Skip to main content

युवक की मौत के बाद कोरोना टेस्ट कर परिजनों को निगेटिव रिपोर्ट दे शव सौंपा, संस्कार से पहले पता चला रिपोर्ट पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। टीबी पेशेंट की मौत के बाद कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि परिजनों को निगेटिव थमा दी गई। रिपोर्ट लेकर और शव लेकर परिजन घर पर पहुंच गए। संस्कार की तैयारी में लगे थे, लेकिन तभी सिविल अस्पताल से फोन आया कि शव नहीं खोलना।

मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस पर आनन-फानन में पुलिस को साथ लेकर टीम मृतक के घर जवाहर नगर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हालांकि इस दौरान परिवार के लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस मौजूद होने से एंबुलेंस से शव वापस सिविल अस्पताल ले जाया गया।

वहां से बाद में शाम के समय प्रशासन ने अपने स्तर पर मृतक के शव का संस्कार कराया। इस दौरान परिवार के लोगों को भी सूचना दी गई थी कि अगर वे दूर से संस्कार होते देखना चाहते हैं तो आ सकते हैं। उधर, मृतक दिव्यांग राजेंद्र कुमार के भाई चेत सिंह ने कहा कि यह लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया है क्योंकि उन्हें कोरोना की रिपोर्ट के साथ-साथ प्रमाणपत्र दे दिया गया कि इनकी मौत कोरोना से नहीं हुई। जिसने भी यह लापरवाही की है उस पर एक्शन होना चाहिए। वहीं उनका कहना है कि अगर परिवार में से कोई और संक्रमित मिला है तो उसका जिम्मेदार भी स्वास्थ्य विभाग होगा।

वहीं इसकी सूचना परिवार ने भाजपा नेता कर्मवीर सेठी को दी। उन्होंने भी इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताते हुए जांच की मांग की है। उधर, बुधवार रात आठ और वीरवार शाम चार बजे तक 15 नए केस आए थे। इसमें जेल में बंद देसी कट्टे के आरोप में पकड़ा गया आरोपी युवक से लेकर सेना के दो जवान, कालिंदी कॉलोनी में करियाना की दुकान चलाने वाला संक्रमित मिला है। इस तरह से हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अब तक पांच की कोरोना से मौत हो चुकी है। एक ने सुसाइड कर लिया था।

टीबी पेशेंट था, फेफड़ों में पानी भरता थाः टेकचंद
चेत सिंह ने बताया कि उसके 38 वर्षीय भाई को टीबी थी और वह दिव्यांग था। उनकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही थी। इलाज सिविल अस्पताल से चल रहा था। लेकिन अब फेफड़ों में पानी भरने से उसे पीजीआई रेफर कर दिया था। वहां से वे वापस लेकर आ गए थे। यहां पर प्राइवेट अस्पताल में ट्यूब से उनके फेफड़ों से पानी निकलवाया था। 15 दिन पहले ही उनका ऑपरेशन कराया था। उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उसे सिविल अस्पताल में लेकर आए थे।

28 जुलाई को मौत हो गई थी। तब शव उन्हें नहीं दिया गया था। कहा गया था कि कोरोना टेस्ट के बाद शव दिया जाएगा। वीरवार को 12 बजे रिपोर्ट आई। वे खुद रिपोर्ट लेने गए थे। उन्हें निगेटिव रिपोर्ट दी गई। जैसे ही शव लेकर घर पर पहुंचे और संस्कार करने लगे तो अस्पताल से फोन आया कि शव को खोलना मत, रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम शव लेकर चली गई थी।

गलती से रिपोर्ट गलत दी गई| सिविल सर्जन डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि मृतक की गलती से रिपोर्ट निगेटिव दी गई है। जैसे ही एंबुलेंस में परिवार के लोग शव लेकर गए थे, तभी उनकी टीम शव लेने पहुंच गई थी। परिजनों ने शव को खोला भी नहीं था। यह गलती एक ही नाम के दो लोगों के सैंपल एक साथ जाने से हुई है।

शहर में ये लोग मिले संक्रमित 60 साल की महिला नवां शहर की रहने वाली है। वहीं 40 साल का व्यक्ति जोड़िया का रहने वाला है। जोकि पहले आए संक्रमित के संपर्क में आया है। 20 साल का युवक मॉडल टाउन निवासी है। इसी तरह 26 और 45 साल की महिला पुराना हमीदा की रहने वाली है। 33 साल का व्यक्ति न्यू हमीदा का रहने वाला है। इसी तरह दो युवक यूपी के रहने वाले हैं। वे गांव सबनपुर में मजदूरी के लिए आए थे।

इसी तरह 30 जुलाई को 60 साल की महिला तेलीपुरा की, 60 साल की महिला उर्जनी, 60 साल का व्यक्ति गांव दामला, 30 साल का युवक हिमाचलप्रदेश निवासी, 27 साल की महिला गांव दड़वा की, कालिंदी कॉलोनी से 37 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। सिविल सर्जन डॉक्टर विजय दहिया ने बताया कि वीरवार को एक कोरोना संक्रमित ठीक हो गया। उसका मुलाना में इलाज चल रहा था। उसे छुट्टी दे दी गई। अब यमुनानगर में 131 एक्टिव केस हैं।

आर्मी के दो जवानों समेत नौ संक्रमित मिले
साढौरा| वीरवार को दो सैनिकों समेत 9 लोग साढौरा एरिया में कोरोना संक्रमित पाए गए। 6 कस्बे के हैं और तीन ग्रामीण एरिया से हैं। कस्बे के जो छह लोग संक्रमित मिले हैं वे 27 जुलाई को मोहल्ला रामदासिया में संक्रमित पाए गए दंपती के संपर्क में आए थे। इन सभी का सीएचसी में सैंपल लिया गया था। इसमें पहले संक्रमित मिले व्यक्ति का पिता और माता, के साथ-साथ 58 साल की मासी, 23 साल की पुत्रवधु संक्रमित मिली है। इनके पड़ोस में ही रहने वाला 49 साल का व्यक्ति, 31 साल युवक भी संक्रमित पाया गया है।

गांव कनीपला का 30 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। वह कालाअंब में एक फैक्टरी में नौकरी करता है। वहीं गांव अंटारी का रहने वाला 29 वर्षीय सैनिक भी संक्रमित मिला है। वह वडोदरा में पोस्टेड है। 27 जुलाई को अवकाश पर घर आने के बाद उसने अपनी इच्छा से सीएचसी में सैंपलिंग करवाई थी। वहीं गांव भोगपुर वासी 30 साल सैनिक इन दिनों अरुणाचल में पोस्टेड है। 27 जुलाई को वहां से घर आने पर उसने अपनी इच्छा से ईएसआई में टेस्ट करवाया था। उसकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

देसी कट्टे के साथ युवक को पकड़ने वाले छछरौली थाने के 9 कर्मियों के सैंपल लिए
छछरौली | देसी कट्टे रखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हिमाचलप्रदेश के युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस पर थाना छछरौली के सभी पुलिस कर्मियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए। हालांकि उसे जेल में अलग से क्वारेंटाइन किया हुआ था। जिस दिन वह युवक जेल गया था उस दिन दो युवक और जेल गए थे। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। खारवन सरकारी अस्पताल के चिकित्सक सन्नी शर्मा और विजय ने बताया कि छछरौली थाना के 9 पुलिस कर्मियों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यमुनानगर | कोरोना से मौत के बाद संस्कार करती प्रशासन की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XcnSoy

Popular posts from this blog

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल...

2 दिन से एमएसपी पर पीआर धान की नहीं हुई खरीद, सरकारी रिकॉर्ड में 17500 क्विंटल मंडियों में अटका

सरकार और राइस मिलर्स की लड़ाई में किसान पिस रहा है। पीआर धान की सरकारी खरीद कागजों में रविवार से शुरू हो चुकी है लेकिन पूरे जिले में किसी भी मंडी में एक दाने की खरीद अब तक नहीं हुई। मार्केट कमेटी के रिकॉर्ड अनुसार ही 17500 क्विंटल पीआर धान मंडियों में पहुंच चुका है। हालांकि धान इससे कहीं ज्यादा मात्रा में मंडियों में पड़ा है। सोमवार सुबह नई अनाज मंडी में एमएसपी पर धान की खरीद शुरू न होने पर किसानों ने मार्केट कमेटी कार्यालय के बाहर धरना शुरू किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें एमएसपी पर खरीद का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम से दो टूक कहा कि वे पहले ही दुखी हैं और अब उन्हें और परेशान नहीं किया जाए। एक दिन का अल्टीमेटम देते हुए किसान बलजीत किच्छाना, गुरनाम सिंह डोहर, फूल सिंह नरड़, संजय ग्योंग, होशियार गिल व राममेहर गिल प्यौदा, तेजिंद्र सिंह अरनौली ने कहा कि अगर सोमवार सायं तक एम एसपी पर खरीद शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से किसान कार्यालय के बाहर धरना देंगे और आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों को एक-एक क्विंटल धान लाने के मैसेज पर एसडीएम बोले-गलती सुधारी ज...