
(नीरज अग्रवाल)डॉ. नवदीप यादव की 7 अप्रैल को एमएम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (कोविड19) की कोविड यूनिट में ड्यूटी लगी। 13 अप्रैल को उनकी शादी की पहली सालगिरह थी। सालगिरह की दिन भी वह ड्यूटी पर डटे रहे, हालांकि वाइफ के साथ वीडियो कॉल कर कुछ सुखद क्षण बिताए। एमडी मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट डॉ. नवदीप के मई में फाइनल पेपर होने हैं।
मूलरूप से नारनौल के डॉ. नवदीप बताते हैं कि 7 से 14 अप्रैल तक कोविड यूनिट में 4 कोरोना संक्रमित केस आए और 4 सस्पेक्टेड केस थे। उनकी पत्नी डॉ. प्रीति यादव रोहतक पीजीआई में नेत्र विभाग से पीजी कर रही हैं। 13 अप्रैल को शादी की पहली सालगिरह कुछ अलग अंदाज में मनाने की प्लानिंग थी। फिर तय किया कि वे कोविड यूनिट की ड्यूटी नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान दोनों ने वीडियो कॉल कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। डॉ. नवदीप कहते हैं कि डॉक्टरों के लिए ड्यूटी सबसे पहले आती है। उस दिन पत्नी प्रीति, प्रिंसिपल डॉ. एलएन गर्ग व डॉ. मोहित सिंगला ने काफी मोटिवेट किया।
परिवार व ससुराल वालों ने भी कहा-ड्यूटी जरूरी : वंदना
एमएम अस्पताल की कोविड यूनिट में शामिल स्टाफ नर्स वंदना ने तो अपनी ड्यूटी को महत्व देते हुए शादी की तारीख को ही आगे बढ़ा दिया। वंदना हमीरपुर की रहने वाली हैं। रोस्टर के हिसाब से 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक उनकी कोविड यूनिट में ड्यूटी थी और इस दौरान एमएम अस्पताल की कोविड यूनिट में 10 एक्टिव कोरोना संक्रमित उपचारा धीन थे। वंदना ने बताया कि 16 मई को शादी की तारीख रखी गई थी। लेकिन तभी एमएम अस्पताल में कोविड-19 यूनिट की स्थापना हो गई। कोविड यूनिट के लिए बनाए गये रोस्टर में उनका नाम भी शामिल था। वंदना ने ड्यूटी को अहमियत दी। इसके लिए उसके परिवार व ससुराल पक्ष ने भी उसे प्रेरित किया। वंदना बताती हैं कि वे खाली वक्त में अपने परिवार व होने वाले पति अंकुश के साथ फोन पर बात कर लेती हैं। अंकुश इंजीनियर हैं और गुजरात में पोस्टिंग है।
कोविड यूनिट से सभी 14 मरीज ठीक होकर निकले
कोरोना वायरस को लेकर एमएम अस्पताल में बनाए कोविड यूनिट का अभी तक सक्सेस रेट 100 प्रतिशत रहा है। एमएम अस्पताल के कोविड यूनिट के आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डॉ. मोहित सिंगला बताते हैं कि अभी तक सभी 14 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर निकले हैं। कोविड यूनिट में शामिल डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व सफाई कर्मियों ने पूरी निष्ठा से काम किया है। कोविड यूनिट के नोडल अधिकारी डॉ. एलएन गर्ग कहते हैं कि यूनिट मन से काम कर रही है, तभी नतीजे अच्छे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y9EiEL