
इंदिरा गांधी राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र -छात्राएं स्वयं मास्क तैयार कर वितरण व जागरूक कर रहे हैं। प्रवक्ता हिमांशु ने बताया कि एनएसएस प्रभारी प्रो. नेहा गर्ग व प्रो. राजेश के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं जहां स्वयं हाथों से मास्क तैयार कर रहे हैं वहीं अपने आसपास के लोगों को मास्क बनाने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं ताकि हर किसी के पास मास्क पहुंच सके। वे अपने तैयार किए मास्क आमजन को उपलब्ध करवाकर घरों में रहने, हाथों को बार बार धोने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। प्राचार्या डॉ. सुनील कुंडू ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनएसएस का मकसद ही जनसेवा है। महामारी के इस समय में हम सभी को मिलकर एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cVEAOe