
लॉकडाउन में घूमते हुए संजय चाैक पर पुलिस काे धौंस दिखा रहे एक युवक की बाइक का पुलिस ने 24500 रुपए का चालान काटा है। उसके पास काेई कागजात नहीं था, इसलिए बाइक काे भी इम्पाउंड कर दिया। रविवार दाेपहर करीब 1 बजे एक युवक जाटल राेड की तरफ से आया। पुलिस ने नाका पर उसकाे राेका ताे उसने बाइक नहीं राेकी। करीब 20 फुट दूर खड़े एक जवान ने उसे राेक लिया। तब युवक चिल्लाते हुए घाैंस दिखाने लगा। जज से बात कराने की धमकी देने लगा। तब पुल के नीचे खड़े बाबरपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी विकास भी पहुंच गए और युवक से बाइक के कागजात मांगे। वह काेई कागजात पेश नहीं कर पाया। प्रभारी ने बताया कि बाइक का 24500 रुपए का चालान काटा है। बाइक काे इम्पाउंड कर दिया। इसके बाद युवक पैदल ही सनाैली राेड की तरफ चला गया।
इधर, सेक्टर 12 में रेस्टोरेंट खाेल हाेम डिलिवरी करने पर मालिक समेत 6 गिरफ्तार, अवैध शराब भी बरामद
लाॅकडाउन में सेक्टर 12 मार्केट स्थित डाइन एंड डिवाइन रेस्टोरेंट में खाना बनाकर हाेम डिलिवरी कर रहे मालिक समेत 6 लाेगाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रेस्टाेरेंट में 7 बाेतल अवैध शराब भी बरामद हुई है। आराेपियाें पर चांदनी बाग थाने में केस दर्ज किया है। सभी काे पुलिस बेल पर छाेड़ दिया। सेक्टर 11/12 चाैकी प्रभारी ऋषिपाल ने बताया कि डाइन एंड डिवाइ रेस्टाेरेंंट में ऑर्डर पर खाना बनाकर हाेम डिलिवरी कर रहे थे। जबकि लाॅकडाउन में रेस्टारेंट बंद हैं। रेस्टाेरेंट में दबिश दी ताे किचन में 6 लाेग खाना बनाते मिले। रेस्टोरेंट मालिक सनाैली राेड निवासी सैंकी सहगल पुत्र तुलसीदास, जैन माेहल्ला निवासी रूपसिंह, हलवाई शेखर, रोहित, नीरज और महेंद्र काे गिरफ्तार किया गया। किचन से 7 बाेतल अवैध शराब बरामद हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/355C3i0