के प्रभाव के सवाल पर बचाव की मुद्रा में दिखे। डेटा चोरी और इंस्टाग्राम खरीदने संबंधी अपने 8 साल पुराने ईमेल पर भी वह घिरे। ईमेल में कहा गया था कि फेसबुक के लिए इंस्टाग्राम बहुत ही विध्वंसका

पीले रंग में रंगी रामलला की धरती, सरयू से लेकर राम की पौड़ी तक भक्ति की धारा तेज

अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होगा। सरयू नदी में अपार जलराशि पूरे आवेग से बह रही है। कहते हैं कि सरयू को छोड़कर भगवान राम के समय की कोई निशानी अयोध्या में शेष नहीं है। अब जल्द श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य विशाल मंदिर आकार लेने लगेगा। सरयू के तट पर मौजूद नागेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को सावन का जलाभिषेक करा रहे हैं। राम की पौड़ी पर आसपास के गांवों से आए लोगों की चहल- पहल है। गोंडा से आए केवलराम (60) ने कहा, ‘लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही थी। विहिप के लोग आंदोलन कर रहे थे, लेकिन भरोसा नहीं था कि रामलला का मंदिर बन ही जाएगा। हम अपने जीवन में ही अयोध्या में रामलला का मंदिर देख सकेंगे।’इस बीच अयोध्या में ‘पेंट माई सिटी अभियान’ भी चल रहा है। अयोध्या को पीले रंग में रंगा जा रहा है। दुकानें भी पहले से ज्यादा सजी-धजी दिख रही हैं। हालांकि, मार्गों में सफाई का बहुत काम बाकी है। कुछ जगहों पर जल्दबाजी में निर्माण और मरम्मत के काम हो रहे हैं। दीवार ही नहीं, लोग भी इन दिनों पीले कपड़ों में ज्यादा दिख रहे हैं। अवध यूनिवर्सिटी की छात्राएं भी मदद कर रहीं अवध यूनिव

ट्रम्प स्कूल खोलने के लिए बोले तो शिक्षकों ने दी हड़ताल की चेतावनी, कहा- स्कूल बंद रहें

अमेरिका में 70% शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अगर कोरोना काल के दौरान स्कूल खोले गए तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे। ये सभी विभिन्न शिक्षक संगठनों के सदस्य हैं। इन संगठनों ने बयान जारी कर हड़ताल की चेतावनी की पुष्टि की है। ऐसा तब हो रहा है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प स्कूल खोलने पर जोर दे रहे हैं। अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टीचर्स के अध्यक्ष रैंडी वेनगार्टन ने कहा कि स्कूलों में कोरोना की रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ज्यादातर कक्षाओं में वेंटिलेशन नहीं हैं। मास्क भी कम पड़ रहे हैं। शिक्षकों की मांग है कि ऑनलाइन पढ़ाई भी सीमित की जाना चाहिए। उधर, एक संगठन ने स्कूल खोलने के आदेश के खिलाफ फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस पर मुकदमा कर दिया है। जबकि जन शिक्षा केंद्र के प्रमुख रॉबिन लेक ने कहा कि पूरे मामले में बच्चों को मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी महीने हुए सर्वे में 60% अभिभावकों ने शिक्षकों की मांग का समर्थन किया है। अमेरिका में कोरोना के अब तक 45,68,375 मरीज मिले हैं। जबकि 1,53,848 मौतें हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया: विक्टोरिया राज्य में 723 नए मरीज, इतने देशभर में भी एक दिन में नहीं

कब्र खोदने वाले चार लोग अप्रैल से घर नहीं गए, कब्रिस्तान में ही सोते हैं, बोले- कितनी कब्रें खोदीं याद नहीं

कोरोना महामारी में गुजरात के सूरत में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार और दफन विधि हो चुकी है। श्मशान की तरह कब्रिस्तान में भी संख्या बढ़ने लगी है। मोरा भागल कब्रिस्तान में खुदाई करने वाले इब्राहिम ने बताया कि एक समय था जब पूरे दिन बैठा रहता था। कोई शव नहीं आता था। यह कोविड-19 से पहले की बात है, लेकिन कोरोना के कारण अब सांस लेने का भी वक्त नहीं मिल रहा है। एक कब्र खोदने में 4 से 5 घंटे लग जाते हैं। एक साथ 4 या 5 तो कई बार इससे भी ज्यादा शव आ जाते हैं। इससे समय से कब्र खोदना मुश्किल होता है, इसलिए जेसीबी का उपयोग करना शुरू किया है। पहले 6 फीट की गहराई में कब्र खोदते थे। लेकिन अब कोरोना के कारण 10 फीट गहरी कब्र खोदते हैं। बोटावाल ट्रस्ट का यह कब्रिस्तान 800 साल पुराना है। पिछले 800 सालों में जिस जगह का अभी तक उपयोग नहीं किया गया उस जगह को अब कोरोना के शव को दफन करने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। कब्रिस्तान ही हमारा घर, यहीं आता है खाना; पत्नी और बच्चों से फोन पर ही बात होती है इब्राहिम ने बताया कि हमें सीधे तौर पर कोरोना से कोई खतरा नहीं है। लेकिन एकता ट्रस्ट की टीम आती

कब्र खोदने वाले चार लोग अप्रैल से घर नहीं गए, कब्रिस्तान में ही सोते हैं, बोले- कितनी कब्रें खोदीं याद नहीं

कोरोना महामारी में गुजरात के सूरत में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार और दफन विधि हो चुकी है। श्मशान की तरह कब्रिस्तान में भी संख्या बढ़ने लगी है। मोरा भागल कब्रिस्तान में खुदाई करने वाले इब्राहिम ने बताया कि एक समय था जब पूरे दिन बैठा रहता था। कोई शव नहीं आता था। यह कोविड-19 से पहले की बात है, लेकिन कोरोना के कारण अब सांस लेने का भी वक्त नहीं मिल रहा है। एक कब्र खोदने में 4 से 5 घंटे लग जाते हैं। एक साथ 4 या 5 तो कई बार इससे भी ज्यादा शव आ जाते हैं। इससे समय से कब्र खोदना मुश्किल होता है, इसलिए जेसीबी का उपयोग करना शुरू किया है। पहले 6 फीट की गहराई में कब्र खोदते थे। लेकिन अब कोरोना के कारण 10 फीट गहरी कब्र खोदते हैं। बोटावाल ट्रस्ट का यह कब्रिस्तान 800 साल पुराना है। पिछले 800 सालों में जिस जगह का अभी तक उपयोग नहीं किया गया उस जगह को अब कोरोना के शव को दफन करने के लिए उपयोग में लिया जा रहा है। कब्रिस्तान ही हमारा घर, यहीं आता है खाना; पत्नी और बच्चों से फोन पर ही बात होती है इब्राहिम ने बताया कि हमें सीधे तौर पर कोरोना से कोई खतरा नहीं है। लेकिन एकता ट्रस्ट की टीम आती

पीले रंग में रंगी रामलला की धरती, सरयू से लेकर राम की पौड़ी तक भक्ति की धारा तेज

अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन होगा। सरयू नदी में अपार जलराशि पूरे आवेग से बह रही है। कहते हैं कि सरयू को छोड़कर भगवान राम के समय की कोई निशानी अयोध्या में शेष नहीं है। अब जल्द श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य विशाल मंदिर आकार लेने लगेगा। सरयू के तट पर मौजूद नागेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को सावन का जलाभिषेक करा रहे हैं। राम की पौड़ी पर आसपास के गांवों से आए लोगों की चहल- पहल है। गोंडा से आए केवलराम (60) ने कहा, ‘लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही थी। विहिप के लोग आंदोलन कर रहे थे, लेकिन भरोसा नहीं था कि रामलला का मंदिर बन ही जाएगा। हम अपने जीवन में ही अयोध्या में रामलला का मंदिर देख सकेंगे।’इस बीच अयोध्या में ‘पेंट माई सिटी अभियान’ भी चल रहा है। अयोध्या को पीले रंग में रंगा जा रहा है। दुकानें भी पहले से ज्यादा सजी-धजी दिख रही हैं। हालांकि, मार्गों में सफाई का बहुत काम बाकी है। कुछ जगहों पर जल्दबाजी में निर्माण और मरम्मत के काम हो रहे हैं। दीवार ही नहीं, लोग भी इन दिनों पीले कपड़ों में ज्यादा दिख रहे हैं। अवध यूनिवर्सिटी की छात्राएं भी मदद कर रहीं अवध यूनिव

कुरुक्षेत्र में सन्निहित सरोवर के घाट से पितरों के थान हटाए, अब दूसरी जगह बसेगी पुरखों की दुनिया

जब किसी घर में कोई कुंवारा ही मर जाता है तो उसकी आत्मा को घर से दूर रखने के लिए खेत या कहीं बाहर पितर का थान बनाने की हरियाणा में परंपरा बरसों से चली आ रही है। कुरुक्षेत्र एरिया में रहने वाले लोगों ने ऐसे पितर थान सन्निहित सरोवर तीर्थ के घाट पर बना रखे थे। ये थान यहां दशकों पहले से बनते आ रहे हैं। लेकिन यह जगह कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड (केडीबी) की है। केबीडी इस जगह का सौंदर्यीकरण करने के लिए पिछले ढाई साल से इन्हें हटाने की कोशिशें कर रहा था। इसके लिए केडीबी ने नोटिस देकर यहां से थान हटाने का समय भी दिया था। अब गुरुवार को केबीडी ने पितरों, भौरखों व सतियों के तौर पर बने स्ट्रक्चर को अर्थ मूविंग मशीन से तोड़ दिया। घरों से तो पितर पहले से ही बाहर थे। अब सरोवर घाट पर भी उनके लिए स्थान नहीं रहा। इसकी जानकारी जैसे ही संबंधित परिवारों को लगी, सभी केडीबी कार्यालय पहुंच गए। इसे लेकर तनाव बढ़ गया। बाद में विधायक सुभाष सुधा के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई बीच में ही रोक दी गई। अब एक सप्ताह का समय दिया गया है। इन सतियों, भौरखों व पितरों की दुनिया यहां से कहीं दूसरी जगह बसाई जाएगी। इसके लिए विधायक और

इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ीं बबीता फौगाट को दोबारा मिली सरकारी नौकरी

अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फौगाट व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को खेल उपलब्धियों पर सरकार ने खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर बनाया है। बबीता को पहले भी खेल कोटे से हुड्‌डा सरकार ने हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर लगाया था। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ दी और भाजपा के टिकट पर चरखी दादरी से मैदान में उतरी थीं। लेकिन वे हार गईं। अब बबीता व कविता को ग्रेड-ए की नौकरी दी गई है। इनकी नियुक्ति के आदेश खेल विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री योगेंद्र चौधरी ने जारी किए हैं। ये दोनों खिलाड़ी व्यावयासिक खेल नहीं खेल पाएंगी। प्रदेश व देश के लिए खेल सकेंगी। बबीता व कविता ने नौकरी को लेकर हाईकोर्ट में केस किया था। अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्ति दी गई है। इन्होंने हाईकोर्ट में भी केस जीता, पर नौकरी नहीं मिली वर्ल्ड कप, एशियन गेम, एशियन चैंपियनशिप, सेफ गेम के गोल्ड मेडलिस्ट हिसार के गांव चमारखेड़ा निवासी सुरेश कुमार 2006 से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे कहते हैं कि पता नहीं उन्हें कब न्याय मिलेगा। वे हाईकोर्ट तक गए थे। इसी 1 जुलाई

जुम्मादीन ने पत्नी और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी 2 साल बाद हत्या करने का बना रखा था प्लान

(सुरेंद्र भारद्वाज) अपने 5 बच्चों की हत्या का आरोपी जुम्मादीन गुरुवार को साइकेट्रिक (मनोचिकित्सक) के सामने खुलकर बोला। उसने बताया कि पत्नी व उसके पेट में पल रहे बच्चे की दो साल में हत्या करने की योजना बनाई थी। ताकि वह अपनी मर्जी से जिंदगी जी सके। बड़ी बेटी मुस्कान को तो पहले ही मार देता, लेकिन मौका नहीं मिला। उसे सबसे ज्यादा उम्र में मार पाया। गुरुवार दोपहर मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के डिप्टी सिविल सर्जन एंव साइकेट्रिक डॉ. संकल्प के नेतृत्व में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट दिनेश व मेंटल हेल्थ कार्यक्रम के मॉनीटरिंग ऑफिसर रवि की टीम ने सफीदों थाने में जुम्मादीन से 1 घंटे तक पूछताछ की। जुम्मादीन बोला कि वह कोई जिम्मेदारी नहीं चाहता था। इसलिए सभी की हत्या कर साली से शादी कर अपने हिसाब से जिंदगी जीना चाहता था। गुरुवार दोपहर बाद पुलिस ने उसे सफीदों कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति न होने से जुम्मादीन को पुलिस डिडवाड़ा में बच्चों की कब्र नहीं ले जा पाई। अब शुक्रवार को वहां ले जाएगी। डिसऑर्डर के लक्षण दिखे डॉ.संकल्प, साइकेट्रिक एवं डिप्टी सिविल सर्जन मैंट

डीएसपी ने सिर पर हाथ रख कसम खाई थी आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे, 22 दिन में कुछ नहीं किया, पीड़ित सड़कों पर आए तो लाठियों से पीटा

बिंझौल गांव में 3 बच्चों की हत्या के मामले में 22 दिन से परिजनों को पुलिस न्याय तो नहीं दिला पाई, लेकिन लाठियों से मार-मारकर जख्मी जरूर कर दिया। पीड़ित अपने कश्यप समाज के लोगों के साथ गुरुवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से लघु सचिवालय के सामने धरना-प्रदर्शन करने आए थे। उनकी मांग थी कि आरोपी गिरफ्तार किए जाएं। 8 जुलाई को जब प्रदर्शन कर जाम लगाया तो डीएसपी संदीप ने अपने सिर पर हाथ रख कसम खाई थी कि आरोपियों को नहीं छोड़ेंगे, लेकिन किया कुछ नहीं किया। गुस्साए लोगों ने जीटी रोड पर दोनों ओर जाम लगा दिया। पहले पुलिस अफसरों और फिर एसडीएम ने समझाया। डीएसपी संदीप की गाड़ी का घेराव किया तो पुलिस ने रोका। धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने लाठियां बरसा दीं। पुलिस समाज के नेताओं को उठाकर गाड़ी में डालकर ले गई। भड़के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। लघु सचिवालय से लाल बत्ती तक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बल प्रयोग कर खदेड़ा। राहगीरों पर भी लाठियां बरसाईं। इससे मृतक बच्चे अरुण की मां सुनीता, पिता बिजेंद्र, दादा इंद्रसिंह, दादी नीलम, मृतक बच्चे लक्ष्य की मां शकुंतला, नानी रोशनी, मृतक बच्चे वंश की दादी सोना, अनिल, अनी

युवक की मौत के बाद कोरोना टेस्ट कर परिजनों को निगेटिव रिपोर्ट दे शव सौंपा, संस्कार से पहले पता चला रिपोर्ट पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। टीबी पेशेंट की मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि परिजनों को निगेटिव थमा दी गई। रिपोर्ट लेकर और शव लेकर परिजन घर पर पहुंच गए। संस्कार की तैयारी में लगे थे, लेकिन तभी सिविल अस्पताल से फोन आया कि शव नहीं खोलना। मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर आनन-फानन में पुलिस को साथ लेकर टीम मृतक के घर जवाहर नगर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हालांकि इस दौरान परिवार के लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस मौजूद होने से एंबुलेंस से शव वापस सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां से बाद में शाम के समय प्रशासन ने अपने स्तर पर मृतक के शव का संस्कार कराया। इस दौरान परिवार के लोगों को भी सूचना दी गई थी कि अगर वे दूर से संस्कार होते देखना चाहते हैं तो आ सकते हैं। उधर, मृतक दिव्यांग राजेंद्र कुमार के भाई चेत सिंह ने कहा कि यह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया है क्योंकि उन्हें कोरोना की रिपोर्ट के साथ-साथ प्रमाणपत्र दे दिया गया कि इनकी मौत कोरोना से नहीं हुई। जिसने भी यह लापरवाही की है उस पर एक्शन होना चाहिए। वहीं उनका कहना है कि अगर परिवार में से को

24 दिन में दोगुने हुए मरीज, अगस्त में 50 हजार पार हो सकते हैं केस, हरियाणा में 648 नए मरीज मिले, 5 की मौत

प्रदेश में कोरोना के 600 से 800 के बीच मरीज मिल रहे हैं। अगर यही रफ्तार रही तो अगस्त माह में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर सकता है। वहीं, अभी मरीजों की संख्या दोगुनी होने में 24 दिन लग रहे हैं। इस हिसाब से मरीजों की संख्या अगस्त में 65 हजार से भी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विभाग के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि अगले 15 दिनों में यह तय हो जाएगा कि हरियाणा में पीक अभी चल रहा है या और आएगा। दिल्ली में नए केस पहले की अपेक्षा कम आने को विभागीय अधिकारी हरियाणा से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि राज्य में दिल्ली से सटे जिलों में ही तेजी से केस बढ़ रहे हैं। इधर, राज्य में गुरुवार को 648 नए केस आने के साथ 5 लोगों की मौत हुई है। फरीदाबाद में 2, अम्बाला, नूंह व कुरुक्षेत्र में 1-1 मरीज की जान गई है। अब कुल संक्रमित 34,513 हो चुके हैं। मौतों का आंकड़ा 426 पर पहुंच गया है। प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 920 मरीज ठीक हुए हैं। इससे ठीक होने वालों की संख्या 27,340 हो गई। प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 6747 है। सीरियस मरीजों की संख्या भी अब 131 रह गई है। इन

बैंक में क्लर्क लगवाने की गारंटी दे 5 लोगों ने युवक से हड़पे 14.10 लाख फर्जी जॉइनिंग लेटर भी दिया, जॉइन करने दिल्ली पहुंचा तो हुआ खुलासा

बैंक में क्लर्क की नौकरी दिलवाने के नाम पर दंपती समेत पांच व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर एक बेरोजगार युवक से लगभग 14 लाख की रकम हड़प ली। आरोपियों ने युवक को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का फर्जी जॉइनिंग लैटर और एक एम्पलाई आईडी कार्ड भी दिया। युवक जब लैटर को लेकर एसबीआई की मुख्य ब्रांच दिल्ली में पहुंचा तो अधिकारी ने उसको बताया कि यह लेटर और आईडी कार्ड फर्जी है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दादरी गेट क्षेत्र निवासी शुभम नामक युवक ने बताया कि वह बीए पास है और बैंक में भर्ती के लिए परीक्षा की तैयार कर रहा था। इसके लिए उसने कोचिंग भी ली है। 29 जुलाई 2019 को वह अपने मामा की लोहारू रोड स्थित दुकान पर किसी काम से गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात गांव दिनोद निवासी दर्शन उर्फ लीला से हुई। बातचीत के दौरान दर्शन ने उससे पूछा की वह क्या करता है तो उसने बताया कि वह बैंक में नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी करता है। इस पर दर्शन ने कहा कि उसकी बैंक में बहुत जानकारी व सेटिंग है। उसने कई युवकों को बैंक में नौकरी लगवाया है। अगर वह कुछ खर्चा करेगा तो वह बै

हांसी में गलत इंजेक्शन से दो साल के बच्चे के पैर की काटनी पड़ी अंगुलियां, अस्पताल के कर्मी पर केस

काली देवी चौक के पास बने स्थित समायरा अस्पताल में गलत इंजेक्शन की वजह से दो वर्ष के एक बच्चे के पैर की तीन अंगुलियां काटनी पड़ी। वहीं इंजेक्शन के प्रभाव से पैर के अंगूठा मुड़ गया। पिता ने अस्पताल के खिलाफ लापरवाही की सीएम विंडो पर शिकायत की। डॉक्टरों के एक बोर्ड ने मामले में जांच की। जांच के बाद पुलिस ने अस्पताल के स्टॉफ के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीएम विंडो की शिकायत में कृष्णा कॉलोनी निवासी मोनू वर्मा ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके लड़के गणेश को अचानक बुखार हुआ। वह व उनकी पत्नी 3 मार्च को समायरा अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए। डॉक्टर ने 1 दिन की दवाई देकर 625 रुपए लिए। बुखार न उतरने के कारण अगले दिन इसी अस्पताल में अपने लड़के को लेकर गए। डॉक्टर ने उनके लड़के का खून चेक करवाया और खून टेस्ट के बाद वायरल बताया। उनके अनुसार डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करने को कहा और बच्चे को दाखिल करने के नाम पर 1 हजार रुपए लिए। अस्पताल में रहते हुए उनके बच्चे को इंजेक्शन लगाया गया। गलत इंजेक्शन की वजह से उनके बच्चे का पैर नीला पड़ गया। जब डॉक्टर को इस बारे में बताया गया तो उन

कोऑपरेटिव बैंक से गन प्वाइंट पर साढ़े 5 लाख की लूट के मामले में तीन अज्ञात पर मामला दर्ज

कलानौर के गांव रूलियाना में स्थित कोऑपरेटिव बैंक से गन प्वाइंट पर साढ़े 5 लाख रुपए की लूट के मामले में थाना कलानौर की पुलिस ने 3 अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज कर किया है। पुलिस ने मामले में शामिल अज्ञात लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं। वहीं गुरदासपुर, बटाला और अमृतसर समेत बार्डर जोन में नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश की जा रही है। बैंक से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है, वहीं बैंक के आस-पास जगहों पर जहां कहीं भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन्हें खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों संबंधी कोई अहम सुराग मिल सके। बुधवार दोपहर 11:40 पर कोऑपरेटिव बैंक में 3 अज्ञात लुटेरों की तरफ से पिस्तौल की नोक पर की 5 लाख 55 हजार रुपए की लूट के कारण इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। कोरोना कॉल में तो अकसर लोगों ने मुंह बांधे हुए हैं, इस कारण लुटेरे भी इसका फायदा उठाने लगे हैं। वहीं थाना कलानौर के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि 3 अज्ञात लुटेरों पर मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं। इलाके में चौकसी बढ़ाई गई है। कलेक्शन एजेंट से लूट क

शहर में 15 हजार पेयजल-सीवर कनेक्शन अवैध 31 तक वैध कराना फ्री, बाद में लगेगा डबल चार्ज

नागरिक अपने पेयजल व सीवर के अवैध कनेक्शन को 31 अगस्त तक नि:शुल्क वैध करवा सकते हैं। इसके बाद सभी अवैध कनेक्शनों को काटा जाएगा और फिर कनेक्शन लेने के लिए दो गुणा राशि राशि जमा करवानी होगी। इसके अलावा शहरवासी 31 मार्च तक की पेयजल व सीवर कनेक्शन की बिल राशि 25 प्रतिशत छूट के साथ 31 अगस्त तक जमा करवा सकते हैं। इसके बाद बिल राशि जमा करवाने पर छूट नहीं मिलेगी। शहर में सीवर व पेयजल के 35 हजार वैध व 15 हजार अवैध कनेक्शन हैं। खास बात यह है कि जो 35 हजार कनेक्शन वैध है उनमें से भी केवल 50 प्रतिशत लोग ही नियमित रूप से सीवर व पेयजल कनेक्शन बिल राशि जमा करवाते हैं। इसके चलते जनस्वास्थ्य की लगभग सीवर व पेयजल की लगभग 15 करोड़ की बिल राशि बकाया है। अवैध कनेक्शन शहर में दूषित पेयजल आपूर्ति का भी एक कारण है। इसलिए जनस्वास्थ्य विभाग 31 अगस्त तक शहर में सभी 15 हजार अवैध कनेक्शनों को बिना किसी शुल्क के वैध करेगा। इसलिए नागरिकों को जरूरी दस्तावेज लेकर विभाग के कार्यालय में पहुंचना होगा। कनेक्शन वैध न करवाने पर कटेगा पेयजल व सीवर कनेक्शन जो व्यक्ति 31 अगस्त तक भी कनेक्शन को वैध नहीं करवाएगा विभाग उसके मका

कुड़ल-ढिगावा रोड पर ट्रक ने पुत्र के सामने बाइक सवार पिता को कुचला

कुड़ल-ढिगावा रोड पर एक होटल के नजदीक ट्रक व बाइक की टक्कर में वन विभाग के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दिए बयान में गांव कुड़ल निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि उसके पिता ताराचंद वन विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद पर लोहारू में नौकरी करते थे। वह हर रोज सुबह आठ बजे बाइक पर लोहारू जाते थे और देर शाम वापस आते थे। बुधवार को भी वह ड्यूटी पर लोहारू गए हुए थे। प्रवीन ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए शाम सात बजे गांव से ढिगावा गया था लेकिन वापस आते समय उसे कोई सवारी वाहन नहीं मिला तो वह पैदल गांव की तरफ चलने लगा। इसी दौरान उसकी अपने पिता से फोन पर बात हुई और कहा कि वह लोहारू से आ रहा है और कुछ समय में ढिगावा पहुंच जाएगा इसलिए वह एक होटल पर खड़ा हो जाए। प्रवीन ने शिकायत में बताया कि वह एक होटल के बाहर पिता के इंतजार में खड़ा हो गया। लगभग आठ बजे उसका पिता होटल के पास पहुंचा ही था कि पीछे से एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वे बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। वह भी दौड़कर मौके पर पहुंचा और उसने आवाज लगाक

24.2 एमएम बारिश से 4 डिग्री लुढ़का अधिकतम तापमान, दो अगस्त तक हल्की-मध्यम, तीन अगस्त से अच्छी बारिश के संकेत

मानसूनी टर्फ रेखा के हिमाचल की तलहटी से मैदानी इलाकों की तरफ शिफ्ट होने के कारण मानसून का दूसरा सत्र शुरू हो गया है। गुरुवार काे शहर में 24.2 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे अधिकतम तापमान में चार डिग्री की गिरावट आ गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले तीन-चार दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। गुरुवार सुबह से ही बादलों का छाना शुरू हो गया था। सुबह के आठ बजे बूंदाबांदी से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दोपहर साढ़े 12 बजे तक रूक-रूककर चलता रहा। इस दौरान कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश होती रही। इस बार मानसून आने से पहले प्री मानसून की बारिश भी टुकड़ों में होती रही। इससे जिलेभर में ग्वार, बाजरा, आदि खरीफ फसलों की बिजाई हो गई थी। बीच में एक-दो बार हल्की और मध्यम बारिश हुई, लेकिन उसके बाद से अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। मानसूनी हवाएं कमजोर होने से बारिश ज्यादा नहीं हो पाई, पर अब फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। शहर सहित चांग, बवानीखेड़ा, मुंढाल आदि क्षेत्रों में भी बारिश हुई। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं बारिश को फसलों के लिए बहुत ही लाभदायक बताया जा रहा है। गुरुवार सुबह

रिवाड़ी खेड़ा में शिक्षा विभाग के क्लर्क के मकान की 14 इंची दीवार में सेंध लगा नकदी-जेवर ले गए चोर

गांव रिवाड़ी खेड़ा में शिक्षा विभाग के एक क्लर्क के घर में सेंध लगाकर चोर लगभग आठ लाख कीमत के आभूषण व नकदी चोरी कर फरार हो गए। क्लर्क ने मकान निर्माण के लिए घर पर पैसे रखे थे। डॉग स्क्वैड, एफएसएल व साइबर सैल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और चोरों का पता लगाने का प्रयास किया। अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है। रिवाड़ी खेड़ा निवासी राजकुमार शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर नौकरी करता है। रात को कमरे का ताला बंद कर परिवार के सभी सदस्य घर के आंगन में सो गए। सुबह लगभग पांच बजे परिवार के सदस्यों की नींद खुली और कमरे का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो कमरे में सामान बिखरा हुए थे और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। कमरे की पीछे की दीवार में सेंध लगी हुई थी। 14 इंची दीवार में पुस्तक रखने के लिए बनी एक छोटी अलमारी में डेढ़ फुट चौड़ा व लंबा छेद बना हुआ था। जहां से चोर आए और चाेरी की वारदात को अंजाम देकर दीवार में बनाए गए छेद से निकल गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नया मकान बनाने वाला था : मकान मालिक

रोहतक निवासी स्वास्थ्य कर्मचारी के खाते से निकाले 20 हजार रुपए, धोखाधड़ी का केस दर्ज

अज्ञात युवक धोखाधड़ी से स्वास्थ्य कर्मी के खाते से एटीएम के माध्यम से 20 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस काे दी शिकायत में गांव पुरा कला रोहतक निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि वह सिविल अस्पताल में नौकरी करता है। उसने घंटाघर स्थित एसबीआई ब्रांच के पास लगी एटीएम से 20 हजार रुपये निकालने पहुंचा। उस समय एटीएम रूम में पहले से एक युवक खड़ा हुआ था। युवक ने कहा कि आप पहले पैसे निकाल ले। जब वह मशीन में एटीएम लगाकर पैसे निकालने का प्रयास करने लगा था दूसरा युवक एटीएम रूम में आकर खड़ा हो गया। जब वह मशीन पर अपना पिन नंबर भरने वाला था तभी दूसरे युवक ने मशीन से उसका एटीएम कार्ड निकाल लिया। इस पर उसने उक्त युवक को धमकाया और कहा कि कार्ड क्यों निकाला। उसने कहा कि कार्ड ठीक नहीं लग रहा था, उसने मदद करना चाहा लेकिन उसने मदद लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने एटीएम कार्ड के माध्यम से खाते से 20 हजार रुपये निकाले और वह घर चला गया। अगले दिन उसके मोबाइल पर खाते से दस-दस हजार रुपये निकाले जाने के दो मैसेज आए। उसने बैंक में पता किया तो उसके खाते से 20 हजार रुपये न

हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षा के लिए एप्लीकेशन लिंक साइट पर 4 से हाेंगे लाइव

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकंडरी एवं सीनियर सेकंडरी की सितम्बर में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर चार अगस्त से लाइव होंगे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो परीक्षार्थी हरियाणा मुक्त विद्यालय सेकंडरी वह सीनियर सेकंडरी परीक्षा सितम्बर के लिए सीटीपी एवं अतिरिक्त विषय के लिए आवेदन करना चाहते है वे बिना विलम्ब शुल्क चार अगस्त से 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रि-अपीयर एवं अंक सुधार कैटेगरी परीक्षार्थी भी ऑनलाइन आवेदन चार अगस्त से 23 अगस्त तक कर सकते हैं। बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकंडरी, सीनियर सेकंडरी विद्यालयी परीक्षा में अनुत्तीर्ण, कंपार्टमेंट प्राप्त करने वाले जिन परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई तथा परीक्षा के सभी अंतिम अवसर समाप्त हो चुके हैं, ऐसे परीक्षार्थी अंतिम अवसर समाप्त होने के पश्चात दो वर्ष के अन्दर-अन्दर सीटीपी (क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी) में प्रवेश ले सकते हैं तथा जिन परीक्षार्थियों द्वारा हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकंडरी,सीनियर सेक

शहर में ठप हैं सीवर लाइनें, 7 घंटे में भी नहीं निकला पानी ब्लॉकेज खोलने के लिए भिवानी से मांगी सुपर सकर मशीन

गुरुवार सुबह 3 घंटे हुई तेज बारिश के बाद शहर की सड़कें दिखाई देनी बंद हो गई और दूर तक पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। जिसे देख लग रहा था जैसे किसी झील में वाहन तैर रहे हों। तीन घंटे में करीब 30 एमएम बारिश से दुकानों व मकानों में पानी घुस गया। वहीं डीसी व एसडीएम के मकानों में भी जलभराव हो गया। तीन घंटे में 30 एमएम बारिश ने प्रशासन के पानी निकासी प्रबंधों की धज्जियां उड़ा दी। एक सप्ताह पहले हुई 60 एमएम बारिश का पानी अभी तक नहीं निकाला गया था कि गुरुवार को दोबारा तेज बारिश हो गई। शाम तक कुछ सड़कों पर पानी घट गया, लेकिन अनेक सड़कों पर पानी जमा रहा। दुकानें हुई बंद तो बीच सड़क वाहन हुए खराब गुरुवार को हुई तेज बारिश से शहर की सभी सड़कें पानी से लबालब भर गई। मुख्य सड़कों पर भी दो से ढाई फुट तक पानी जमा हो गया। ऐसे में बाजार के अंदर काफी ऐसी दुकानें हैं जो सड़कें के लेवल में ही बनी हुई हैं। इन दुकानों में पानी घुस गया है। ऐसे में लोगों ने मजबूरीवश अपनी दुकानों के शटर बंद कर घर लौटना पड़ा। दूसरी तरफ इतने ज्यादा पानी में दुपहिया वाहन चालक भी फंसे दिखाई दिए। जगह जगह बाइक व स्कूटी पानी घुसने के कारण ख

बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाला युवक व बुजुर्ग महिला मिली संक्रमित

जिले में गुरुवार को दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह दोनों ही मरीज दादरी शहर के रहने वाले हैं। इनके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 154 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को कोविड 19 सेंटर में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। डिप्टी सीएमओ डॉ.चंचल तोमर ने कहा कि शहर के सैनीपुरा निवासी एक व्यक्ति कुछ दिन पहले पॉजिटिव आया था। जिसकी मां चार दिन पहले हिसार गई थी और वहीं उसने अपना सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। वहीं दूसरा मरीज शहर के वार्ड नंबर 17 का रहने वाला है। जो बच्चों को ट्यूशन देता है। जिसकी गुरुवार को टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। डिप्टी सीएमओ ने कहा कि गुरुवार को चार मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया गया है। ऐसे में अब जिले के अंदर 56 एक्टिव केस बच गए हैं और 154 में से 97 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक मरीज की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30fe2UO

देश में सबसे कम टेस्ट यही हो रहे हैं, सीएम ने रोज 20 हजार टेस्ट करने का आदेश दिया लेकिन व्यवस्था बस 10 हजार की हो पा रही है

22 मार्च, 1912 इतिहास की वो महत्वपूर्ण तारीख़ है जिस दिन बिहार का बतौर राज्य जन्म हुआ। बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होकर एक राज्य बनने से एक साल पहले यानी 1911 से 1920 के बीच इस राज्य में करीब चार लाख लोग प्लेग नामक बीमारी से मारे गए। वहीं, 1909-10 में बिहार के लगभग सभी जिले मलेरिया की चपेट में आ गए थे। मुजफ्फरपुर में हैजा से लोग मर रहे थे। पटना, शाहाबाद, सारण, हाजीपुर और मुंगेर में प्लेग महामारी बन चुका था। सारण में लगभग बीस हजार और मुंगेर में लगभग साढ़े चार हजार लोगों की मौत हुई लेकिन सबसे बुरा हुआ 1918 में। इस साल पूरी दुनिया में एक स्पैनिश फ़्लू फैला। तब पहले से ही हजार मुश्किलों से जूझ रहा बिहार भी इसकी चपेट में आया और छ महीने से भी कम समय में 6 लाख लोग मारे गए। आज एक बार फिर पूरी दुनिया एक अनजान वायरस और बीमारी से जूझ रही है। एक बार फिर बिहार इस वायरस की चपेट में हैं और दिन पर दिन बड़ी त्रासदी की तरफ बढ़ रहा है। देशभर के मुक़ाबले बिहार में सबसे कम टेस्ट हो रहे हैं। सरकार ने 20 हजार रोजाना टेस्ट करने का आदेश दिया है, लेकिन टारगेट पूरा नहीं हो पा रहा है। बिहार में कोरोना का पहला