
हाईवे से लेकर लोकल सड़कों पर बुधवार को वाहनों की आवाजाही अन्य दिनों के मुकाबले अधिक रही। यह भीड़ लोगों पर भारी पड़ सकती है। कोरोना से बचने के लिए घरों में रहना ही सुरक्षित है। पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। फिर भी वाहन चालक शॉर्टकट रास्तों को अपनाकर लंबी दूरी तय करते हैं। यह स्वयं भी और दूसरों के लिए आफत बन सकते हैं। करनाल में कोरोना से संक्रमित केस ठीक होकर जा चुके हैं। 16 दिन से कोई केस नहीं आया।
बुधवार को भी 2 एफआईआर करते हुए 19 व्हीकल को पुलिस ने इंपाउंड किया। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 4 लाख एक हजार रुपए का जुर्माना किया है। वहीं, बुधवार को दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे, कुंजपुरा रोड, सेक्टर-12, सेक्टर-14, कैथल रोड, काछवा रोड, इंद्री रोड, मूनक रोड, रेलवे रोड, शिव काॅलोनी, रामनगर, कमेटी चौक एरिया में लोगों की भीड़ नजर आई। यहां पर पुलिस भी रही, लेकिन वाहन चालक पुलिस कार्रवाई से नहीं डरे और वह सीधे निकल गए। 20 अप्रैल के बाद शहर में आवाजाही बढ़ी है। प्रशासन की तरफ से धीरे-धीरे लोगों को राहत दी जा रही है, ताकि एकदम भीड़ ज्यादा न हो। पूरे लॉकडाउन में पुलिस की तरफ से 153 केस दर्ज कर 240 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 1258 वाहन इंपाउंड किए हैं। अब तक 3247 वाहनों के चालान करके 2 करोड़ 67 लाख 18 हजार 700 रुपए का जुर्माना किया जा चुका है।
बहाने बना रहे एक से बढ़कर एक, लेकिन पुलिस नहीं मान रही
पुलिस की तरफ से की जा रही चेकिंग में वाहन चालक बहाने एक से बढ़कर एक बना रहे हैं, लेकिन पुलिस के सामने नहीं चलते। डीएसपी राजीव कुमार ने रामनगर एरिया में एक कार सवार को रुकवाया। कार में से चार युवक निकले, लेकिन सड़क पर आने का कोई कारण नहीं था। कार इंपाउंड करवा दी। इन युवकों को गिरफ्तार भी करना था, लेकिन इन्होंने कहा कि उनके घर 12 दिन की बेटी है। प्लीज जाने दें। ऐसे में पुलिस ने उनको छोड़ दिया। इसके अलावा एक बाइक सवार आया। बाइक पर आगे पीछे नंबर प्लेट तक नहीं थी। डीएसपी ने कारण पूछा तो बोला कि बच्चों ने बाइक की नंबर प्लेट तोड़ दी। इस पर बाइक को भी इंपाउंड करवा दिया। इस तरह पुलिस की सख्त कार्रवाई चल रही है। आप घरों में ही सुरक्षित रहें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aOAo1x