
जिले में विभिन्न एजेंसियों द्वारा मंडियों व खरीद केंद्रों में गेहूं की आवक जोरों पर है। जिला में अब तक विभिन्न एजेंसियों ने 126708 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। फूड सप्लाई ने 57534 मीट्रिक टन, हैफेड ने 46245 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 6605 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 16324 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसके साथ ही अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों से 24986 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इसके साथ-साथ जिला में अब तक 4638.82 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है, जिसमें कपास मंडी भट्टू कलां में 2803 मीट्रिक टन और भूना अनाज मंडी में 1835.82 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। इसके साथ-साथ 3783.85 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है, जिसमें भट्टू कलां की मंडी से 2161.79 मीट्रिक टन तथा भूना की मंडी से 1622.06 मीट्रिक टन सरसों की फसल का उठान हुआ है।
उपायुक्त ने अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की सुविधाओं के प्रबंध सुनिश्चित करवाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों व खरीद केंद्रों से फसल का उठान साथ-साथ करवाया जाए ताकि फसल रखने के लिए जगह की कमी का सामना न करना पड़े।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xV1LK4