चालान बचाने के लिए ओवलोड वाहन चालकों को आरटीए टीम की लोकेशन देने वालेे हर महीने कर रहे लाखों की कमाई

जिले में ओवरलोडेड वाहन चालक एक बार फिर से आरटीए टीम से भी ज्यादा एक्टिव हो चुके हैं। क्योंकि उनको जिले की सीमा पार करवाने के लिए महाकाल सहित चार वाट्सअप ग्रुप साथ दे रहे हैं। जो पूरे दिन व रात चालान करने वाली आरटीए टीम की लोकेशन अपने ग्रुप में शेयर कर ओवरलोडेड वाहनों का चालान कटने से बचाते हैं।
इसकी एवेज में वाट्सअप ग्रुप एडमिन एक गाड़ी के प्रति महीना 2 हजार रूपये लेते हैं। ऐसे में जब भी चालक ओवरलोडेड लेकर सड़कों पर चढ़ते हैं वह बार बार ग्रुप पर उस रास्ते पर टीम की सूचना लेते रहते हैं। इसके साथ ही वह आगे बढ़ते रहते हैं। इन ओवरलोडेड माफिया के लोगों से आरटीए व माइनिंग अधिकारी भी परेशान हो चुके हैं ।
ग्रुप सदस्यों की गाड़ी पकड़ने पर करते हैं टीम पर हमला
रेकी करने वाले ग्रुप एडमिन की लोकेशन के आधार पर ही वाहन चालक चलते हैं। इसके बाद भी अगर दूसरे रास्ते पर आरटीए टीम मिल जाती है और गाड़ी का चालान हो जाता है। ऐसे में वह ग्रुप एडमिन को ही वह जुर्माना राशि देनी पड़ती है। इसलिए कई बार रेकी करने वाले ग्रुप एडमिन व उनकी टीम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाथापाई कर चुकी है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आरटीए कार्यालय के सचिव व उसके चालक रामपाल पर रावलधी चौक पर माफिया के लोगों ने हमला कर घायल कर दिया था।
क्रेशर जोन के रास्तों पर शुरू किए चालान काटने
अब आरटीए टीम ने ज्यादातर चालान क्रेशर जाेन के रास्तों पर खड़े होकर काटने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में आरटीए टीम ने 5 महीने में वाहनों का चालान करते हुए करीब 3 करोड़ जुर्माना वसूल चुकी है।
दो ग्रुप पिछले महीने ही बने
पिछले एक साल से थोड़ा बहुत कम हुआ, लेकिन खत्म नहीं हाे पाया था। अब एक बार फिर से ये लोग सक्रिय हो गए है। महाकाल वाट्सअप ग्रुप 7 जून को तथा हरियाणा लाइव 13 जून को बनाया गया है। जबकि सोनीपत करंट लोकेशन वाट्सअप ग्रुप 11 जुलाई और राणा ग्रुप ट्रांसपोर्ट वाट्सअप ग्रुप 4 जुलाई को बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30UVKr8