
अंतरराष्ट्रीय पहलवान बबीता फौगाट व अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को खेल उपलब्धियों पर सरकार ने खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर बनाया है। बबीता को पहले भी खेल कोटे से हुड्डा सरकार ने हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर लगाया था।
पिछले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ दी और भाजपा के टिकट पर चरखी दादरी से मैदान में उतरी थीं। लेकिन वे हार गईं। अब बबीता व कविता को ग्रेड-ए की नौकरी दी गई है। इनकी नियुक्ति के आदेश खेल विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री योगेंद्र चौधरी ने जारी किए हैं। ये दोनों खिलाड़ी व्यावयासिक खेल नहीं खेल पाएंगी। प्रदेश व देश के लिए खेल सकेंगी। बबीता व कविता ने नौकरी को लेकर हाईकोर्ट में केस किया था। अधिकारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्ति दी गई है।
इन्होंने हाईकोर्ट में भी केस जीता, पर नौकरी नहीं मिली
वर्ल्ड कप, एशियन गेम, एशियन चैंपियनशिप, सेफ गेम के गोल्ड मेडलिस्ट हिसार के गांव चमारखेड़ा निवासी सुरेश कुमार 2006 से नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे कहते हैं कि पता नहीं उन्हें कब न्याय मिलेगा। वे हाईकोर्ट तक गए थे। इसी 1 जुलाई को हाईकोर्ट ने 4 सप्ताह में नियुक्ति के आदेश सरकार को दिए। 28 जुलाई को यह समय भी पूरा हो गया। लेकिन नौकरी नहीं मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gdVyJS