आरओबी निर्माण के कारण फ्रेंड्स कॉलोनी से रोजाना गुजर रहे 40 हजार वाहन, लोगों ने दी खरकड़ी रोड पर जाम लगाने की चेतावनी

फ्रेंड्स कॉलोनी के निवासियों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिन में भारी वाहनों का रूट कॉलोनी की बजाय अन्य रास्ते से नहीं किया गया तो वे 31 जुलाई को महिला व बच्चों के साथ खरकड़ी रोड को जाम कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
मंगलवार को फ्रेंड्स कॉलोनी निवासियों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए नप के पूर्व चेयरमैन विजय पंचगांवा ने कहा कि तोशाम बाइपास पर ओवर ब्रिज निर्माण के चलते रेलवे फाटक बंद होने से हांसी रोड व तोशाम बाइपास रोड से आने-जाने वाले वाहनों को खरकड़ी रोड से फ्रेंड्स कॉलोनी के रास्ते से निकाला जा रहा हैं। हर रोज लगभग 40 हजार वाहन कॉलोनी के रास्ते से गुजरते हैं। इनमें से 30 हजार भारी वाहन होते हैं।
इससे कॉलोनी में सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है और सीवर मेन होल के ढक्कन टूट गए हैं। दिनभर भारी वाहनों के गुजरने से धुल उड़ रही हैं, इससे कॉलोनी निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। एक सप्ताह पहले कॉलोनी निवासियों ने डीसी व एसडीएम से मिलकर वाहनों का रूट डायवर्ट करने की मांग की थी। इस पर अधिकारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन प्रशासन समस्या के समाधान का प्रयास नहीं किया।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो दिन में रूट को किसी मार्ग से डायवर्ट नहीं किया गया तो दो दिन बाद कॉलोनी निवासी सड़क मार्ग को जाम कर देंगे और वाहनों को कॉलोनी के रास्ते नहीं गुजरने देंगे। कॉलोनी निवासी मंगलवार को एसडीएम महेश कुमार से मिले और समाधान की मांग की। एसडीएम महेश कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिन में समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/333bFWR