
चंदपुरा गांव में 80 वर्षीय महिला के अंतिम संस्कार को लेकर जहां ग्रामीणों ने पथराव किया, वहीं पुलिस को इन हालात पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जबकि प्रशासन ने जिले के सभी खंडों में अंत्येष्टि के लिए स्थान पहले से निर्धारित किए हुए थे।
हालांकि, मंगलवार को शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने जो पत्र जारी किया है उससे अब कोरोना मरीज के परिजन सिविल सर्जन को प्रार्थना कर चिन्हित किए स्थानों के अतिरिक्त अपनी मर्जी की श्मशान भूमि व कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार करा सकेंगे। जिसके बाद सिविल सर्जन तुरंत स्थानीय निकाय के नोडल अधिकारी को सूचित करेंगे। हालांकि, अस्थियां म्यूनिसिपैलिटी की नामिक टीम के द्वारा साइंटिफिक ढंग से ही एकत्र की जाएंगी। इस कार्य में जुड़े सभी लोगों को पर्याप्त पीपीई किट, फेस मास्क, ग्लब्स आदि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f2gjIv