Skip to main content

बेटी होने पर 9 माह की निशा को मारा, नहीं बताई 3 बच्चों की कब्र, जींद के गांव डिडवाड़ा की वारदात

8 साल पहले मारी गई 9 माह की निशा की जान केवल इसलिए गई कि वह लड़की थी। अगर लड़का होती वह आज 9 वर्ष की होती। यह खुलासा आरोपी जुम्मादीन ने पुलिस के सामने किया है। बाकी चारों बच्चों की हत्या साली के प्यार में पड़ने के बात की गई है। दूसरी ओर दो बेटियों से पहले मारे तीन बच्चों को दफनाने की जगह की निशानदेही करवाने के लिए आरोपी जुम्मादीन उर्फ जुम्मा को लेकर पुलिस गांव के कब्रिस्तान में पहुंची। परंतु आरोपी दो घंटे तक पुलिस को यहां-वहां घुमाता रहा लेकिन यह नहीं बता सका कि तीनों बच्चों को कहां दफनाया था। मंगलवार को पुलिस फिर से आरोपी को कब्रिस्तान लेकर जाएगी।

वहीं अब बच्चों की हत्या के पीछे तांत्रिक वाला एंगल कमजोर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है लेकिन साली वाले एंगल पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। एएसपी अजीत शेखावत का भी कहना है कि फिलहाल हत्या का कोई दूसरा मकसद दिखाई नहीं दे रहा है इसलिए बार-बार साली व आरोपी जुम्मा से पूछताछ की जा रही है।

15 जुलाई को दो बेटियों की हत्या कबूलने के बाद आरोपी पिता जुम्मादीन उर्फ जुम्मा ने पुलिस के सामने खुलासा किया था कि इन दोनों बेटियों से पहले भी उसने अपने ही तीन बच्चों की हत्या की थी। इस खुलासा के बाद पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी को बच्चों को दफनाने की जगह की निशानदेही करवाने गांव में लेकर गई थी। यहां आरोपी ने 15 जुलाई को मारी गई दोनों बच्चियों की कब्र तो बता दी लेकिन पहले मारे गए तीन बच्चों बच्चों की कब्र नहीं बता पाया।

कब्र की सही जानकारी ना मिलने के कारण हत्या के आरोपी जुम्मादीन के भाइयों गुलाब, आसिन व रोशन को मौके पर बुलाया गया लेकिन उन्होंने भी सही स्थान बताने में असमर्थता जाहिर की। फिलहाल पुलिस ने तय किया है कि आरोपी को दोबारा कब्रिस्तान में ले जाकर कब्रों की पहचान करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट रामपाल शर्मा, एसएचओ थाना सदर सफीदों धर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।

पुलिस ने आरोपी जुम्मा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने पुलिस की मांग पर आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया था जो मंगलवार को समाप्त हो रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि अगर मंगलवार तक हत्या का मकसद साफ नहीं होता है तो आरोपी को दोबारा रिमांड पर लिया जा सकता है।

सफीदों के एएसपी अजीत शेखावत ने बताया कि आरोपी ने बताया है कि उसने अपनी बेटी 9 माह की निशा की हत्या इसलिए कि थी उसको दो-दो बेटियां हो गई थीं। मंगलवार को दोबारा फिर से कब्रों की पहचान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

साली वाले एंगल पर आगे बढ़ रही है जांच
पुलिस ने क्राइम सीन करवाया रीक्रिएट- कब्रिस्तान के बाद पुलिस आरोपी को नहर के किनारे उस जगह पर लेकर गई जहां पर दोनों बच्चियों को नहर में फेंका गया था। यहां पुलिस ने पूछा कि आरोपी ने कैसे बच्चियों को नहर तक लेकर आया और कैसे फेंका। इस सीन रिक्रिएशन के दौरान जो बातें सामने आई वे हत्यारोपी जुम्मादीन द्वारा बताई गई बातों से हूबहू मेल खा रही थी। जुम्मादीन ने पुलिस को बताया था कि वह मोटरसाइकिल की टंकी पर तकिया रखकर उस पर छोटी लड़की

ग्रामीणों को तांत्रिक की तो पुलिस को साली की कहानी- आरोपी जुम्मादीन ने पुलिस और ग्रामीणों के सामने हत्या की अलग-अलग कहानी सुनाई थी। पंचायत के समक्ष पेश होने पर जुम्मादीन ने कहा कि उसने अपने बच्चों की हत्या तांत्रिक के कहने पर ही है। परंतु पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने साली के साथ अपने रिश्तों की कहानी बताई थी। हालांकि पुलिस ने दोनों एंगलों पर जांच की लेकिन पुलिस फिलहाल साली वाले एंगल पर ही अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जुम्मादीन फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OYgwAD

Popular posts from this blog

पड़ोसी राज्यों से पहले वीआईपी ट्रीटमेंट फिर शुरू; विधायकों की गाड़ियों पर लगेगी झंडी

लाल बत्ती हटने के बाद वीआईपी कल्चर से बाहर हुए विधायकों की गाड़ी की अब दूर से पहचान हो सकेगी। जल्द मंत्रियों की तरह अब इन गाड़ियों पर भी झंडी लगेगी। अभी गाड़ी में कौन बैठा है, इसकी जानकारी विधायक की ओर से न दिए जाने तक न तो किसी कर्मचारी-अधिकारी को होती है और न ही आम आदमी को। इसलिए अब एमएलए लिखी झंडी गाड़ी पर लगेगी तो माननीयों को कुछ वीआईपी ट्रीटमेंट शुरुआत में ही मिलने लग जाएगा। इन झंडियों का डिजाइन तैयार हो चुका है। इसे स्पीकर ने मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र से पहले विधायकों की गाड़ियों पर ये झंडियां लग जाएंगी। विधायकों को हालांकि अभी विधानसभा से एमएलए लिखा स्टीकर जारी किया है, जो गाड़ियों के शीशे पर लगा है। पुलिस कर्मचारी हो या अन्य कोई, इस पर जल्दी नजर नहीं जाती। इसलिए कई उन्हें पार्किंग से लेकर रास्ते तक में रोक लिया जाता है। इससे कई बार विधायकों व पुलिस की बहस होने की खबरें भी आती रहती हैं। विधायकों ने पहचान के लिए झंडी की मांग थी। इसके अलावा गाड़ी की मांग भी की जाती रही है, जिसके लिए सरकार इनकार कर चुकी है। पुलिस अधिकारियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों आगे...