
गांव रिवाड़ी खेड़ा में शिक्षा विभाग के एक क्लर्क के घर में सेंध लगाकर चोर लगभग आठ लाख कीमत के आभूषण व नकदी चोरी कर फरार हो गए। क्लर्क ने मकान निर्माण के लिए घर पर पैसे रखे थे। डॉग स्क्वैड, एफएसएल व साइबर सैल की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और चोरों का पता लगाने का प्रयास किया। अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है।
रिवाड़ी खेड़ा निवासी राजकुमार शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर नौकरी करता है। रात को कमरे का ताला बंद कर परिवार के सभी सदस्य घर के आंगन में सो गए। सुबह लगभग पांच बजे परिवार के सदस्यों की नींद खुली और कमरे का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो कमरे में सामान बिखरा हुए थे और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। कमरे की पीछे की दीवार में सेंध लगी हुई थी। 14 इंची दीवार में पुस्तक रखने के लिए बनी एक छोटी अलमारी में डेढ़ फुट चौड़ा व लंबा छेद बना हुआ था।
जहां से चोर आए और चाेरी की वारदात को अंजाम देकर दीवार में बनाए गए छेद से निकल गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नया मकान बनाने वाला था : मकान मालिक राजकुमार ने बताया कि वह प्लाट में नया मकान बनाने वाला था। उसकी बहन कुछ दिन पहले उधार दी हुई रकम वापस दे गई थी, जबकि कुछ राशि उसने अपने मासिक वेतन से बचाकर जोड़ी थी। चोर उसकी पत्नी के सभी आभूषण भी चोरी कर ले गए। इससे उसे लगभग 8 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। राजकुमार ने बताया कि मकान के पीछे जोहड़ है। चोरों ने रात को अंधेरे का लाभ उठाकर मकान के पीछे की दीवार में सेंध लगा सीधे कमरे में प्रवेश किया और चोरी की।
उंगलियों के लिए निशान
गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे एफएसएल व साइबर सेल टीम मौके पर पहुंची और चोरों की उंगलियों के निशान लिए। इसके अलावा डॉग स्क्वैड टीम भी मौके पर पहुंची और चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया गया लेकिन अभी तक चोरों का सुराग नहीं मिल पाया था।
मकान से ये समान हुआ चोरी
चोर मकान से 3 लाख 32 हजार रुपये, दो ताेले सोने से बनी एक चेन, तीन तोले सोने से बना एक हार, एक तोला की झुमकी, पांच ग्राम सोने से बने टोपस, दो ताेले सोने से बनी चार अंगूठी, चांदी की एक तागड़ी व चांदी की पाजेब चोरी कर ले गए। इसके अलावा कपड़ों से भरे तीन सूटकेस भी चोर अपने साथ ले गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Gehvj