सोशल डिस्टेंस रख जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहा श्री कृष्ण रोटी बैंक, रोजाना 2 हजार लोगों को खाना पहुंचा रहे

समाजसेवी संगठन श्री कृष्ण रोटी बैंक द्वारा पिछले एक महीने से जरूरतमंदों को दोनों समय भोजन प्रदान किया जा रहा है। इतना ही नहीं संगठन के सदस्य जहां शहर के विभिन्न उपनगरों में जरूरतमंदों को उनके घरों में भोजन पहुंचा रहे हैं वहीं अनेक प्रवासी लोग खाना लेने बिश्नोई धर्मशाला में भी पहुंच जाते हैं। जहां पर श्री कृष्ण रोटी बैंक के सदस्य भोजन वितरण में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हैं ताकि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। संस्था के प्रधान कमल जैन व प्रबंधक मुरली गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा रोजाना करीब दो हजार लोगों को भोजन प्रदान किया जाता है। जिनमें से करीब पांच सौ लोग धर्मशाला में स्वयं आकर भोजन लेकर जाते हैं। ऐसे में उन्हें सोशल डिस्टेंस में रखते हुए भोजन दिया जाता है। इसके अलावा लेजर थर्मामीटर से स्केनिंग तथा सेनिटाइज भी किया जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35cV7e0