Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

झांझ कलां में पेयजल किल्लत, पानी का बूस्टर बंद, महिलाओं ने जताया रोष

झांझ कलां गांव में छह माह से पीने का पानी उपलब्ध नहीं होने से गांव की महिलाएं परेशान हैं। बुधवार को दादा खेड़ा वाले तालाब पर पहुंच कर जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ खाली मटके उठाकर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने जन स्वास्थ्य को चेतावनी देते हुए कहा अगर विभाग ने उनको पानी की समस्या से निजात नहीं दिलवाई तो जल्द ही जींद नरवाना मार्ग को जाम करने पर मजबूर होगीं। महिलाओं ने बताया कि जलघर से पानी की सप्लाई तीन दिन में एक दिन मिलती है उसमें भी उनको बहुत कम मात्रा में पानी मिल पाता है। उन्होंने कहा कि उनके बुडायन माेहल्ला की तरफ पानी का बूस्टर लगा हुआ है जो लगभग छह सात माह से बंद पड़ा हुआ है। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई दिनेश कुमार का कहना है कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। उनके दो दिन में वहां एक ट्यूबवेल लगवाया जाएगा उसके ग्रामीणों को पानी की समस्या नही रहेगी। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जींद. झांझ कलां गांव में पेयजल किल्लत होने से रोष जताती महिलाएं। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sk3orw

जींद में 12500 क्विंटल तो जुलाना में खरीदा गया 2140 क्विंटल गेहंू, दिन भर जिले की मंडियों में चला उठान कार्य

बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक जिले की अनाज मंडियों में उठान कार्य हुआ। जींद अनाज मंडी में दिनभर में विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे गए गेहूं में से 48 हजार बैग का उठान हुआ और इसे गोदामों तक पहुंचाया गया। मंडी में अब भी 1 लाख 72 हजार बैग का उठान होना बाकी है। इसी तरह से जिले की अन्य अनाज मंडियों में भी दिनभर उठान का कार्य जारी रहा। गुरुवार से सभी अनाज मंडियों में पहले की तरह खरीद कार्य जारी रहेगी। वहीं बुधवार को ही जिले की अनाज मंडियों में उन किसानों की फसल भी खरीदी गई जो 20 व 21 अप्रैल को मैसेज मिलने के बाद भी फसल बेचने से वंचित रह गए थे। ऐसे किसानों की जींद अनाज मंडी में बुधवार को 12 हजार 500 क्विंटल गेहूं खरीदी गई। जबकि जुलाना अनाज मंडी में 2140 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। अनाज मंडी जींद के मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार जांगड़ा ने बताया कि मंडी में गुरुवार से गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चलेगा। जिन किसानों को मैसेज भेजे गए हैं वे अपनी फसल लेकर मंडी में आएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जींद. अनाज मंडी में चल रहा उठान का कार

वार्ड नंबर 4 के भगवान परशुराम नगर में कच्ची गली होने से परेशानी

वार्ड नंबर 4 के भगवान परशुराम नगर में सुविधाओं का अभाव है। यहां पर सीवर लाइन तो बिछा दी गई है लेकिन गली पक्की न होने से यहां रहने वालों को परेशानी हो रही है। काॅलोनी के लोगों ने कच्ची गली को पक्का करने की मांग की है ताकि वार्ड में शामिल होने और वैध काॅलोनी का फायदा मिले सके। वेदप्रकाश, रामबिलास, मुकेश, पूजा और कमलेश ने कहा कि कई सालों से उनकी काॅलोनी में गली को पक्का नहीं किया गया है। यहां पीने के पानी की पाइप लाइन, सीवर लाइन तो बिछाई गई है लेकिन गली कच्ची है। बारिश के दिनों में तो गली में फिसलन होने के चलते आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है। घरों से पानी गली में आने से कीचड़ हो जाता है। गली न होने के चलते पानी की निकासी भी नहीं हो पा रही है। इसको लेकर बार-बार वो मांग कर चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अर्बन एरिया में वो शामिल है। अर्बन एरिया के जो टैक्स होते हैं वो अदा कर रहे हैं लेकिन अर्बन एरिया में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही हैं। लॉकडाउन-2 के बाद जब भी निर्माण कार्य प्रशासन शुरू करवाए तो उनकी काॅलोनी की गली को पक्का करवाया जाए ताकि उन्हें हो र

प्रभु ने ये जीवन अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि सभी जीवों की भलाई और परोपकार के लिए दिया है : सुखदेव महाराज

महान शक्ति संगठन कला धाम में विश्व कल्याण के चल रहे 72 दिवसीय महा अखंड जाप के 35वें दिन श्रद्धालुओं को ऑनलाइन जाप करवाया। कलाधारी बाल ऋषि सुखदेव महाराज ने कहा कि एक तरफ जहां सारा विश्व कोरोना महामारी की वजह से भय के माहौल में है। वहीं देश भर में श्रद्धालुओं और सभी देश वासियों को सर्व की सुख शांति और विश्व कल्याण के लिए जय निराधार जय कलाकार की पावन ध्वनि द्वारा ऑनलाइन महा अखंड जाप करवा कर और मानवता की भलाई का दिव्य संदेश देकर निहाल कर रहे हैं। बाल ऋषि सुखदेव महाराज ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। प्रभु भगवान ने ये जीवन अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि सभी जीवों की भलाई और परोपकार के लिए दिया है। इसलिए संकट की इस घड़ी में सब्र, संतोष और शांति बनाए रखें। जरूरतमंदों की तन, मन, धन से सेवा कर एवं सभी जीवों की भलाई के कार्य करके इस मनुष्य जीवन का लाभ उठाएं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जींद. जरूरतमंद को राशन वितरित करते हुए सुखदेव महाराज। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Weodpx

मानव सेवा सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग को दी स्क्रीनिंग मशीन

मानव सेवा सोसायटी नरवाना की ओर से कैलाश सिंगला पूर्व चेयरमैन नगर पालिका की अध्यक्षता में इंफ्रारेड स्क्रीनिंग मशीन फ्री जनसेवा में डॉ. देवेंद्र विंदलिश एसएमओ नरवाना व डॉ. जयसिंह डेंटल सर्जन सिविल अस्पताल नरवाना की उपस्थिति में भेंट की। वह सभी वार्डों में बॉडी टेंपरेचर स्क्रीनिंग का कार्य आरंभ किया गया। इसकी शुरुआत डॉक्टर विंदलिश द्वारा करोना वायरस के मूल लक्षणों के बारे में बताते हुए वह इसके रोकथाम के उपायों के बारे में मार्गदर्शन करते हुए इसकी कार्यक्रम की शुरुआत बाबा कुंडी नरवाना से की गई। डाॅ. देवेन्द्र बिंदलिश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नरवाना की मेडिकल वन टीम पूरे नरवाना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। जो लोगों को घर-घर जाकर दवाइयां व स्वास्थ्य चेकअप की सुविधाएं फ्री प्रदान कर रही है और साथ ही बताया कि मानव सेवा सोसायटी द्वारा शहर में की जा रही खाना सेवाएं, सैनिटाइजर सेवाएं, मास्क वितरण व अन्य गतिविधियां बहुत ही सराहनीय है। डॉ. जय सिंह ने बताया कि इस करोना बीमारी से बचने के लिए सभी व्यक्तियों को मुंह पर मास्क का उपयोग करना है। आपस में दूरी बनाकर रखनी है यही सबसे बड़ी करोना ना

लॉकडाउन में खुला था स्कूल, प्रशासन ने छापा मार स्कूल को सील किया, प्रिंसिपल गिरफ्तार

लॉकडाउन में सुभाष गेट क्षेत्र में स्थित एसबी मिशन स्कूल सरकार के आदेशों की अवहेलना कर बच्चों की कक्षा लगाता मिला। सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए प्रशासन की तरफ से ड्यूटी मजिस्ट्रेट अजमेर सिंह, शहर थाना प्रबंधक हरजिंद्र सिंह और शिक्षा विभाग के अधिकारी डीईओ रविंद्र चौधरी व डीईईओ रोहताश वर्मा ने स्कूल पर छापा मारा। अधिकारियों ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया। मौके पर प्राइमरी कक्षाओं के बच्चों की कक्षा लगी मिली, जिसमें 11 बच्चे मौके पर मिले। स्कूल स्टाफ भी मौके पर मौजूद था। डीसी निशांत कुमार यादव के निर्देशानुसार मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम ने बच्चों को उनके अभिभावकों के हवाले करते हुए तुरंत स्कूल को सील कर दिया। लॉकडाउन के तहत स्कूल बंद रखने के प्रशासनिक आदेशों की अवमानना करते हुए स्कूल खोलने और बच्चों की कक्षा लगाने के मामले में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर सिटी थाना में विभिन्न धाराओं सहित डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत स्कूल की मुख्य अध्यापिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। डीसी ने स्पष्ट किया कि जो स्कूल इस तरह से लॉकडाउन के आदेशों की अवमान

हाईवे से लेकर लोकल सड़कों पर आवाजाही बढ़ी, बहानेबाजों पर केस, 19 वाहन इंपाउंड

हाईवे से लेकर लोकल सड़कों पर बुधवार को वाहनों की आवाजाही अन्य दिनों के मुकाबले अधिक रही। यह भीड़ लोगों पर भारी पड़ सकती है। कोरोना से बचने के लिए घरों में रहना ही सुरक्षित है। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। फिर भी वाहन चालक शॉर्टकट रास्तों को अपनाकर लंबी दूरी तय करते हैं। यह स्वयं भी और दूसरों के लिए आफत बन सकते हैं। करनाल में कोरोना से संक्रमित केस ठीक होकर जा चुके हैं। 16 दिन से कोई केस नहीं आया। बुधवार को भी 2 एफआईआर करते हुए 19 व्हीकल को पुलिस ने इंपाउंड किया। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 4 लाख एक हजार रुपए का जुर्माना किया है। वहीं, बुधवार को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे, कुंजपुरा रोड, सेक्टर-12, सेक्टर-14, कैथल रोड, काछवा रोड, इंद्री रोड, मूनक रोड, रेलवे रोड, शिव काॅलोनी, रामनगर, कमेटी चौक एरिया में लोगों की भीड़ नजर आई। यहां पर पुलिस भी रही, लेकिन वाहन चालक पुलिस कार्रवाई से नहीं डरे और वह सीधे निकल गए। 20 अप्रैल के बाद शहर में आवाजाही बढ़ी है। प्रशासन की तरफ से धीरे-धीरे लोगों को राहत दी जा रही है, ताकि एकदम भीड़ ज्यादा न हो। पूरे लॉकडाउन में पुलिस की तरफ से 153 केस दर्ज कर 240

स्लिप के आधार पर गेहूं उठान न होने पर विवाद, आढ़ती पर हाथापाई के आरोप

निसिंग के टीसी राइस मिल में बने डीएफएससी के गेहूं भंडारण गोदाम में बुधवार सुबह 9 बजे स्लिप के आधार पर खरीद सेंटरों से गेहूं उठान को लेकर ठेकेदार, आढ़ती एसोसिएशन व प्राइवेट ट्रक चालकों के बीच दूसरे दिन बुधवार को भी हंगामा हुआ। इसी बीच व्यापार मंडल प्रधान बलबीर राणा व अन्य एसोसिएशन के आढ़तियों ने एक आढ़ती पर हाथापाई के आरोप भी लगाए। इसके बाद आपसी तौर पर समझौते के बाद हाथापाई मामले को तो सुलझा लिया गया, लेकिन माल उठान में प्राइवेट ट्रक ड्राइवरों व ठेकेदार के बीच करीब 2 बजे माल उठान को लेकर तालमेल नहीं बन पाया। इसके बाद ही स्लिप के आधार पर गेहूं उठान का कार्य शुरू हो पाया। इससे गोदाम के बाहर ट्रकों की लाइन लगी रही। विवाद की सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट रामकुमार भी मौके पर पहुंचे। लॉकडाउन के चलते कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा था। पुलिस कर्मचारी बार बार लोगों से सोशल डिस्टेंस में खड़े होने के लिए बोलते नजर आए। ट्रक चालकों में संजू औंगद, ओमपाल राणा, सतनाम, प्रदीप, सुनील गोंदर, दीपक, रामकुमार, दर्शन, बीरबल व दलबीर सहित अन्य का कहना है कि कुछ आढ़ती अपनी मनमर्जी

फौजी की वर्दी में नाका क्रॉस करते हुए पकड़ा गया चोर, पुलिस ने एक दिन के रिमांड पर लिया

सेक्टर-4 नाके पर चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ा गया नकली वर्दीधारी फौजी को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने वर्दी अंबाला कैंट स्टेशन से चोरी की थी। अब उसको पंजाब जाना है। सिटी थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में लगी है। सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरजिंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर-4 नाके पर इंचार्ज मुख्य सिपाही रोहताश व उनकी टीम को इस वर्दीधारी व्यक्ति पर शक होने पर पूछताछ की गई। आईडी मांगने पर वह अपनी व फौजी किसी की भी आईडी नहीं दिखा पाया। इसने आर्मी की वर्दी को अंबाला रेलवे स्टेशन से ट्रेन में से चोरी करने की बात कबूली है। आरोपी ने अपना नाम राकेश बताया है। पहले तो यह अपने आप को हिमाचल का रहने वाला बताता रहा, लेकिन इसके पते की जांच करने के बाद यह व्यक्ति थाना दूरी जिला संगरूर पंजाब का रहना पाया गया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से दो फुल यूनिफार्म किट, एक टोपी, दो विसल व विसल डोरी और एक एमयूनेशन बेल्ट पुलिस ने अपने कब्जे में ली है। इसको बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको एक दिन के रिमांड पर लिया है। Download Dainik Bhaskar App

शराब की भट‌्टी पकड़ी, चार गिरफ्तार, 215 किलो लाहन और 12 बोतल शराब बरामद

पुलिस ने गांव खिजराबाद के नजदीक जंगल में केमिकल से अवैध शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी है। जिसमें 215 किलो लाहन, 12 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों कुलवंत सिंह और अमरीक सिंह वासी खिजराबाद को काबू किया है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंधु ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव खिजराबाद के डेरे के पास कुछ लोग जंगल में कैमिकल से अवैध शराब बनाकर लॉकडाउन में महंगे रेटों पर बेचते हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी दिन में ही जंगल में भट्टी चला रहे थे। इस पर पुलिस ने एक टीम का गठन कर आरोपी कुलवंत सिंह और अमरीक सिंह वासी खिजराबाद को जंगल में मौके से शराब की भट्टी के साथ काबू किया। भारी मात्रा में ड्रम और अन्य सामान बरामद किया है। बंदराला में भी दो घरों में चल रही थी भट्ठियां गांव बंदराला से भी पुलिस ने दो घरों में चल रही शराब की भट्ठियां पकड़ी हैं। पुलिस ने आरोपी कुलवंत सिंह वासी कॉॅलोनी नजदीक पावर हाउस गांव बन्दराला को उसके घर से काबू किया है। आरोपी मकान के आंगन में ही गड्डा खोदकर उस पर ईंटों का चूल्हा बनाकर लकड़ी जलाकर लोहे के ड्रम से भट्टी चलाकर अवैध शराब निकाल रह

दिन में तेज धूप, शाम को छाए बादल, आज-कल फिर बारिश की संभावना

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद रात का तापमान घट गया, लेकिन दिन में तेज धूप से फिर से तापमान बढ़ गया है। मौसस विभाग के अनुसार 30 अप्रैल और 3 मई को फिर से बादल, बूंदाबांदी व कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। अगर बारिश आती है तो मई के शुरुआत में तीखी गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। गेहूं की फसल की कटाई चल रही है। इसलिए इन दिनों में बारिश की बिलकुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि सोमवार को हुई बारिश से हाथ से काटे गए गेहूं अभी तक थ्रेसिंग के लिए तैयार नहीं हो पाए हैं। गेहूं के बनाए गए बंडल अभी तक गीले पड़े हैं। किसान उनको सुखाने के लिए उलट-पलट रहे हैं। किसानों को फिर से बारिश होने का भय सता रहा है। आए दिन बीच-बीच में आसमान में बादल आने लगते हैं। बादलों की छाया से ही किसान चिंतित हो जाते हैं। इस बार धान की रोपाई के लिए जल्द तैयार हो सकेंगे खेत इस बार बारिश ने जमीन को गीला कर दिया है। इसलिए जिन किसानों को भूसा नहीं बनाना है वे अपने खेत को जुताई फसल का उठान होते ही कर सकते हैं। उन्हें खेत में ट्यूबवेल से सिंचाई करके पलेवा करने की जरूरत नहीं है। इस तरह से किसान शीघ्रता से खेतों को आने वाले धान के सीजन

झगड़े में युवक की मौत के मामले में 2 काबू

आपसी झगड़े के बाद गोंदर के सोनू (23) की इलाज के दौरान पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हाे गई थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामफल ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी गौरव व रणदीप को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये था मामला: पुलिस में दिए अपने बयान में मृतक के भाई विजय ने बताया कि मेरा भाई सोनू ट्रक ड्राइवर का काम करता था। 19 अप्रैल को गोंदर वासी रणदीप साेनू काे घर से बुलाकर करनाल लेकर गया था। उसके बाद सोनू वापस घर नहीं आया। अगले दिन सुबह 8 बजे गांव की नहर के पास सोनू घायल व बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला। जिसको तुरंत निसिंग सीएचसी लेकर गए। जहां से डाॅक्टरों ने उसे करनाल रेफर कर दिया। सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए करनाल से भी रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रविवार सुबह सोनू की रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। रणदीप व अन्य तीन लोग 20 अप्रैल को रंजिशन सोनू के साथ मारपीट कर गांव की नहर के पास छोड़कर भाग गए। आरोपियों के द्वारा पिटाई के कारण सोनू गंभीर रूप

घरौंडा में बिना अनुमति खोली दुकानों पर कार्रवाई, 7 की सील

नगरपालिका ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बिना अनुमति के शहर में खोली गई 7 दुकानों को नगरपालिका की टीम ने सील कर दिया। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, नगरपालिका प्रशासन ने केवल करियाना, सब्जी-फल विक्रेता, दूध-डेयरी, मेडिकल स्टोर्स व कृषि संबंधी कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। इनके अतिरिक्त दुकानें खोलने वालों की दुकानें सील की जाएंगी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है। लोगों को जरूरी वस्तुओं की सप्लाई में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार ने शहरी क्षेत्र में करियाना, दूध-डेयरी, सब्जी-फल विक्रेता, मेडिकल स्टोर व कृषि संबंधी कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। नियमों के मुताबिक, ये दुकानदार सुबह सात बजे से सुबह 11 बजे तक ही दुकानें खोल सकते हैं, लेकिन शासन व प्रशासन के आदेशों के बावजूद भी कुछ दुकानदार लगातार नियमों को तोड़ रहे हैं। ऐसे ही दुकानदारों के खिलाफ नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को एक्शन लिया है। नगरपालिका टीम ने शहर में खुली तंबाकू, शूज शॉप, बाइक शॉप, सरिये की दुकानें व अ

बैंक के बाहर लोग नहीं कर रहे साेशल डिस्टेंसिंग

कोरोना वायरस की महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा देशवासियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। निगदू कस्बे में इसकी पालना नहीं हाे रही है। मार्केट में हो या फिर बैंक के बाहर अधिकतर लोग नियमों का पालन करते हुए दिखाई नहीं देते। केवल पुलिस के राउंड लगाने पर ही नियमों का पालन करते हैं। कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हर रोज सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता आते हैं। बैंक के बाहर उपभोक्ता एक-दूसरे से चिपके हुए नजर आते हैं। जबकि पिछले एक महीने से सरकार से लेकर प्रशासन तक लोगों को आपस में दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही, लेकिन ग्रामीण हैं कि किसी भी नियम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इससे बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today निगदू. कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान पीएनबी के बाहर उपभोक्ताओं द्वारा नहीं किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cS7XkK

जन सहायक हेल्प मी एप से एलपीजी सिलेंडर, एंबुलेंस, डॉक्टर, गेहूं की ई-खरीद, वॉलंटियर सहित 12 तरह की मदद ले सकेंगे

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गगनदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के संकट के दौरान आम आदमी को घर बैठे ही सरकारी सेवाओं को प्रदान करने की सुविधा ऑनलाइन एप के माध्यम से प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इस एप का नाम जन सहायक हेल्प मी है और इसे एंड्रॉयर्ड फोन में आसानी से डाउनलॉड किया जा सकता है। संयुक्त आयुक्त बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में जन सहायक हेल्प मी एप की जानकारी देने से संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में जिले के अधिकारियों को इस एप की जानकारी मुहैया करवा दी गई है। इसके लिए उपायुक्त ने नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं, इनमें नगर निगम के लिए संयुक्त आयुक्त, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित बीडीपीओ और संबंधित शहरी क्षेत्रों के लिए नपा के सचिव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस एप पर 12 तरह की सेवाएं व सहायता आम लोगों को मिलेंगी, कोई भी नागरिक प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकता है। डाउनलॉड के बाद उसे फीड किए हुए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और उसे इससे पहले अपने फोन की लोकेशन ऑन करनी

46% लोग भीड़ वाली जगहों पर नहीं जाएंगे, 51% को हेल्थकेयर सुधरने की उम्मीद: रिपोर्ट

कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन की वजह से दुनिया में करीब 400 करोड़ लोग अपने घरों में कैद हैं। 31 लाख से ज्यादा मरीज और दो लाख से ज्यादा मौतेंहोने के बावजूद अभी तक कोरोना का कोई वैक्सीन या इलाज नहीं खोजा जा सका है। ऐसे में लॉकडाउन कब और कैसे खुलेगा, इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। इसी मामले परग्लोबल डेटा एजेंसी स्टेटिस्टा ने कोविड-19 बैरोमीटर जारी किया है। इसके जरिए यह जानने की कोशिश की गई है कि कोरोना संकट के बाद हमारी जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा, रोजमर्रा की जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आ सकते हैं। 49 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाएंगे। 51 फीसदी ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई है। बैरोमीटर अमेरिका को ध्यान में रखकर बनाया गया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैरोमीटर अमेरिका को ध्यान में रखकर बनाया गया है, लेकिन इसे वैश्विक स्तर यानी दुनिया परभी लागू किया जा सकता है। 10 में 4 लोगों को उम्मीद है कि कोरोना संकट के बाद वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ेगा। 50% लोगों ने कहा कि वे जब भी बाहर जाएंगे, तो बिना मास्क के नहीं जाएंगे। आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भा

अमेरिका के सबसे बड़े मॉल ऑपरेटर ने कहा- कल से 10 राज्यों में खुलेंगे 49 मॉल

(सपना माहेश्वरी और माइकल कोकरी) कोरोनावायरस महामारी ने अब तक सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख के पार हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा भी 60 हजार के करीब है। लेकिन, अमेरिका महामारी से जंग के बीच अपनी अर्थव्यवस्था को भी खोलने की कोशिश में लगा है। देश के सबसे बड़े मॉल ऑपरेटर सिमन प्रॉपर्टी ग्रुप ने कहा है कि वह शुक्रवार से करीब 10 राज्यों में अपने मॉल खोलने की शुरुआत कर रहा है। यह ग्रुप इन राज्यों में कुल 10 मॉल खोलेगा। गाइडलाइन भी तैयार सिमन प्रॉपर्टी ग्रुप ने मॉल खोलने को लेकर अपनीगाइडलाइन भी तैयार कर ली है। मॉल के सिक्युरिटी ऑफिसर्स और यहां काम करने वाले कर्मचारी ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन के बारे में नियमित तौर पर बताते रहेंगे। मॉल के अंदर खेलने वाले एरिया और पीने के पानी के नल फिलहाल बंद रहेंगे। वॉशरूम में हर एक सिंक के बाद दूसरे सिंक पर टेप लगा होगा। यानी अगर कोई एक सिंक चालू है तो उसके ठीक पास वाला सिंक बंद रहेगा। यूरिनल के साथ भी ऐसा ही किया जाएगा। ग्रुप ने अपनी इस योजना का डॉक्यूमेंट 27 अप्रैल को एक मेमो के जरिए अथॉरिटीज तक पह

डॉक्टर ने अपने समर्पण से कई कोरोना पीड़ितों को ठीक किया, दूसरों का दर्द देखा नहीं जाता था, आखिर में जान दे दी

(अली वाटकिंस, माइकल रोथफेल्ड) अमेरिका में कई काेरोना वायरस मरीजों का इलाज कर चुकी एक डॉक्टर ने जान दे दी। मरीजों का इलाज करते-करते वो खुद इनफेक्टेड हो गईं थीं। डॉक्टर लोर्ना एम ब्रीन की मौत दरअसल,डाॅक्टरों पर कोराेना के मानसिक असर को सामने ले आई है। डॉक्टर ब्रीन न्यूयॉर्क के प्रेस्बिटेरियन एलन अस्पताल में इमरजेंसी डिपार्टमेंट की मेडिकल डायरेक्टर थीं। 200 बेड के इस अस्पताल में 170 कोरोना पीड़ित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर लोर्नाकाे कोई मानसिक बीमारी नहीं थी डॉ ब्रीन के पिता डॉ फिलिप ने बताया कि लोर्ना ने कोरोना मरीजों के डरावने मंजर देखे। वो अपना काम पूरी लगन से कर रही थीं। कोरोना संक्रमण से ठीक होकर वह घर तो आ गईं, लेकिन कुछ दिनों बाद वापस अस्पताल जाने लगीं। फिर हमने उन्हें रोका और उसे चार्लोट्सविले ले आए। 49 साल की लोर्ना काे कोई मानसिक बीमारी नहीं थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि कुछ अजीब और अलग लग रहा है। वो निराश लग रहीं थीं। मुझे ऐसा लगा कि कुछ गलत हो रहा है। उन्होंनेमुझे बताया था कि मरीज अस्पताल के सामने एम्बुलेंस से उतारने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं। अस्पताल ने कहा- डॉ ल

रथयात्रा पर सस्पेंस, लॉकडाउन बढ़ा तो टूट सकती है 280 साल की परंपरा या बिना भक्तों के निकलेगी रथयात्रा

लगभग 280 साल में ये पहला मौका होगाजब कोरोना वायरस के चलते रथयात्रा रोकी जा सकती है। ये भी संभव है कि रथयात्रा इस बार बिना भक्तों के निकले।हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। 3 मई को लॉकडाउन के दूसरे फेज की समाप्ति के बाद ही आगे की स्थिति को देखकर इस पर निर्णय लिया जाएगा। 23 जून को रथ यात्रा निकलनी है। अक्षय तृतीया यानी 26 अप्रैल से इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। मंदिर के भीतर ही अक्षय तृतीया और चंदन यात्रा की परंपराओं के बीच रथ निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर के अधिकारियों और पुरोहितों ने गोवर्धन मठ के शंकराचार्य जगतगुरु श्री निश्चलानंद सरस्वती के साथ भी रथयात्रा को लेकर बैठक की है, लेकिन इसमें अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है। नेशनल लॉकडाउन के चलते पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से पुरी मंदिर बंद है। सारी परंपराएं और विधियां चुनिंदा पूजापंडों के जरिए कराई जा रही है। गोवर्धन मठ (जगन्नाथ पुरी) के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी निश्चलानंदजी सरस्वती ने मंदिर से जुड़े लोगों को सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए रथयात्रा के लिए निर्णय लेने की सलाह दी है। मठ का मत ही इसमें सबस

अमेरिका में 14 साल पहले दो वैज्ञानिकों ने पहली बार बुश सरकार के सामने सोशल डिस्टेंसिंग नीति बनाने का प्रस्ताव रखा था, पर अधिकारियों ने खिल्ली उड़ा दी थी

एरिक लिप्टन और जेनिफर स्टीनहाऊर. कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अब तक 60 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यदि 14 साल पहले कुछ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग कानून (फेडरल पॉलिसी) के प्रस्ताव को खारिज न किया जाता तो...इस मौत की त्रासदी को रोका जा सकता था। ऐसा (उपरोक्त बातें) अमेरिका के दो वरिष्ठ सरकारी चिकित्सक डॉ. रिर्चड हैशे और डॉ. कार्टर मेकर का कहना है। वर्तमान में डॉ. हैशे कैंसर विशेषज्ञ सलाहकार के तौर व्हाइट हाउस में, जबकि डॉ. मेकर वेटरन्स अफेर्यस विभाग में एक चिकित्सक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। दोनों ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार से अमेरिका में सोशल डिस्टेंसिंग नीति के जन्म और उसके खारिज होने की कहानी को साझा किया। पढ़िए डॉ. हैशे और डॉ. मेकर की जुबानी...सामाजिक दूरी के जन्म की अनकही कहानी... अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग नीति के प्रस्ताव की खिल्ली उड़ाई, कहा- घर में दुबकने से बेहतर है महामारी की दवा खोजी जाए डॉ. मेकर कहते हैं कि यह करीब 14 साल पहले की बात होगी। मैं और डॉ. हैशे वॉशिंगटन के उपनगरीय स्थित एक बर्गर शॉप में अपने कुछ सहयोगियों के सा

इंसानी कोशिका को पूरी तरह घेरकर उसमे घुस जाता है कोरोनावायरस, 20 लाख गुना बड़ा करके उतारी तस्वीरों से पता चला

अमेरिका और ब्राजील के दो संस्थानों ने कोविड-19 फैलाने वाले कोरोनावायरस SARS-COV-2 की स्पष्ट तस्वीरें उतारे में सफलता पाई हैं। इन तस्वीरों को इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप की मदद से उतारा गया है। इसके लिए माइक्रोस्कोप में वायरस के संक्रमण की स्थिति को 20 लाख गुना बड़ा करके देखा गया जिसमें पता चला कि किस तरह से यह वायरस इंसानी कोशिका को पूरी तरह घेर लेता है और उसके अंदर घुस जाता है। इसके बार वायरसउसके ही जीवन रस औरप्रोटीन के साथ जुड़कर कोशिका कोनष्ट होने पर मजबूर करदेता है। ये नईतस्वीरें अमेरिका के मैरीलैंड स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज (एनआईएआईडी) इंटीग्रेटेड रिसर्च फैसिलिटी (आईआरएफ) फोर्ट फोर्ट्रिक, नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट(एनआईएच) और ब्राजील के ओसवाल्डो क्रूजफाउंडेशन के वैज्ञानिकों ने अलग-अलग प्रयोगों के दौरान उतारी हैं। भारत में भी बीते महीनेनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के शोधकर्ताओं ने कोरोनावायरस की पहली तस्वीरें ली हैं। वैज्ञानिकों नेट्रांसमिशन इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप का उपयोग करते हुए, लेंस की मदद से ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे सैम्पल को बीस लाख गुना ब

हमारे देश में सवाल करना बदतमीजी मानी जाती है, सवाल वाली फिल्मों के खरीदार नहीं मिलते, ये बात खलती है: इरफान

अभिनेता इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रुखसती से पहले उनका आखिरी इंटरव्यू दैनिक भास्कर ने किया था। खराब तबीयत के चलते वह सीधे बात तो नहीं कर पा रहे थे, पर उन्होंने सवाल मंगवा कर उनके जवाब दिए थे। इसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के फलसफे, सह कलाकारों और अपनी आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम पर ज्यादा बात की थी। ये इंटरव्यू अमित कर्ण ने किया था। पढ़ें... Q. आज की तारीख में फिल्ममेकिंग के कौन से पहलू आप को इंस्पायर कर रहे हैं? हाल की किन फिल्मों ने आप को सरप्राइज किया है? और किन तकनीकों और स्टोरीटेलिंग के तरीकों से बॉलीवुड को लैस होते देखना चाहेंगे? आज के तारीख में नए चेहरों का आना और उनका छा जाना बहुत कमाल की बात है। अलग कहानियों का महत्वपूर्ण स्थान है। बिना फूहड़ हुए फिल्में एंटरटेनिंग बन रही हैं, यह बड़ी बात है। यह अहम हासिल है हमारे इंडस्ट्री के लिए। हॉलीवुड में एक बहुत खास बात है कि वहां फार्मूला फिल्में भी बनती हैं तो वे सवाल करती हैं। हमारे देश में सवाल करना आज भी बदतमीजी मानी जाती है। सवाल करने वाली डॉक्यूमेंट्री, फिल्में अगर बनाई भी जाएं तो उनके खरीदार नहीं है। यह कमी तो खलती है।