प्रभु ने ये जीवन अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि सभी जीवों की भलाई और परोपकार के लिए दिया है : सुखदेव महाराज

महान शक्ति संगठन कला धाम में विश्व कल्याण के चल रहे 72 दिवसीय महा अखंड जाप के 35वें दिन श्रद्धालुओं को ऑनलाइन जाप करवाया। कलाधारी बाल ऋषि सुखदेव महाराज ने कहा कि एक तरफ जहां सारा विश्व कोरोना महामारी की वजह से भय के माहौल में है।
वहीं देश भर में श्रद्धालुओं और सभी देश वासियों को सर्व की सुख शांति और विश्व कल्याण के लिए जय निराधार जय कलाकार की पावन ध्वनि द्वारा ऑनलाइन महा अखंड जाप करवा कर और मानवता की भलाई का दिव्य संदेश देकर निहाल कर रहे हैं। बाल ऋषि सुखदेव महाराज ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है। प्रभु भगवान ने ये जीवन अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि सभी जीवों की भलाई और परोपकार के लिए दिया है। इसलिए संकट की इस घड़ी में सब्र, संतोष और शांति बनाए रखें। जरूरतमंदों की तन, मन, धन से सेवा कर एवं सभी जीवों की भलाई के कार्य करके इस मनुष्य जीवन का लाभ उठाएं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Weodpx