
शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन जिला सचिवालय में 42वें दिन भी जारी रहा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ से संदीप शर्मा, सुरेंद्र श्योकंद, टीपू सांवरिया व जयप्रकाश मोर अनशन पर बैठे। धरने के अध्यक्षता सुरेश द्रविड़ एवं मंच संचालन बलबीर सिंह पहलवान ने किया।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा ठीक से पैरवी नहीं करने के कारण आज 1983 पीटीआई सड़कों पर है, लेकिन अब भी सरकार कर्मचारियों के दु:ख को समझने को तैयार नहीं लेकिन कर्मचारियों की मांग है कि जब तक सरकार बिना शर्त बहाल नहीं कर देती तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
समर्थन करने के लिए विभिन्न संगठनों व गांवों से नाथूराम, जसविंदर चहल, बलवान छौत, ओमपाल भाल, सतबीर गोयत, महेंद्र सिंह, होशियार गिल किसान नेता, नरेश बनवाला, राजेश सिंहमार, शमशेर डीपी, बलजीत मलिक, भूप सिंह, रमेश चहल व विक्रम ढुल मौजूद रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32ZWv4K