ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता में दूसरी कक्षा की मान्या, सानवी, गुरकीरत, सुखदीप, कुशाग्र दीप रहे विजेता

मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ने कक्षा दूसरी से 9वीं तक विद्यार्थियाें के लिए कोरोना वायरस अवेयरनेस अाॅनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता कराई। इसमें करीब 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. आरआर सूरी ने बताया कि बच्चों ने कोरोना के लक्षण, इससे बचने के उपायों को अपनी ड्राइंग में प्रदर्शित किया। प्रतियाेगिता में कक्षा दूसरी से मान्या, सानवी, गुरकीरत, सुखदीप, कुशाग्र दीप, तीसरी से आराध्या, परमारथ, श्रेयांश अग्रवाल, चौथी से पावनी, दीदार सिंह, कंदर्प, नैतिक खुराना, 5वीं से जानवी, आसीस, वीरेंद्र सिंह, अनन्या, नंदिनी गुप्ता, छठी से अदिति, रितिका, ऋषभ, वंशिका राणा, 7वीं से रसिका, राघव, मिस्टी, कार्तिक, 8वीं से आर्यन, श्रुति, समरप्रीत, प्रणव, तमन्ना और कक्षा 9वीं से क्विंसी, अगममीत, प्रीति, अनुष्का, आस्था, निखिल और दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल खुलने पर इन विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aLa3Bm